29 June 2022 Current affairs in Hindi | 29 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "29 June 2022 Current affairs in Hindi | 29 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

29 June 2022 Current affairs in Hindi

29 June 2022 Current affairs in Hindi,29 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,29 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में क्रिर्गिजिस्‍तान में आयोजित अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती प्रतियोगिता में दीपक पुनिया ने कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण
b) रजत
c) कांस्य 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कांस्य 

Explanation:-
  • दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्‍तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीता है। 
  • दीपक पुनिया ने 86 किलोग्राम फ्री स्‍टाइल श्रेणी में मस्‍कत सेतीबा‍ल्‍डी को हराया। 
  • दीपक पुनिया 2019 विश्‍व चैम्पिनशिप में रजत पदक विजेता रहे थे। 
  • अंडर-23 प्रतियोगिता के शुरुआती दो राउंड में पुनिया को उज्‍बेकिस्‍तान के अजीज बेक फैजुल्‍लाएव और क्रिर्गिजिस्‍तान के नार्टिलेक कैरिप बाएव से हार का सामना करना पड़ा। 
  • अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती में भारत ने दस स्‍वर्ण पदक सहित 25 पदक जीते हैं।

Q. हाल ही में 'इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी' नामक शीर्षक से रिपोर्ट किसने जारी की है?
a) नीति आयोग
b) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
c) राष्ट्रीय श्रम संस्थान
d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Ans :- नीति आयोग

Explanation:-
  • नीति आयोग ने 'इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। 
  • नीति आयोग की उपाध्‍यक्ष सुमन बेरी, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और विशेष सचिव डॉ. के. राजेश्वर राव ने संयुक्‍त रूप से इसे जारी किया।
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव राजेश अग्रवाल और राष्ट्रीय श्रम संस्थान के महानिदेशक वी. वी. गिरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Q. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने किस बैंक के साथ सह-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
a) धनलक्ष्मी बैंक
b) नैनीताल बैंक 
c) कोटक बैंक
d) यश बैंक
Ans :- नैनीताल बैंक 

Explanation:-
  • नैनीताल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सह-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
  • नैनीताल बैंक की स्थापना भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने सन् 1922 में की थी और सन् 1973 से बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन के अधीन है। 
  • यह कार्ड, जिसे नैनीताल बैंक के शताब्दी वर्ष में पेश किया जा रहा है, का उद्देश्य किराने का सामान और डिपार्टमेंट स्टोर सहित रोजमर्रा की खर्च श्रेणियों के लिए उपयोगकर्ताओं को रिवार्ड प्रदान करना है।


Q. हाल ही में वस्‍तु एवं सेवा कर परिषद् की 47वीं बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
a) नई दिल्ली
b) श्रीनगर 
c) चंड़ीगढ़
d) हरियाणा
Ans :- चंड़ीगढ़

Explanation:-
  • वस्‍तु एवं सेवा कर परिषद् की 47वीं बैठक चंड़ीगढ़ में शुरू। 
  • वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी।
  • जीएसटी परिषद् की बैठक में वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी तथा राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्री भाग लेंगे। इसमें केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Q. हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? 
a) सुबाश्री अनंतकृष्णन
b) प्रज्ञा सहाय सक्सेना
c) अनुजा सारंगी
d) नितिन गुप्ता
Ans :- नितिन गुप्ता

Explanation:-
  • नितिन गुप्ता को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह आयकर संवर्ग के 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं।
  • वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य (जांच) के रूप में कार्यरत हैं। वह सितंबर 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सदस्य और 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह 30 अप्रैल को जेबी महापात्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद से अतिरिक्त क्षमता में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाल रहीं  थीं ।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में फिलहाल पांच सदस्य हैं। अन्य तीन सदस्य अनुजा सारंगी, प्रज्ञा सहाय सक्सेना और सुबाश्री अनंतकृष्णन हैं। 


Q. हाल ही में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक का निधन हो गया। उनका क्या नाम है?
a) वी. कृष्णमूर्ति
b) आर रवींद्रन 
c) गोपी चंद नारंग
d) रविकांत दिलीप
Ans :- वी. कृष्णमूर्ति

Explanation:-
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मारुति उद्योग (अब मारुति सुजुकी) जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी. कृष्णमूर्ति का निधन हो गया। 
  • उन्होंने भारत सरकार के उद्योग सचिव, योजना आयोग के सदस्य और कई अन्य प्रधान मंत्री समितियों के रूप में कार्य किया। 
  • उनकी सेवाओं के लिए उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Q. हाल ही में 'केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित नही किया गया हैं?  
a) एस. एम. कृष्णा
b) अक्षय कुमार 
c) एन. आर. नारायण मूर्ति 
d) प्रकाश पादुकोण
Ans :- अक्षय कुमार 

Explanation:-
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, इंफोसिस के संस्थापक एवं आईटी उद्योग के दिग्गज एन आर नारायण मूर्ति और महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को पहले केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक समारोह के दौरान विजेताओं को यह पुरस्कार प्रदान किया। 
  • बेंगलुरु शहर के वास्तुकार केम्पेगौड़ा के सम्मान में कर्नाटक सरकार ने इस पुरस्कार की शुरुआत की है।
  • नारायण मूर्ति की ओर से उनकी पत्नी सुधा मूर्ति और प्रकाश पादुकोण की ओर से बैडमिंटन कोच यू विमल कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। 
  • पुरस्कार के तहत विजेताओं को पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी।

Q. हाल ही में किस कंपनी ने भारत के लिए पहला AI एडॉप्शन इंडेक्स विकसित किया है?
a) BHEL
b) GAIL
c) NASSCOM
d) SAIL
Ans :- NASSCOM

Explanation:-
  • National Association of Software and Services Companies (NASSCOM) ने भारत के लिए पहला AI एडॉप्शन इंडेक्स विकसित किया है।
  • सूचकांक को समग्र दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए भारत की AI परिपक्वता का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसे माइक्रोसॉफ्ट, अर्नस्ट एंड यंग और कैपजेमिनी के सहयोग से बनाया गया है। 
  • National Association of Software and Services Companies भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापारिक संघ है। इसकी स्थापना 1988 में हुई थी।


Q. हाल ही में किस कंपनी ने बेलारूस की रक्षा पहल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
b) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Ans :- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Explanation:-
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने रक्षा पहल (DI), बेलारूस और रक्षा पहल एयरो प्राइवेट लिमिटेड, भारत (DI बेलारूस की सहायक कंपनी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के लिए एयरबोर्न डिफेंस सूट (ADS) की आपूर्ति के लिए इस पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • हेलीकॉप्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ADS का उपयोग किया जाता है। 

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के अर्नहेम स्पेस सेंटर से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने सफलतापूर्वक एक रॉकेट लॉन्च किया है?
a) जाक्सा
b) ESA
c) इसरो
d) NASA
Ans :- NASA

Explanation:-
  • राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) ने ऑस्ट्रेलिया के अर्नहेम स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक एक रॉकेट लॉन्च किया।
  • यह संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर नासा का पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण था ।
  • यह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पहला व्यावसायिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण भी था ।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 29 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....