इस पोस्ट में "10-11 July 2022 Current affairs in Hindi | 10-11 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10-11 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
10-11 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में मार्केट रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) पी. उदयकुमार
b) संदीप अरोड़ा
c) मनीष मखीजानी
d) टी. राजा कुमार
Ans :- मनीष मखीजानी
Explanation:-
- मार्केट रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया (MRSI) ने मनीष मखीजानी को 2022-24 के कार्यकाल के लिए अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- वह हिंदुस्तान यूनिलीवर में ग्लोबल इनसाइट्स के निदेशक हैं।
Q. हाल ही में प्रार्थना बत्रा की पहली पुस्तक "गेटिंग द ब्रेड : द जेन-Z वे टू सक्सेस" का विमोचन किसने किया?
a) साक्षी मलिक
b) डॉ. श्रीराम चौलिया
c) रत्नाकर शेट्टी
d) ऋचा मिश्रा
Ans :- साक्षी मलिक
Explanation:-
- साक्षी मलिक ने प्रार्थना बत्रा की पहली पुस्तक ‘गेटिंग द ब्रेड : द जेन-Z वे टू सक्सेस‘ का विमोचन किया।
- प्रार्थना बत्रा भारत में नारीवाद और महिलाओं के अधिकारों पर लिंग प्रवचन को सम्मानित करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लज्जा डायरीज की सह-संस्थापक भी हैं।
- उन्हें फरवरी 2021 में ब्लब वर्ल्ड के युवा उद्यमी वर्ग में चित्रित किया गया।
Q. हाल ही में डेंगू और चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के लिए किस रिसर्च सेंटर ने विशेष मादा मच्छर विकसित किए हैं?
a) भारतीय सर्वेक्षण संस्थान
b) वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर
c) राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला
d) रमन अनुसंधान केन्द्र
Ans :- वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर
Explanation:-
- ICMR-वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर ने डेंगू और चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के लिए विशेष मादा मच्छर विकसित किए हैं जो नर के साथ संभोग करेंगे और ऐसे लार्वा पैदा करेंगे जिनमें ये वायरस नहीं होंगे।
- एडीज एजिप्टी की दो कॉलोनियां विकसित की गई हैं, जो वायरल बीमारी के प्रसार को कम करने के लिए wMel और wAlbB वल्बाचिया स्ट्रेन से संक्रमित हैं और इन्हें एडीज एजिप्टी (Pud) कहा जाता है।
Q. हाल ही में नोकिया ने नोकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए किसके साथ सहयोग की घोषणा की है?
a) भारतीय विज्ञान संस्थान, इंदौर
b) भारतीय विज्ञान संस्थान, जयपुर
c) भारतीय विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू
Ans :- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू
Explanation:-
- नोकिया ने नोकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ सहयोग की घोषणा की है।
- नोकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 5G और AI में रोबोटिक्स और उन्नत संचार तकनीकों को शामिल करते हुए अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
- यह औद्योगिक स्वचालन, कृषि और आपदा प्रबंधन में उपयोग के मामलों को भी विकसित करेगा।
Q. हाल ही में किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का उद्घाटन किया है?
a) हरिद्वार
b) मनाली
c) वाराणसी
d) शिमला
Ans :- वाराणसी
Explanation:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया।
- शिक्षा मंत्रालय ने 7 से 9 जुलाई 22 तक शिक्षा समागम का आयोजन किया है।
- यह शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचार-विमर्श करने, अपने अनुभव साझा करने और रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
Q. हाल ही में निर्माण श्रमिकों के कौशल को उन्नत करने के लिए किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने "मिशन कुशल कर्मी" कार्यक्रम शुरू किया है?
a) दिल्ली
b) हैदराबाद
c) लखनऊ
d) चण्डीगढ़
Ans :- दिल्ली
Explanation:-
- दिल्ली सरकार ने निर्माण श्रमिकों के कौशल को उन्नत करने के लिए ‘मिशन कुशल कर्मी‘ कार्यक्रम शुरू किया।
- कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को कार्य के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है।
- दिल्ली सरकार का लक्ष्य इस कार्यक्रम के तहत एक वर्ष में 2 लाख श्रमिकों को प्रशिक्षित करना है।
Q. हाल ही में वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किसने किया है?
a) मनीष सिसोदिया
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नरेंद्र मोदी
Explanation:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किया।
- केंद्रीकृत रसोई अक्षय पात्र फाउंडेशन को वाराणसी के 282 स्कूलों में 1 लाख से अधिक बच्चों को खाना खिलाने में सक्षम बनाएगी।
- यह अक्षय पात्र की देश में 62वीं और उत्तर प्रदेश में 5वीं रसोई है।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में विमानन नियामक महानिदेशालय से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट किसने प्राप्त किया है?
a) ट्रांस-इंडियन एयरलाइंस
b) एयर इंडिया
c) इंडिगो एयर
d) अकासा एयर
Ans :- अकासा एयर
Explanation:-
- देश की नवीनतम एयरलाइन अकासा एयर ने नागर विमानन महानिदेशालय से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।
- एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट का अनुदान एयरलाइन के शुभारंभ के लिए अंतिम चरण है।
- अकासा एयर जुलाई 2022 के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगी।
- इसे अरबपति राकेश झुनझुनवाला का समर्थन प्राप्त है।
- अकासा एयर की स्थापना – 2021
Q. हाल ही में रक्षा कर्मियों के वेतन खातों के प्रबंधन के लिए किस बैंक ने भारतीय वायु सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) एक्सिस बैंक
b) HDFC बैंक
c) KOTAK बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- एक्सिस बैंक
Explanation:-
- रक्षा कर्मियों के वेतन खातों के प्रबंधन के लिए एक्सिस बैंक ने भारतीय वायु सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इन वेतन खातों में 56 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 1 करोड़ रुपये के हवाई दुर्घटना कवर जैसे लाभ होंगे।
- बैंक अपनी ‘पावर सैल्यूट‘ पहल के तहत ‘रक्षा सेवा वेतन पैकेज‘ की पेशकश करेगा।
Q. हाल ही में पश्चिम बंगाल और किस राज्य की सरकार ने पर्यटकों को दोनों राज्यों के बीच आसानी से यात्रा करने में मदद करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) मिजोरम
d) मेघालय
Ans :- सिक्किम
Explanation:-
- पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सरकारों ने पर्यटकों को 2 राज्यों के बीच आसानी से यात्रा करने में मदद करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह समझौता पश्चिम बंगाल में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को सिक्किम के विभिन्न गंतव्यों में पर्यटकों को उनके होटलों में छोड़ने की अनुमति देगा।
- इससे पहले, सिक्किम में पश्चिम बंगाल के पंजीकृत वाहनों पर प्रतिबंध था।
Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्देशों का पालन न करने के लिए किस बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a) कोटक महिंद्रा बैंक
b) बैंक ऑफ इंडिया
c) फेडरल बैंक
d) एक्सिस बैंक
Ans :- फेडरल बैंक
Explanation:-
- 8 जुलाई 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए फेडरल बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
- RBI ने अपने ग्राहक को जानिए (KYC) मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया पर 70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
- RBI ने 4 जुलाई 2022 को कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना भी लगाया।
आप डेली करंट अफेयर्स 10-11 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।