इस पोस्ट में "12 May 2022 One Liner Current affairs | 12 मई 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
12 May 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर्स पुरस्कार से सम्मानित किया हैं?
Ans :- असम
Q. हाल ही में प्रकाश सिंह द्वारा लिखित "द स्ट्रगल फॉर पुलिस रिफॉर्म्स इन इंडिया: रूलर पुलिस टू पीपल्स पुलिस" नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
Ans :- एम. वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- अल्केश कुमार शर्मा
Q. हाल ही में ब्राजील के काक्सियास डो सुल में आयोजित 24वें मूक बधिर ओलंपिक में निशानेबाजी में अभिनव देशवाल ने कौन सा पदक जीता है?
Ans :- स्वर्ण पदक
Q. हाल ही में 100 बिलियन अमरीकी डालर वार्षिक राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई हैं?
Ans :- रिलायंस इंडस्ट्रीज
Q. हाल ही में भारत के पहले बायोगैस संचालित EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किस शहर में किया गया हैं?
Ans :- मुंबई
Q. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मैस्कट, लोगो और जर्सी किसने लांच किया हैं?
Ans :- अनुराग ठाकुर
Q. हाल ही में चेसेबल सनवे फॉरमेंटेरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता हैं?
Ans :- डी. गुकेश
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 10 मई
Q. हाल ही में पुलित्जर पुरस्कार 2022 से निम्न में से किसे सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- दानिश सिद्दीकी
Q. हाल ही में 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2022' कब मनाया गया हैं?
Ans :- 11 मई
Q. हाल ही में कौन सा देश ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स में शीर्ष स्थान पर रहा हैं?
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'लाडली लक्ष्मी योजना (लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0)' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया हैं?
Ans :- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली हैं?
Ans :- यून सुक येओल
Q. हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल किस देश में बनाया गया हैं?
Ans :- वियतनाम
12 May 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently Amit Shah has honored the police of which state with the President's Colors Award?
Ans :- Assam
Q. Recently who released the book titled "The Struggle for Police Reforms in India: Ruler Police to People's Police" written by Prakash Singh?
Ans :- M. Venkaiah Naidu
Q. Recently who has been appointed as the secretary of the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)?
Ans :- Alkesh Kumar Sharma
Q. Which medal has Abhinav Deshwal won in shooting at the 24th Deaf Olympics held in Caxias do Sul, Brazil recently?
Ans :- Gold Medal
Q. Recently who has become the first Indian company to achieve 100 billion USD annual revenue?
Ans :- Reliance Industries
Q. In which city India's first biogas powered EV charging station has been inaugurated recently?
Ans :- Mumbai
Q. Recently who has launched the mascot, logo and jersey of Khelo India Youth Games?
Ans :- Anurag Thakur
Q. Who has recently won the Chessable Sunway Formentera International Chess Tournament?
Ans :- D. Gukesh
Q. Recently when International Argania Day 2022 has been celebrated by the United Nations?
Ans :- 10 May
Q. Recently who among the following has been honored with the Pulitzer Prize 2022?
Ans :- Danish Siddiqui
Q. When has 'National Technology Day 2022' been celebrated recently?
Ans :- 11 May
Q. Which country has topped the Global Crypto Adoption Index recently?
Ans :- America
Q. Which state government has recently launched the second phase of 'Ladli Laxmi Yojana (Ladli Laxmi Yojana-2.0)'?
Ans :- Madhya Pradesh
Q. Recently who has been sworn in as the new President of South Korea?
Ans :- Yoon Suk Yeol
Q. In which country has the world's longest glass bridge been built recently?
Ans :- Vietnam
आप डेली करंट अफेयर्स 12 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।