25 June 2022 Current affairs in Hindi | 25 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "25 June 2022 Current affairs in Hindi | 25 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

25 June 2022 Current affairs in Hindi

25 June 2022 Current affairs in Hindi,25 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,25 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना और किसके द्वारा वर्तमान और सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मियों के मर्चेंट नेवी में स्थानांतरण की सुविधा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
b) नौवहन महानिदेशालय 
c) केंद्रीय अंतर्देशीय जल परिवहन निगम लिमिटेड
d) लघु बंदरगाह सर्वेक्षण संगठन
Ans :- नौवहन महानिदेशालय

Explanation:-
  • भारतीय नौसेना और शिपिंग के महानिदेशालय द्वारा मर्चेंट नेवी में वर्तमान और सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मियों को मर्चेंट नेवी में स्थानांतरित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, डीजी शिपिंग ने अंतर्राष्ट्रीय एसटीसीडब्ल्यू (नाविकों के लिए प्रशिक्षण, प्रमाणन और निगरानी के मानक) परंपरा के अनुपालन में आईएन कर्मियों को प्रमाणित करने की कल्पना की है।
  • समझौता ज्ञापन समुद्री क्षेत्र, विशेष रूप से नीली अर्थव्यवस्था और योग्य और प्रशिक्षित मानव संसाधनों पर भारत सरकार के फोकस के अनुरूप है।
  • नौवहन महानिदेशालय की स्थापना बॉम्बे में सितंबर 1949 की गई।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के नामांकन के लिए अभियान ‘17वां शाला प्रवेशोत्सव‘ शुरू किया है?
a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश 
c) गुजरात
d) तमिलनाडु
Ans :- गुजरात

Explanation:-
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 23 जून 2022 को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के नामांकन के लिए 17वें ‘शाला प्रवेशोत्सव‘ की शुरुआत की।
  • यह तीन दिवसीय नामांकन अभियान है जो बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका के मेमादपुर प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ है।
  • तीन दिवसीय अभियान में राज्य के अधिकारी राज्य के विभिन्न स्कूलों का दौरा करेंगे और कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन करेंगे। 

Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति की सहायता के लिए सलाहकार समिति का अध्यक्ष किसे नामित किया गया है?
a) गुरस्लमरान बराड़
b) मनोज गुप्ता
c) अक्षय रोहतगी
d) रंजीत बजाज
Ans :- रंजीत बजाज

Explanation:-
  • रंजीत बजाज को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति की सहायता के लिए सलाहकार समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। 
  • रंजीत बजाज के पास 2020 में राउंडग्लास को बेचे जाने से पहले आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब का स्वामित्व था, सलाहकार समिति और अखंडता मामलों के अध्यक्ष होंगे।


Q. निम्नलिखित में से G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा?
a) जम्मू और कश्मीर
b) इंडोनेशिया
c) रोम 
d) मेक्सिको
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Explanation:-
  • जम्‍मू-कश्‍मीर में वर्ष 2023 में विश्‍व की प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों के समूह जी-20 की बैठक होगी। 
  • जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने इस बैठक की तैयारी के लिए पांच सदस्‍यों की उच्‍च-स्‍तरीय समिति गठित की है।
  • वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सितम्‍बर 2021 में जी-20 के लिए भारत के शेरपा नियुक्‍त किए गए थे। 
  • भारत पहली दिसम्‍बर 2022 से जी-20 समूह का अध्‍यक्ष बनेगा और वर्ष 2023 में जी-20 नेताओं की पहली शिखर बैठक का आयोजन करेगा। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्ष 2014 से जी-20 शिखर बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करते रहे हैं। 

Q. हाल ही में फ्रेंच गयाना के कौरौ से प्रक्षेपित भारत के संचार उपग्रह का क्या नाम है?
a) जीसैट-24
b) जीसैट-23
c) जीसैट-22
d) जीसैट-21
Ans :- जीसैट-24

