27 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "27 July 2022 One Liner Current affairs | 27 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 July 2022 One Liner Current affairs

27 July 2022 One Liner Current affairs,27 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,27 July 2022 current affairs,27 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए US-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- मनोज मुकुंद नरवणे

Q. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी?
Ans :- भोपाल

Q. हाल ही में किस राज्य ने उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- त्रिपुरा

Q. प्रतिवर्ष 26 जुलाई को निम्नलिखित में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans :- कारगिल विजय दिवस

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य के लिए सुरक्षित पेयजल परियोजना को निधि देने के लिए $96.3 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Q. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने अक्षय मुंद्रा को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की है?
Ans :- Vodafone Idea

Q. हाल ही में किसने भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ पेश की है?
Ans :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड


Q. हाल ही में किस देश ने अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा अंतरिक्ष मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं?
Ans :- चीन

Q. हाल ही में अनुराग ठाकुर ने प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा प्रकाशित कितनी पुस्तकों का विमोचन किया?
Ans :- 3 पुस्तकें

Q. प्रतिवर्ष विश्व डूबने से बचाव दिवस कब मनाया जाता है?  
Ans :- 25 जुलाई 

Q. हाल ही में अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक "इन द शैडो ऑफ ए लीजेंड: दिलीप कुमार" के लेखक कौन है?
Ans :- फैसल फारूकी

Q. हाल ही में किस देश ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है?
Ans :- भारत

27 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been honored by the US-India Strategic Partnership Forum for his role in strengthening ties between India and the US?
Ans :- Manoj Mukund Naravane


Q. Where will the grand statue of Amar Shaheed Chandrashekhar Azad be installed?
Ans :- Bhopal

Q. Recently which state has signed MoU with North-East Space Applications Center?
Ans :- Tripura

Q. Which of the following day is celebrated every year on 26th July?
Ans :- Kargil Vijay Diwas

Q. Recently Asian Development Bank has approved $96.3 million loan to fund safe drinking water project for which state?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently which telecom company has announced the appointment of Akshay Mundra as the new Chief Executive Officer?
Ans :- Vodafone Idea

Q. Recently who has introduced a new category A+ for Indian umpires?
Ans :- Board of Control for Cricket in India

Q. Recently which country has successfully launched the second space module for its permanent space station?
Ans :- China

Q. Recently Anurag Thakur released how many books published by Directorate of Publications Division?
Ans :- 3 Books


Q. When is World Drowning Prevention Day celebrated every year?
Ans :- 25 July

Q. Who is the author of the book "In the Shadow of a Legend: Dilip Kumar" recently published on the life of actor Dilip Kumar?
Ans :- Faisal Farooqui

Q. Recently which country has started its biggest spectrum auction till date?
Ans :- India

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....