इस पोस्ट में "21 July 2022 Current affairs in Hindi | 21 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
21 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष रोबोट के लिए जैव-प्रेरित कृत्रिम मांसपेशी विकसित की है?
a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूडकी
d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडकपुर
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
Q. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रमोद राव
b) राहुल अग्रवाल
c) मोहन भरद्वाज
d) जीपी गर्ग
Ans :- प्रमोद राव
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने जुलाई 2022 में वन्यजीव संरक्षण और सतत् जैव विविधता उपयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) चाड
b) घाना
c) दक्षिण सूडान
d) नामीबिया
Ans :- नामीबिया
Q. हाल ही में भारत की पहली आधुनिक डिजिटल लोक अदालत का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) एन वी रमना
b) उदय उमेश ललित
c) किरेन रिजिजू
d) अशोक गहलोत
Ans :- उदय उमेश ललित
Q. हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड (OVL) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मेवाती
b) राजर्षि गुप्ता
c) सुनिधि सोनकर
d) सत्येंद्र कुमार
Ans :- राजर्षि गुप्ता
Q. प्रतिवर्ष 20 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस
b) विश्व शतरंज दिवस
c) 1 और 2 दोनो
d) इनमें से कोई नही
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस & विश्व शतरंज दिवस
Q. 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएंगे?
a) नई दिल्ली
b) स्पेन
c) पेरिस
d) लॉस एंजिल्स
Ans :- लॉस एंजिल्स
Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया है।
a) विनीत सरन
b) डी के जैन
c) सौरव गांगुली
d) जय शाह
Ans :- विनीत सरन
Q. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान में जनगणना डेटा वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया गया है?
a) आईआईटी पुणे
b) आईआईटी कानपूर
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी दिल्ली
Ans :- आईआईटी दिल्ली
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक समिति का गठन किया गया?
a) रमेश चंद
b) संजय अग्रवाल
c) सी. एस. सी. शेखर
d) सुखपाल सिंह
Ans :- संजय अग्रवाल
Q. हाल ही में जारी फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में गौतम अडानी का स्थान कौन सा है?
a) दूसरा स्थान
b) तीसरा स्थान
c) चौथा स्थान
d) पांचवां स्थान
Ans :- चौथा स्थान
Q. हाल ही में कौन सा शत-प्रतिशत लैंडलॉर्ड पोर्ट बनने वाला देश का पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है?
a) कामराजार पोर्ट
b) तूतीकोरिन पोर्ट
c) पारादीप पोर्ट
d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
Ans :- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
Q. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
a) दिनेश रामदीन
b) रोवमैन पॉवेल
c) कीमो पॉल
d) काइल मेयर
Ans :- दिनेश रामदीन
आप डेली करंट अफेयर्स 21 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।