28 June 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "28 June 2022 One Liner Current affairs | 28 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 June 2022 One Liner Current affairs

28 June 2022 One Liner Current affairs,28 जून  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,28 June 2022 current affairs,28 June 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड 2021 से किसे सम्‍मानित किया गया है?
Ans :- विजय अमृतराज

Q. हाल ही में किस संगठन ने अपनी पहली ओपन-टू-ऑल हैकाथॉन श्रृंखला की मेजबानी करने जा रहा है?
Ans :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

Q. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला के गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को मान्यता देने वाले 50 साल पुराने फैसले को चेंज कर दिया है?
Ans :- अमेरिका

Q. हाल ही में किस राज्य में ‘यूट्रिकुलरिया फुरसेलटा‘ नामक दुर्लभ मांसाहारी पौधे की खोज की गई है?
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में भारत में नई कार आकलन कार्यक्रम (NCAP) शुरू करने के लिए सामान्य वैधानिक नियम अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी किसने दी?
Ans :- नितिन गडकरी

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ को मंजूरी दी हैं?
Ans :- राजस्थान


Q. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- श्याम सरन 

Q. हाल ही में एशियन ट्रैक चैंपियनशिप में रोनाल्डो सिंह ने सीनियर डिवीजन में कौन सा पदक जीता है?
Ans :- रजत
Q. हाल ही में भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा और किसने तीरंदाजी विश्व कप के कम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हैं?
Ans :- ज्योति सुरेखा

Q. हाल ही में किस टीम ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है?
Ans :- मध्य प्रदेश

28 June 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been honored with the Golden Achievement Award 2021?
Ans :- Vijay Amritraj

Q. Which organization is going to host its first open-to-all hackathon series recently?
Ans :- National Health Authority


Q. Recently, the Supreme Court of which country has changed the 50-year-old decision recognizing a woman's constitutional right to abortion?
Ans :- America

Q. Recently in which state a rare carnivorous plant named 'Utricularia furcellata' has been discovered?
Ans :- Uttarakhand

Q. Recently who approved the draft General Statutory Rules Notification to introduce New Car Assessment Program (NCAP) in India?
Ans :- Nitin Gadkari

Q. Recently which state government has approved 'Chief Minister Bal Gopal Yojana'?
Ans :- Rajasthan

Q. Recently who has been appointed as the new President of India International Center?
Ans :- Shyam Saran


Q. Which medal has Ronaldo Singh won in the Senior Division in the recent Asian Track Championships?
Ans :- Silver

Q. Recently, Indian archer Abhishek Verma and who has won the gold medal in the compound mixed team event of Archery World Cup?
Ans :- Jyoti Surekha

Q. Which team has won its first Ranji Trophy title recently?
Ans :- Madhya Pradesh

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 June की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 June 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....