इस पोस्ट में "08 June 2022 Current affairs in Hindi | 08 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
08 June 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा बिहार के किस शहर में खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है?
a) बीरगंज
b) रक्सौल
c) सीतामढ़ी
d) दरभंगा
Ans :- रक्सौल
Explanation:-
- बिहार के रक्सौल में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
- भारत-नेपाल के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत इस प्रयोगशाला की स्थापना नेपाल से रक्सौल में आयातित खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच में लगने वाले समय को कम करने के लिए की गई थी।
- खाद्य प्रयोगशाला के उद्घाटन समारोह में नेपाल सरकार के कृषि और पशुधन विकास मंत्री महेंद्र राय यादव भी मौजूद थे।
Q. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलूरू कौन से स्थान पर रहा हैं?
a) 42वां
b) 65वां
c) 68वां
d) 87वां
Ans :- 42वां
Explanation:-
- टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी की गई थी।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलूरूदेश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना रहा। यह 42वें स्थान पर है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू(42वां)
- जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (65वां)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (68वां)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (87वां)
Q. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (NTRI) का उद्घाटन कहां किया है?
a) जयपुर
b) रायपुर
c) इंदौर
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली
Explanation:-
- गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून 2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (NTRI) का उद्घाटन किया।
- जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के अंतर्गत यह आयोजन किया है।
- राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (NTRI)प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, संगठनों के साथ-साथ शैक्षणिक निकायों और संसाधन केंद्रों के साथ सहयोग और नेटवर्क स्थापित करेगा।
Q. हाल ही में ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया हैं?
a) रविन्द्र जडेजा
b) रोहित शर्मा
c) विराट कोहली
d) महेन्द्र सिंह धोनी
Ans :- महेन्द्र सिंह धोनी
Explanation:-
- पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस में शेयर धारक और ब्रांड एंबेसडर बने।
- गरुड़ एयरोस्पेस चेन्नई स्थित स्टार्टअप है। इसकी ड्रोन निर्माण सुविधाओं का उद्घाटन फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
- गरुड़ एयरोस्पेस कम लागत वाले ड्रोन समाधान विकसित कर रहा है। यह एक 'ड्रोन-एज-ए-सॉफ्टवेयर' एग्रीगेटर है।
Q. हाल ही में बहुराष्ट्रीय शांति सेना अभ्यास किस देश में शुरू हुआ हैं?
a) मंगोलिया
b) जर्काता
c) दक्षिणसुडान
d) म्यांमार
Ans :- मंगोलिया
Explanation:-
- बहुराष्ट्रीय शांति सेना अभ्यास मंगोलिया में शुरू हुआ।
- इस अभ्यास में भारत समेत 16 देशों की सैनिक टुकड़ियां भाग ले रही हैं।
- मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने इस अभ्यांस का उद्घाटन किया।
- भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्कॉउट की एक टुकडी कर रही है।
- 14 दिन के इस अभ्यास का उद्देश्य सैनिक संबंधों को आगे बढ़ाना, शांति अभियानों में सहयोग देना और प्रतिभागी देशों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है।
- यह सैन्या अभ्यास सहभागी देशों के बीच रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ाएगा।
Q. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर पद से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं?
a) पश्चिम बंगाल
b) ओडिशा
c) पंजाब
d) राजस्थान
Ans :- पश्चिम बंगाल
Explanation:-
- पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर पद से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
- कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
Q. हाल ही में पहली राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022 की घोषणा किसने की हैं?
a) रामनाथ कोविंद
b) मनसुख मांडविया
c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया
Explanation:-
- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में पहली बार राष्ट्रीय वायु खेल नीति-2022 की घोषणा की।
- इस नीति का उद्देश्य वर्ष-2030 तक भारत को वायु खेल वाले प्रमुख देशों में शामिल करना है।
- इस नीति के माध्यम से एरोबेटिक्स, बैलूनिंग, ग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, पावर्ड एयरक्राफ्ट और रोटरक्राफ्ट सहित 11 हवाई खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
Q. हाल ही में 'लीडर इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट' कार्यक्रम की शुरुआत किसने की हैं?
a) अमित शाह
b) हरदीप सिंह पुरी
c) राहुल तिवारी
d) पीयूष गोयल
Ans :- हरदीप सिंह पुरी
Explanation:-
- राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान तथा विश्व संसाधन संस्थान भारत ने संयुक्त रूप से 'लीडर इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट' कार्यक्रम शुरू किया।
- इसका मुख्य उद्देश्य शहरी पेशेवरों के बीच जलवायु कार्रवाई पहल का नेतृत्व करने की क्षमता का निर्माण करना है।
- प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान मैसूर ने इस 'फेस टू फेस लर्निंग' कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान तथा विश्व संसाधन संस्थान भारत के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट की शुरूआत किसने की हैं?
a) रामनाथ कोविंद
b) राजनाथ सिंह
c) एम. वेंकैया नायडू
d) नरेंद्र मोदी
Ans :- नरेंद्र मोदी
Explanation:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट की शुरुआत की हैं।
- पिछले साल ग्लासगो में पार्टियों COP-26 के 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री द्वारा LiFE का विचार पेश किया गया था।
Q. हाल ही में किसने भारत का पहला बैंकिंग मेटावर्स Kiyaverse लॉन्च किया?
a) Kiya.dcb
b) Kiya.Ai
c) Kiya.sbi
d) Kiya.hdfc
Ans :- Kiya.Ai
Explanation:-
- Kiya.ai, एक डिजिटल समाधान प्रदाता, जो विश्व स्तर पर वित्तीय संस्थानों और सरकारों की सेवा कर रहा है, ने भारत के पहले बैंकिंग मेटावर्स "Kiyaverse" के लॉन्च किया।
- पहले चरण में, Kiyaverse बैंकों को सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों के लिए अपने स्वयं के मेटावर्स का विस्तार करने की अनुमति देगा, जिसमें रिलेशनशिप मैनेजर और पीर अवतार और रोबो-सलाहकार शामिल होंगे।
आप डेली करंट अफेयर्स 8 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 8 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....
Tags:
Current Affairs