11 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "10-11 July 2022 One Liner Current affairs | 10-11 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10-11 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

10-11 July 2022 One Liner Current affairs

11 July 2022 One Liner Current affairs,11 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,11 July 2022 current affairs,11 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में मार्केट रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है? 
Ans :- मनीष मखीजानी 
 
Q. प्रार्थना बत्रा की पहली पुस्तक ‘गेटिंग द ब्रेड : द जेन-Z वे टू सक्सेस‘ का विमोचन किसने किया?
Ans :- साक्षी मलिक 

Q. डेंगू और चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के लिए किस रिसर्च सेंटर ने विशेष मादा मच्छर विकसित किए हैं?
Ans :- वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर

Q. नोकिया ने नोकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए किसके साथ सहयोग की घोषणा की है?
Ans :- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू 
Q. निम्नलिखित में से किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम‘ का उद्घाटन किया है?
Ans :- वाराणसी 

Q. निर्माण श्रमिकों के कौशल को उन्नत करने के लिए किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने ‘मिशन कुशल कर्मी‘ कार्यक्रम शुरू किया है?
Ans :- दिल्ली


Q. हाल ही में वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किसने किया है?
Ans :- नरेंद्र मोदी 

Q. हाल ही में विमानन नियामक महानिदेशालय से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट किसने प्राप्त किया है?
Ans :- अकासा एयर 

Q. रक्षा कर्मियों के वेतन खातों के प्रबंधन के लिए किस बैंक ने भारतीय वायु सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- एक्सिस बैंक 

Q. पश्चिम बंगाल और किस राज्‍य की सरकार ने पर्यटकों को दोनों राज्यों के बीच आसानी से यात्रा करने में मदद करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- सिक्किम

Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्देशों का पालन न करने के लिए किस बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
Ans :- फेडरल बैंक 

10-11 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been appointed by the Market Research Society of India as its new president?
Ans :- Manish Makhijani
 
Q. Who released Prarthana Batra's first book 'Getting the Bread: The Gen-Z Way to Success'?
Ans :- Sakshi Malik


Q. Which research center has developed special female mosquitoes to control Dengue and Chikungunya?
Ans :- Vector Control Research Center

Q. With whom has Nokia announced a collaboration to set up the Nokia Center of Excellence?
Ans :- Indian Institute of Science, Bangalore

Q. In which of the following cities, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 'All India Education Conference'?
Ans :- Varanasi

Q. Which state/UT government has launched 'Mission Kushal Karmi' program to upgrade the skills of construction workers?
Ans :- Delhi

Q. Recently who has inaugurated Akshaya Patra Foundation's new mid-day meal kitchen in Varanasi?
Ans :- Narendra Modi

Q. Recently who has received Air Operator Certificate from Directorate General of Aviation Regulatory?
Ans :- Akasa Air


Q. Which bank has signed an MoU with the Indian Air Force to manage the salary accounts of defense personnel?
Ans :- Axis Bank

Q. West Bengal and the government of which state have signed an agreement to help tourists travel easily between the two states?
Ans :- Sikkim

Q. Recently the Reserve Bank of India has imposed a penalty of Rs 5.72 crore on which bank for non-compliance with the instructions?
Ans :- Federal Bank


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 10-11 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10-11 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....