Explanation:-
  • जीसैट-24 भारत का संचार उपग्रह है। इसे इसरो ने न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए बनाया है।
  • इसे फ्रांस की कंपनी एरियनस्पेस ने लॉन्च किया। 
  • अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है।
  • न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने समूची उपग्रह क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।
  • न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की एक कंपनी है।


Q. हाल ही में किस बैंक ने खाता खोलने के लिए ’वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया’ शुरू की हैं?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
c) कर्नाटक बैंक 
d) यूको बैंक
Ans :- कर्नाटक बैंक 

Explanation:-
  • कर्नाटक बैंक ने ‘वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (वी-सीआईपी)’ के माध्यम से ऑनलाइन बचत बैंक खाता खोलने की सुविधा शुरू की है। 
  • एंड-टू-एंड पेपरलेस डिजिटल प्रक्रिया बैंक के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के द्वारा स्वचालित रूप से खाता खोलने का फॉर्म भरा जाता है, पैन/आधार नंबर को तुरंत मान्य करता है और वीडियो कॉल के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करता है। 
  • कर्नाटक बैंक के सीईओ- महाबलेश्वर एम. एस
  • कर्नाटक बैंक की स्थापना –18 फरवरी 1924

Q. हाल ही में भारत का कौन से सशस्त्र बल ने एरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम का आयोजन किया है?
a) भारतीय थल सेना
b) भारतीय वायु सेना
c) भारतीय जल सेना
d) उपयुक्त सभी
Ans :- भारतीय वायु सेना

Explanation:-
  • भारतीय वायु सेना 24 जून 2022 को वायु सेना सभागार, नई दिल्ली में कैपस्टोन सेमिनार के साथ प्रथम युद्ध और एरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • सेमिनार कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर एंड सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। 
  • इस सेमिनार का उद्देश्य युद्ध और एरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम के अधिगम उद्देश्यों को प्रदर्शित करना है।



Q. हाल ही में किस देश में भारतीय ड्रोन स्टार्ट–अप कंपनी गरुड़ एरोस्पेस ने अपना पहला एरोस्पेस प्लांट स्थापित करने की घोषणा की?
a) थाईलैंड 
b) ईरान
c) मलेशिया
d) सऊदी अरब
Ans :- मलेशिया

Explanation:-
  • चेन्नई स्थित ड्रोन स्टार्ट – अप गरुड़ एरोस्पेस ने मलेशिया में अपना पहला एरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए मलेशियाई ड्रोन सॉल्यूशन कंपनी, HiiLSE ड्रोन के साथ साझेदारी की है।
  • इसे 115 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।
  • गरुड़ एरोस्पेस एक ड्रोन–एज–ए–सर्विस स्टार्ट–अप है।
  • यह 30 विभिन्न प्रकार के ड्रोन का डिजाइन और निर्माण करता है। 


Q. हाल ही में विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे के माल ढुलाई और रसद बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
a) 235 मिलियन डॉलर
b) 255 मिलियन डॉलर
c) 265 मिलियन डॉलर
d) 245 मिलियन डॉलर
Ans :- 245 मिलियन डॉलर

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे के माल ढुलाई और रसद बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 245 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
  • रेल लॉजिस्टिक्स परियोजना भारत को सड़क से रेल की ओर अधिक यातायात स्थानांतरित करने में मदद करेगी, जिससे परिवहन अधिक कुशल होगा।
  • विश्व बैंक के ऋण की परिपक्वता अवधि 22 वर्ष है, जिसमें सात वर्ष की छूट अवधि भी शामिल है। 

Q. हाल ही में नेशनल लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 में किस कंपनी को ”बेस्ट रेल फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर” का पुरस्कार दिया गया है?
a) DP वर्ल्ड 
b) अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
c) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड

Explanation:-
  • भारत सरकार ने नई दिल्ली में अपने पहले राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार की मेजबानी की।
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 12 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए।
  • बेस्ट रेल फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर - अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
  • बेस्ट पोर्ट सर्विस प्रोवाइडर - DP वर्ल्ड
  • इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड - सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 25 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....