इस पोस्ट में "15 July 2022 One Liner Current affairs | 15 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
15 July 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान करने के लिए PIVOT नामक एआई टूल विकसित किया है?
Ans :- IIT मद्रास
Q. हाल ही में नई शिक्षा नीति (एनईपी) को पूर्व-प्राथमिक स्तर पर लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में TIME पत्रिका ने किस भारतीय शहर को ‘ 2022 के विश्व के महानतम स्थानों ‘ की सूची में सूचीबद्ध किया है ?
Ans :- अहमदाबाद
Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
Ans :- जापान
Q. हाल ही में भारत में बांग्लादेश के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान
Q. हाल ही में इंडिया मॉर्गेज गारंटी कार्पोरेशन ने वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी ग्राहकों के लिए बंधक गारंटी-समर्थित गृह ऋण उत्पादों की पेशकश करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की?
Ans :- RBL बैंक
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की चरण-2 गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए भारत सरकार के किस विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- कृषि और किसान कल्याण विभाग
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने SARS-CoV-2 को निष्क्रिय करने के लिए एक नया तंत्र विकसित किया है?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को किस राज्य में गति शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है?
Ans :- गुजरात
Q. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2022 में 146 देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान है?
Ans :- 135 वां
15 July 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently researchers of which institute have developed an AI tool named PIVOT to identify cancer-causing genes?
Ans :- IIT Madras
Q. Recently who has become the first state in India to implement the New Education Policy (NEP) at the pre-primary level?
Ans :- Uttarakhand
Q. Recently which Indian city has been listed in the list of 'World's Greatest Places of 2022' by TIME magazine?
Ans :- Ahmedabad
Q. Recently the government of which country has decided to honor former Prime Minister Shinzo Abe (posthumously) with the 'Supreme Order of the Chrysanthemum'?
Ans :- Japan
Q. Recently who was appointed as the next High Commissioner of Bangladesh to India?
Ans :- Mohammad Mustafizur Rahman
Q. Recently India Mortgage Guarantee Corporation partnered with which bank to offer mortgage guarantee-backed home loan products for salaried and non-salaried customers?
Ans :- RBL Bank
Q. Recently the International Rice Research Institute has signed an MoU with which department of the Government of India to start the Phase-II activities of the South Asia Regional Centre?
Ans :- Department of Agriculture and Farmers Welfare
Q. Recently scientists of which country have developed a new mechanism to inactivate SARS-CoV-2?
Ans :- India
Q. Recently the Union Cabinet has approved the National Institute of Rail and Transport to set up Gati Shakti University in which state?
Ans :- Gujarat
Q. What is the rank of India in the list of 146 countries in the Global Gender Gap Index 2022?
Ans :- 135th
आप डेली करंट अफेयर्स 15 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।