27 July 2022 Current affairs in Hindi | 27 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 July 2022 Current affairs in Hindi | 27 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 July 2022 Current affairs in Hindi

27 July 2022 Current affairs in Hindi,27 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,27 July 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए US-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा किसे सम्मानित किया गया है?
a) वी. के. सिंह
b) मनोज पाण्डे
c) मनोज मुकुंद नरवणे
d) विवेक राम चौधरी
Ans :- मनोज मुकुंद नरवणे

Explanation:-
  • पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए US-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा सम्मानित किया गया है।
  • चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, जनरल नरवणे ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी में सुधार करने में मदद की।
  • उन्होंने भारतीय थल सेना के 27वें प्रमुख के रूप में कार्य किया।
  • जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 30 अप्रैल 22 को सेवानिवृत्त हुए।

Q. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी?
a) भोपाल
b) इंदौर
c) रतलाम
d) मंदसौर 
Ans :- भोपाल

Explanation:-
  • भोपाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 
  • आजाद के जन्म-स्थल भाबरा से लायी गई मिट्टी का उपयोग होगा और प्रतिमा स्थल को युवाओं के लिए प्रेरणा-स्त्रोत के रूप में विकसित किया जाएगा। 
  • अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय युवा महापंचायत के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।
  • कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दिल्ली में खराब मौसम के कारण शामिल नहीं हो सके। वे कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। 

Q. हाल ही में किस राज्य ने उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) त्रिपुरा
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) नागालैण्ड  
Ans :- त्रिपुरा

Explanation:-
  • त्रिपुरा ने 25 जुलाई 2022 को केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग द्वारा संचालित उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • प्राकृतिक आपदाओं के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली सहित संसाधन जुटाने और उपयोग के लिए उपग्रह मानचित्रण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बाद त्रिपुरा इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला चौथा पूर्वोत्तर राज्य है।


Q. प्रतिवर्ष 26 जुलाई को निम्नलिखित में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) राष्ट्रीय झंडा दिवस
b) कारगिल विजय दिवस
c) नौ-सेना दिवस
d) थल सेना दिवस
Ans :- कारगिल विजय दिवस

Explanation:-
  • 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
  • इस युद्ध के दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और ‘ऑपरेशन विजय‘ के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया।
  • हर साल 26 जुलाई को प्रधानमंत्री युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं। 

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य के लिए सुरक्षित पेयजल परियोजना को निधि देने के लिए $96.3 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है?
a) अरूणाचल प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश 
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Explanation:-
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता परियोजना के लिए 96.3 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
  • हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार एवं आजीविका परियोजना के तहत ऋण प्रदान किया गया है।
  • एशियाई विकास बैंक इस परियोजना से 75,800 घरों को सेवा से जोड़ेगी, जिससे 10 जिलों के लगभग 370,000 निवासियों को निर्बाध जल आपूर्ति मिलेगी। 

Q. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने अक्षय मुंद्रा को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की है?
a) Vodafone Idea
b) Airtel
c) Jio
d) BSNL
Ans :- Vodafone Idea

Explanation:-
  • वोडाफोन आइडिया ने 19 अगस्त 2022 से वर्तमान मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षय मूंद्रा को अपना नया CEO बनाने की घोषणा की।
  • कंपनी के वर्तमान MD-CEO रविंदर टक्कर अपने कार्यकाल के पूरा होने के बाद एक गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में बने रहेंगे।
  • रविंदर टक्कर को तीन साल की अवधि के लिए 19 अगस्त 2019 को कंपनी का MD और CEO नियुक्त किया गया था।
  • वोडाफोन के संस्थापक - गेरी व्हेनट और अर्नेस्ट हैरिसन


Q. हाल ही में किस बोर्ड ने भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ पेश की है?
a) पीसीबी
b) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
c) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
d) इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
Ans :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

