इस पोस्ट में "25 June 2022 One Liner Current affairs | 25 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
25 June 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना और किसके द्वारा वर्तमान और सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मियों के मर्चेंट नेवी में स्थानांतरण की सुविधा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- नौवहन महानिदेशालय
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के नामांकन के लिए अभियान ‘17वां शाला प्रवेशोत्सव‘ शुरू किया है?
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति की सहायता के लिए सलाहकार समिति का अध्यक्ष किसे नामित किया गया है?
Ans :- रंजीत बजाज
Q. निम्नलिखित में से G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा?
Ans :- जम्मू और कश्मीर
Q. हाल ही में फ्रेंच गयाना के कौरौ से प्रक्षेपित भारत के संचार उपग्रह का क्या नाम है?
Ans :- जीसैट-24
Q. हाल ही में किस बैंक ने खाता खोलने के लिए ’वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया’ शुरू की हैं?
Ans :- कर्नाटक बैंक
Q. हाल ही में भारत का कौन से सशस्त्र बल ने एरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम का आयोजन किया है?
Ans :- भारतीय वायु सेना
Q. हाल ही में किस देश में भारतीय ड्रोन स्टार्ट–अप कंपनी गरुड़ एरोस्पेस ने अपना पहला एरोस्पेस प्लांट स्थापित करने की घोषणा की?
Ans :- मलेशिया
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे के माल ढुलाई और रसद बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
Ans :- 245 मिलियन डॉलर
Q. हाल ही में नेशनल लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 में किस कंपनी को ”बेस्ट रेल फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर” का पुरस्कार दिया गया है?
Ans :- अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
25 June 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently the Indian Navy and by whom has the agreement signed to facilitate the transfer of current and retired Indian Navy personnel to the Merchant Navy?
Ans :- Directorate General of Shipping
Q. Recently which state government has started the campaign '17th Shala Praveshotsav' for the enrollment of students in the primary schools of the state?
Ans :- Gujarat
Q. Who has been named as the chairman of the advisory committee to assist the Committee of Administrators appointed by the Supreme Court recently?
Ans :- Ranjit Bajaj
Q. Where in the following will the G-20 summit 2023 meeting be held?
Ans :- Jammu and Kashmir
Q. What is the name of India's communication satellite recently launched from Kourou in French Guiana?
Ans :- GSAT-24
Q. Recently which bank has launched 'Video-based Customer Identification Process' for account opening?
Ans :- Karnataka Bank
Q. Which armed force of India has organized the Aerospace Strategy Program recently?
Ans :- Indian Air Force
Q. Recently in which country Indian drone start-up company Garuda Aerospace announced to set up its first aerospace plant?
Ans :- Malaysia
Q. Recently the World Bank has approved how many million dollar loan for modernization of freight and logistics infrastructure of Indian Railways?
Ans :- 245 million dollars
Q. Recently which company has been awarded the “Best Rail Freight Service Provider” award in the National Logistics Excellence Awards 2022?
Ans :- Adani Logistics Limited
आप डेली करंट अफेयर्स 25 June की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।