24 June 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "24 June 2022 One Liner Current affairs | 24 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

24 June 2022 One Liner Current affairs

24 June 2022 One Liner Current affairs,24 जून  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,24 June 2022 current affairs,24 June 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में कौन सा राज्य एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना को लागू करने वाला 36वां राज्य बन गया है?
Ans :- असम

Q. हाल ही में किस कंपनी ने अपने पेटेंट स्वदेशी सोलर कुक टॉप "सूर्य नूतन" का अनावरण किया है?
Ans :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 'सिंगल-यूज प्लास्टिक' पर कब से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा?
Ans :- 1 जुलाई 2022 से

Q. हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं?
Ans :- लिसा स्टालेकर
Q. हाल ही में किसके द्वारा आधार हाउसिंग फाइनेंस में व्यवसाय प्रक्रिया परिवर्तन को चलाने के लिए समझौता किया गया है?
Ans :- TCS

Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की 26वीं बैठक किस देश में आयोजित की जा रही है?
Ans :- रवांडा


Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया हैं? 
Ans :- 23 जून

Q. प्रति वर्ष 23 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
Q. हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- नरेंद्र मोदी

Q. हाल ही में किसके द्वारा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी गई है? 
Ans :- विश्व बैंक

24 June 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which state has become the 36th state to implement the One Nation, One Ration Card scheme?
Ans :- Assam

Q. Recently which company has unveiled its patented indigenous solar cook top "Surya Nutan"?
Ans :- Indian Oil Corporation Limited


Q. Recently, when will the 'single-use plastic' be completely banned by the central government?
Ans :- From 1st July 2022

Q. Recently who has become the first woman president of Federation of International Cricketers Association (FICA)?
Ans :- Lisa Sthalekar

Q. Recently who has tied up with Aadhaar Housing Finance to drive business process change?
Ans :- TCS

Q. In which country is the 26th meeting of Commonwealth Heads of Government being held recently?
Ans :- Rwanda

Q. When has the United Nations Public Service Day been celebrated recently?
Ans :- 23 June


Q. Which day is celebrated every year on 23rd June?
Ans :- International Olympic Day, United Nations Public Service Day, International Widow Day

Q. Who has recently inaugurated the new campus of the Ministry of Commerce and Industry 'Vanyaj Bhawan'?
Ans :- Narendra Modi

Q. Recently a project has been approved by whom to take rain-fed farming to new heights in the hilly areas of Uttarakhand?
Ans :- World Bank

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 24 June की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 June 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....