Explanation:-
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने (BCCI) ने भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ बनाई है। 
  • इस कैटेगरी में देश के टॉप-10 अंपायरों को शामिल किया गया है। 
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल में शामिल अंपायर नितिन मेनन भी बीसीसीआई के इस नई कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। 
  • A+ और A श्रेणियों के अंपायरों को प्रथम श्रेणी के खेल के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जबकि B और C श्रेणी में 30,000 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है।
  • बीसीसीआई अध्यक्ष :- सौरव गांगुली
  • बीसीसीआई सचिव :- जय शाह
  • बीसीसीआई मुख्यालय :- मुंबई
  • बीसीसीआई की स्थापना :- दिसंबर 1928

Q. हाल ही में किस देश ने अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा अंतरिक्ष मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं?
a) जापान 
b) चीन
c) रूस
d) अमेरिका
Ans :- चीन

Explanation:-
  • चीन ने अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा अंतरिक्ष मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
  • 23 टन वजन वाला वेंटियन लैब मॉड्यूल लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट पर लॉन्च किया गया।
  • वेंटियन लैब मॉड्यूल अन्य लैब मॉड्यूल के साथ अंतरिक्ष यात्रियों को वैज्ञानिक प्रयोग करने में सक्षम बनाएगा।
  • चीन की राजधानी :- बीजिंग
  • मुद्रा :- चीनी युआन, रेनमिनबी
  • राष्ट्रपति :- शी जिनपिंग

Q. हाल ही में अनुराग ठाकुर ने प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा प्रकाशित कितनी पुस्तकों का विमोचन किया?
a) 5 पुस्तकें
b) 4 पुस्तकें
c) 3 पुस्तकें
d) 2 पुस्तकें
Ans :- 3 पुस्तकें

Explanation:-
  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा प्रकाशित तीन पुस्तकों का विमोचन किया।
  • तीन पुस्तकें: 
  1. ‘मूड्स , मोमेंट्स एंड मेमोरीज – फॉर्मर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ( 1950-2017 )'
  2. ‘ए विजुअल हिस्ट्री फर्स्ट सिटीजन – पिक्टोरिअल रिकॉर्ड ऑफ प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंदस टर्म'
  3. ‘इन्टरप्रेटिंग ज्योमेट्रीज फ्लोरिंग ऑफ राष्ट्रपति भवन'

Q. प्रतिवर्ष विश्व डूबने से बचाव दिवस कब मनाया जाता है?  
a) 23 जुलाई
b) 26 जुलाई
c) 24 जुलाई
d) 25 जुलाई 
Ans :- 25 जुलाई 

Explanation:-
  • विश्व डूबने से बचाव दिवस प्रतिवर्ष 25 जुलाई को मनाया जाता है।
  • अप्रैल 2021 संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प "वैश्विक डूबने की रोकथाम" के माध्यम से घोषित किया गया, प्रतिवर्ष 25 जुलाई को आयोजित किया जाता है। 
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार प्रतिवर्ष लगभग 236,000 लोग डूबते हैं, जिससे डूबना दुनिया भर की एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गयी है। 


Q. हाल ही में अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक "इन द शैडो ऑफ ए लीजेंड: दिलीप कुमार" के लेखक कौन है?
a) चेतन भगत
b) चंदर सुता डोगरा 
c) प्रकाश सिंह 
d) फैसल फारूकी
Ans :- फैसल फारूकी

Explanation:-
  • लेखक फैसल फारूकी द्वारा भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार पर एक नई किताब प्रकाशित की गई है। पुस्तक का शीर्षक "इन द शैडो ऑफ ए लीजेंड: दिलीप कुमार" है। 
  • 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का निधन हो गया था। 
  • फारूकी माउथशट डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ हैं, जो भारत के प्रमुख रिव्यू और रेटिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। 

Q. हाल ही में किस देश ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) जापान
d) भारत
Ans :- भारत

Explanation:-
  • भारत ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है।
  • जिसमें टेलीफोन और इंटरनेट डेटा सिग्नल शामिल है। 
  • इस स्पेक्ट्रम प्रक्रिया के तहत 4.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 5G एयरवेव के 72 गीगाहर्ट्ज की पेशकश की गई है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....