1 July 2022 Current affairs in Hindi | 01 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "01 July 2022 Current affairs in Hindi | 01 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

01 July 2022 Current affairs in Hindi

1 July 2022 Current affairs in Hindi,01 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,1 July 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
a) अभ्यास
b) प्रयास
c) आभा
d) आरोग्य
Ans :- अभ्यास

Explanation:-
  • भारत ने स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए ABHYAS – एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया।
  • अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
  • विमान को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए प्रोग्राम किया गया है।

Q. हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स क्लाइमेट सेंटर फॉर सिटीज (NIUA C- क्यूब) और किसने शहरी प्रकृति आधारित समाधानों (Nbs) के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच लॉन्च किया है?
a) भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट
b) टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट
c) इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
d) वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट
Ans :- वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट

Explanation:-
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स क्लाइमेट सेंटर फॉर सिटीज (NIUA C- क्यूब) और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (WRI) भारत ने शहरी प्रकृति-आधारित समाधानों (Nbs) के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच लॉन्च किया।
  • इसे पोलैंड में 11वें वर्ल्ड अर्बन फोरम में लॉन्च किया गया था।
  • जलवायु परिवर्तन प्रेरित चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रकृति-आधारित समाधान तेजी से स्थायी तरीकों के रूप में उभर रहे हैं। 

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने डाक विभाग का एक ई-लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी‘ लॉन्च किया?
a) अश्विनी वैष्णव
b) डी.वी. सदानंद गौड़ा
c) अर्जुन मुंडा
d) सर्बानंद सोनोवाल
Ans :- अश्विनी वैष्णव

Explanation:-
  • केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में डाक विभाग का एक ई-लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी‘ लॉन्च किया।
  • यह पोर्टल लगभग चार लाख ग्रामीण डाक सेवकों और विभागीय कर्मचारियों की दक्षता में वृद्धि करेगा।
  • यह सभी प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन या मिश्रित परिसर मोड में समान मानकीकृत प्रशिक्षण सामग्री तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा।


Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर में किस तरह के हेलीकॉप्‍टर स्क्वाड्रन की स्थापना की गई? 
a) उन्नत भारी हेलीकॉप्टर MK IV
b) उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर MK III 
c) उन्नत भारी हेलीकॉप्टर MK II
d) उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर MK IV
Ans :- उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर MK III 

Explanation:-
  • भारतीय तटरक्षक बल ने पोरबंदर, गुजरात में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) MK III स्क्वाड्रन को शामिल किया गया।
  • इसे भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक वी.एस. पठानिया द्वारा शामिल किया गया था।
  • ALH MK III हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किए गए हैं।
  • अब तक 13 ALH MK – III विमान भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किए जा चुके हैं। 


Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस समिति के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी है?
a) लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति
b) संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
c) प्राथमिक कृषि ऋण समितियां 
d) सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति
Ans :- प्राथमिक कृषि ऋण समितियां 

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल 2516 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ 63 हजार कार्यात्मक प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी।
  • इस कदम से 13 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
  • यह ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में सुधार के अलावा बैंकिंग गतिविधियों के साथ – साथ गैर – बैंकिंग गतिविधियों के आउटलेट के रूप में PACS की पहुंच में सुधार करने में मदद करेगा। 


Q. हाल ही में किस शहर में दुनिया के सबसे बड़े नवाचार केंद्र T-हब 2.0 (प्रौद्योगिकी हब) का उद्घाटन किया गया?
a) तेलंगाना
b) आध्र प्रदेश
c) हैदराबाद
d) पूणे
Ans :- हैदराबाद

Explanation:-
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में T- हब (प्रौद्योगिकी हब) के चरण-2 का उद्घाटन किया।
  • यह सुविधा 5.82 लाख वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ एक छत के नीचे 2,000 से अधिक स्टार्टअप को आश्रय प्रदान करेगी, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार परिसर बन जाएगा।
  • कैटालिस्ट के नाम से पहला T-हब 2015 में IIT हैदराबाद के कैंपस में लॉन्च किया गया था।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया जाता है? 
a) 29 जून
b) 30 जून
c) 1 जुलाई
d) 2 जुलाई
Ans :- 30 जून

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 30 जून को मनाया जाने वाला एक वार्षिक संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत वैश्विक जागरूकता अभियान कार्यक्रम है।
  • यह 1908 में तुंगुस्का घटना की वर्षगांठ पर मनाया जाता है जब एक क्षुद्रग्रह ने साइबेरिया में लगभग 2150 वर्ग किमी जंगल को नष्ट कर दिया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस का उद्देश्य क्षुद्रग्रह प्रभाव के खतरे के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
  • 2022 के लिए थीम ”स्मॉल इज ब्यूटीफुल” है। 

Q. हाल ही में नई दिल्ली में गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स (GOAL) कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किसने किया?
a) डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर
b) मुख्तार अब्बास नकवी
c) अर्जुन मुंडा
d) पशुपति कुमार पारस
Ans :- अर्जुन मुंडा

Explanation:-
  • केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स (GOAL) कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
  • उन्होंने कार्यक्रम के पहले चरण के लीडर्स को भी सम्मानित किया।
  • यह 50,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों और TRIFED से जुड़े दस लाख परिवारों को अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए एक मंच भी तैयार करेगा। 


Q. हाल ही में देश के टियर III शहरों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नकद संग्रह प्रणाली को डिजिटाइज करने के लिए किसने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की?
a) जिओ पेमेंट्स बैंक
b) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
c) पेटीएम पेमेंट्स बैंक 
d) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
Ans :- एयरटेल पेमेंट्स बैंक

Explanation:-
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने देश के टियर II शहरों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नकद संग्रह प्रणाली को डिजिटाइज करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने डिजिटल-लेड नेबरहुड बैंकिंग मॉडल की व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगा ताकि दूरस्थ व्यक्तियों के नकद संग्रह के डिजिटलीकरण में एक्सिस बैंक की मदद की जा सके।
  • इससे भुगतान चक्र में भी तेजी आएगी। 

Q. नासा के शोधकर्ताओं ने किस देश में CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
a) अमेरिका
b) आस्ट्रेलिया
c) भारत
d) न्यूजीलैंड
Ans :- न्यूजीलैंड

Explanation:-
  • नासा के शोधकर्ताओं ने न्यूजीलैंड से CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया। प्रक्षेपण रॉकेट लैब के इलेक्ट्रॉन रॉकेट पर हुआ। 
  • मिशन CAPSTONE का पूर्ण रूप है – Cislunar Autonomous Positioning System Technology Operations and Navigation Experiment 
  • नासा का मुख्यालय - वाशिंगटन डी. सी. , संयुक्त राज्य अमेरिका
  • नासा की स्थापना - 1958


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 01 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....