22 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "22 July 2022 One Liner Current affairs | 22 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 July 2022 One Liner Current affairs

22 July 2022 One Liner Current affairs,22 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,22 July 2022 current affairs,22 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में आराधना जौहरी द्वारा लिखित पुस्तक "बियॉन्ड द मिस्टी वेइल, टेंपल टेल्स ऑफ उत्तराखंड" का विमोचन किसने किया?
Ans :- पुष्कर सिंह धामी

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने वन्यजीव संरक्षण और सतत् जैव विविधता उपयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- नामीबिया

Q. हाल ही में MSME मंत्री नारायण राणे ने किस शहर में मोबाइल इलेक्ट्रिक चार्जिंग एप लांच किया है?
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्या है?
Ans :- 87वीं रैंक

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक 'द रेजिलियेंट इंटरप्रेन्योर: स्ट्रेटजीज टू सेटअप फॉर सक्सेस' का विमोचन किया गया है?
Ans :- धृति शाह

Q. हाल ही में यूरोमनी द्वारा किस बैंक को ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ SME बैंक’ के रूप में मान्यता दी गई है?
Ans :- डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड


Q. हाल ही में ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 में पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर है?
Ans :- भारत

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' शुरू की है?
Ans :- उत्तराखंड

Q. हाल ही में ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Q. हाल ही में ओकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल स्पीड इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?
Ans :- 118वीं रैंक


Q. हाल ही में किस कंपनी ने मोरक्कन एजेंसी फॉर सस्टेनेबल एनर्जी के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- NTPC लिमिटेड 

Q. हाल ही में किस संस्थान को सरदार पटेल उत्कृष्ट भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् संस्थान पुरस्कार 2021 दिया गया?
Ans :- राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी

Q. हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्‍हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं?
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

22 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who released the book "Beyond the Misty Veil, Temple Tales of Uttarakhand" written by Aradhana Johri?
Ans :- Pushkar Singh Dhami

Q. Recently India and which country have signed an MoU on Wildlife Conservation and Sustainable Biodiversity Use?
Ans :- Namibia


Q. Recently in which city MSME Minister Narayan Rane has launched Mobile Electric Charging App?
Ans :- Mumbai

Q. What is the rank of Indian passport in the recently released Henley Passport Index 2022?
Ans :- 87th rank

Q. Recently the book 'The Resilient Entrepreneur: Strategies to Setup for Success' authored by whom has been released?
Ans :- Dhriti Shah

Q. Recently which bank has been recognized as 'World's Best SME Bank' by Euromoney?
Ans :- Development Bank Of Singapore Limited

Q. Which country has topped the medal tally in the ISSF Shooting World Cup 2022 recently?
Ans :- India

Q. Recently which state government has launched 'Mukhyamantri Udyaman Khiladi Unnayan Yojana'?
Ans :- Uttarakhand


Q. Recently which is the first Indian state to connect all commercial vehicles equipped with tracking device with Emergency Response Support System?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. What is the rank of India in Mobile Speed ​​Index 2022 according to Ookla's Speedtest Global Index recently?
Ans :- 118th rank

Q. Recently which company has signed an MoU with Moroccan Agency for Sustainable Energy for cooperation in the renewable energy sector?
Ans :- NTPC Limited

Q. Which institute was recently given the Sardar Patel Outstanding Indian Council of Agricultural Research Award 2021?
Ans :- National Academy of Agricultural Research Management

Q. Which bank has recently started WhatsApp banking services for its customers?
Ans :- State Bank of India

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....