30 June 2022 Current affairs in Hindi | 30 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "30 June 2022 Current affairs in Hindi | 30 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

30 June 2022 Current affairs in Hindi

30 June 2022 Current affairs in Hindi,30 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,30 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में इस्पात मंत्रालय ने किसकी मदद से PM गतिशक्ति पोर्टल पर खुद को शामिल किया है?
a) भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इन्फॉर्मेटिक्स 
b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन
c) ट्यूबरक्लोसिस रिसर्च सेंटर
d) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान
Ans :- भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इन्फॉर्मेटिक्स

Explanation:-
  • इस्पात मंत्रालय ने PM गतिशक्ति पोर्टल (नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल) पर खुद को शामिल कर लिया।
  • यह भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इन्फॉर्मेटिक्स (BiSAG-N) की मदद से किया है।
  • इसने इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सीपीएसई के सभी इस्पात संयंत्रों के जियो लोकेशन को अपलोड करके डेटा का पहला चरण तैयार किया है। 
  • इस्‍पात मंत्रालय अपने प्रशासनिक नियंत्रणाधीन इन सीपीएसई की सभी खानों के जियो लोकेशन को भी अपलोड करने की प्रक्रिया में है। 

Q. हाल ही में कौनसे देश ने सह-मेजबानी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन शुरू किया है?
a) इराक और इरान
b) केन्या और पुर्तगाल
c) यूक्रेन और फ्रांस
d) जर्मनी और जापान
Ans :- केन्या और पुर्तगाल

Explanation:-
  • केन्या और पुर्तगाल की सह-मेजबानी के साथ पांच दिवसीय संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन शुरू हुआ।
  • दुनिया भर के 130 से अधिक देशों के नेता दुनिया के महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों की सुरक्षा पर एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता खोजने के लिए पांच दिनों तक विचार-विमर्श करेंगे। 
  • केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कर रहे हैं। 
  • महासागर सम्‍मेलन ऐसे महत्‍वपूर्ण समय में हो रहा है, जब विश्‍व के समक्ष सतत विकास लक्ष्‍य हासिल करने के लिए नवाचारी और पर्यावरण अनुकूल समाधान तथा संरचनागत बदलावों की चुनौतियां हैं।

Q. हाल ही में आगामी इंडिया केम-2022 के कौन से संस्करण के आयोजन की तैयारी बैठक की गई?
a) 10वीं 
b) 11वीं
c) 12वीं
d) 13वीं
Ans :- 12वीं

Explanation:-
  • रसायन औऱ उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया  ने नई दिल्ली में आगामी इंडिया केम-2022 के 12वें संस्करण के आयोजना की तैयारी बैठक की अध्यक्षता की। 
  • इस वर्ष के संस्करण का विषय है "विजन 2030- भारत के निर्माण में रसायन और पेट्रो-रसायन का योगदान"  
  • मनसुख मंडाविया ने इंडिया केम-2022 के 12वें संस्करण के लिए विवरणिका का भी विमोचन भी किया। 
  • बैठक में रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा और फिक्की के अन्य सदस्यों के साथ सचिव आरती आहूजा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Q. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल डिवीजन, जिओ इन्फोकॉम के बोर्ड के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) इशा अंबानी
b) अनंत अंबानी
c) मुकेश अंबानी
d) आकाश अंबानी
Ans :- आकाश अंबानी

Explanation:-
  • आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
  • आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं।
  • आकाश अंबानी ने साल 2014 में रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल हुए थे।
  • रिलायंस जियो ने अपनी बोर्ड बैठक में पंकज मोहन पवार को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति किया है। 


Q. हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा ‘वन हेल्थ पायलट’ प्रोजेक्ट कहां लॉन्च किया गया?
a) हैदराबाद
b) मंगलोर
c) बेंगलुरु
d) सूरत
Ans :- बेंगलुरु

Explanation:-
  • कर्नाटक के बेंगलुरु में पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। 
  • कार्यक्रम का उद्देश्य चुनौतियों से निपटने के लिए पशु, मानव और पर्यावरण स्वास्थ्य के हितधारकों को एक साझा मंच पर लाना है।
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से कार्यान्वयन भागीदार के रूप में पशुपालन और डेयरी विभाग मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, कर्नाटक और उत्तराखंड राज्यों में वन-हेल्थ फ्रेमवर्क उपक्रम परियोजना को लागू कर रहा है। 
  • कर्नाटक में पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी द्वारा किया गया।


Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 जून
b) 29 जून 
c) 30 जून 
d) 1 जुलाई
Ans :- 29 जून 

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस 29 जून को विश्व स्तर पर मनाया गया है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस, उष्णकटिबंधीय देशों की अनूठी चुनौतियों और अवसरों को उजागर करते हुए उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की असाधारण विविधता का जश्न मनाता है। 
  • स्टेट ऑफ द ट्रॉपिक्स रिपोर्ट 29 जून 2014 को बारह प्रमुख उष्णकटिबंधीय अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग के परिणामस्वरूप जारी की गई थी। इसके बाद 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रिपोर्ट के प्रकाशन की वर्षगांठ पर 29 जून को हर साल उष्णकटिबंधीय दिवस के रूप में मनाए जाने का आह्वान किया गया।

Q. हाल ही में भारत से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इंडिया सेंटर की स्थापना कहां की गई है?
a) दक्षिण कोरिया
b) उत्तरी कोरिया
c) मलेशिया
d) भूटान
Ans :- दक्षिण कोरिया

Explanation:-
  • दक्षिण कोरिया के बुसान यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज में भारत से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इंडिया सेंटर की स्थापना की गई है। 
  • यह केंद्र बुसान में भारत से संबंधित कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्य करेगा। 
  • यह भारत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए आवश्‍यक संसाधन उपलब्‍ध कराएगा और बुसान विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग बढाने पर जोर देगा।
  • इस अवसर पर बुसान विश्‍वविद्यालय और सियोल स्थित स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के बीच शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Q. हाल ही में दीमापुर शहद परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां किया गया?
a) मिजोरम
b) नागालैंड
c) मणिपुर 
d) मेघालय
Ans :- नागालैंड

Explanation:-
  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आधिकारिक तौर पर नागालैंड में दीमापुर शहद परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
  • शहद परीक्षण सुविधा मधुमक्खी पालकों और उत्पादकों को उनके उत्पादित शहद के परीक्षण में सहायता करेगी। 
  • समारोह में नागालैंड के कृषि मंत्री जी. काइटो, मुख्य सचिव जे. आलम और केंद्रीय बागवानी आयुक्त प्रभात कुमार ने भाग लिया।


Q. हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से विकसित किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
a) अर्जुन मेन बैटल टैंक
b) हेलिना डायरेक्ट हिट मोड
c) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
d) आकाश मिसाइल
Ans :- एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल

Explanation:-
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में KK रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • अर्जुन युद्धक टैंक से मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

Q. हाल ही में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर कौन सा दिवस मनाया गया है? 
a) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
b) पाई दिवस 
c) नागरिक सुरक्षा दिवस
d) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
Ans :- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 

Explanation:-
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है।
  • उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की और बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण के डिजाइन में योगदान दिया। 
  • उनके योगदान के लिए, महालनोबिस को भारत में आधुनिक सांख्यिकी का जनक माना जाता है।
  • सांख्यिकी दिवस, 2022 की थीम 'डेटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट' है।  


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 30 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....