इस पोस्ट में "20 July 2022 Current affairs in Hindi | 20 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किसने भारतीय ओलंपिक संघ और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है?
a) राजीव मेहता
b) नारायण रामचंद्रन
c) नरिंदर बत्रा
d) अभय सिंह चौटाला
Ans :- नरिंदर बत्रा
Explanation:-
- नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के पद से इस्तीफा दिया।
- 65 वर्षीय नरिंदर बत्रा ने 2017 में पहली बार भारतीय ओलंपिक संघ का कार्यभार संभाला था।
- भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव पिछले साल दिसंबर में होने थे लेकिन चुनाव प्रक्रिया में चल रहे संशोधनों के कारण तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सके।
- नरिंदर बत्रा 2016 में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बने और पिछले साल दूसरे कार्यकाल के लिए इस पद को पुनः प्राप्त किया।
Q. हाल ही में नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने एशिया और किस महाद्वीप में बाजरा को मुख्यधारा में लाने के लिए ‘मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज‘ नामक पहल की शुरूआत की?
a) अफ्रीका
b) उत्तरी अमेरिका
c) आस्ट्रेलिया
d) यूरोप
Ans :- अफ्रीका
Explanation:-
- 19 जुलाई 2022 को नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने एशिया और अफ्रीका में बाजरा को मुख्यधारा में लाने के लिए ‘मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज‘ नामक पहल की शुरूआत की।
- दोनों भारत और विदेशों में बाजरा के उत्पादन और खपत को बढ़ाने के लिए अच्छी प्रथाओं का एक संग्रह तैयार करेंगे।
- कार्यक्रम का उद्घाटन नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने किया।
Q. हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) चित्रा रामकृष्णन
b) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
c) विक्रम लिमये
d) आशीष कुमार चौहान
Ans :- आशीष कुमार चौहान
Explanation:-
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आशीष कुमार चौहान को अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है।
- आशीष कुमार चौहान, विक्रम लिमये का स्थान लेंगे जिनका 5 साल का कार्यकाल 16 जुलाई 2022 को समाप्त हुआ था।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना - 1992
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष - गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
Q. हाल ही में नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन संगोष्ठी ‘स्वावलंबन‘ को किसने संबोधित किया?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- नरेंद्र मोदी
Explanation:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में NIIO (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) संगोष्ठी ‘स्वावलंबन‘ को संबोधित किया।
- उन्होंने ‘SPRINT चैलेंज‘ का अनावरण किया, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है।
- SPRINT का अर्थ सपोर्टिंग पोल-वॉल्टिंग इन R&D थ्रू iDEX, NIIO एंड TDAC है।
Q. हाल ही में थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे किस देश की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं?
a) भूटान
b) बांग्लादेश
c) म्यांमार
d) नेपाल
Ans :- बांग्लादेश
Explanation:-
- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे 18 से 20 जुलाई 2022 तक बांग्लादेश की 3 दिवसीय यात्रा पर है।
- सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे का यह पहला विदेशी दौरा है।
- वह सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठके करेंगे और रक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
Q. हाल ही में माइराज अहमद खान ने निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नही
Ans :- स्वर्ण पदक
Explanation:-
- भारत के माइराज अहमद खान ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- माइराज अहमद खान का यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है।
- पदक तालिका में भारत पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर है।
Q. हाल ही में जारी एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग 2022 में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) इंडोनेशिया
b) मेक्सिको
c) ताइवान
d) पुर्तगाल
Ans :- मेक्सिको
Explanation:-
- इंटरनेशन द्वारा जारी एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग 2022 में मेक्सिको ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- भारत 52 देशों की सूची में से 36वें स्थान पर रहा।
- कुवैत रैंकिंग में प्रवासियों के लिए सबसे खराब देश है।
- शीर्ष 10 देश - मेक्सिको, इंडोनेशिया, ताइवान, पुर्तगाल, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस देश ने FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 जीता है?
a) जर्मनी
b) ऑस्ट्रेलिया
c) अर्जेंटीना
d) नीदरलैंड
Ans :- नीदरलैंड
Explanation:-
- नीदरलैंड ने फाइनल में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर अपना नौवां FIH महिला हॉकी विश्व कप जीता।
- ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी को हराकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए अपना पहला विश्व कप पदक भी जीता।
- यह महिला FIH हॉकी विश्व कप का 15वां संस्करण था।
- यह स्पेन और नीदरलैंड में आयोजित किया गया था।
Q. किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
a) बेन स्टोक्स
b) मोइन अली
c) जो रूट
d) जेसन रॉय
Ans :- बेन स्टोक्स
Explanation:-
- इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा।
- बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे 19 जुलाई 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला।
- इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 वनडे में 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट लिए हैं ।
- उन्हें 2019 और 2020 में विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड नामित किया गया था।
- उन्होंने 2011 में वनडे में डेब्यू किया था।
Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए कौन सी योजना तैयार की गई है?
a) स्टैंड अप इंडिया योजना
b) नमस्ते योजना
c) ई-नेशनल योजना
d) सम्पर्ण योजना
Ans :- नमस्ते योजना
Explanation:-
- केंद्र सरकार ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए ‘नेशनल एक्शन प्लान फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम – NAMASTE‘ योजना तैयार की है।
- इसका उद्देश्य भारत में स्वच्छता कार्यों में शून्य मृत्यु जैसे परिणाम प्राप्त करना और सभी सीवर और सेप्टिक टैंक स्वच्छता श्रमिकों को वैकल्पिक आजीविका प्रदान करना है।
- यह योजना 16 अगस्त 2022 से भारत के 500 शहरों में शुरू की जाएगी।
आप डेली करंट अफेयर्स 20 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।