26 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "26 July 2022 One Liner Current affairs | 26 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

26 July 2022 One Liner Current affairs

26 July 2022 One Liner Current affairs,26 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,26 July 2022 current affairs,26 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड ने किसके साथ समुद्री क्षेत्र में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

Q. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने निम्नलिखित में से कौन सा पदक जीता? 
Ans :- रजत पदक 

Q. हाल ही में दिन और रात के दौरान खुले और व्यक्तिगत घरों में तिरंगे को प्रदर्शित करने की अनुमति देने के लिए केन्द्र सरकार ने किस संहिता में संशोधन किया है?
Ans :- भारतीय ध्वज संहिता

Q. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसको वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?
Ans :- मंकीपॉक्स

Q. हाल ही में अंडमान सागर में किस देश की समुद्री आत्मरक्षा बल और भारतीय नौसेना के बीच एक समुद्री साझेदारी अभ्यास आयोजित किया गया?
Ans :- जापान

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन नीति 2021 की शुरुआत की?
Ans :- झारखंड 

Q. हाल ही में जम्मू फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण 3 सितंबर 2022 से आयोजित किया जाएगा?
Ans :- दूसरा संस्करण 


Q. हाल ही में किस देश ने जुलाई 2022 में अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा अंतरिक्ष मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं?
Ans :- चीन

Q. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने स्विट्जरलैंड के गस्ताद में आयोजित स्विस ओपन 2022 का खिताब जीता है?
Ans :- कैस्पर रूड

Q. हाल ही में सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं के संयुक्त थिएटर कमांड की स्थापना की घोषणा किसने की है?
Ans :- राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में पाकिस्तान में दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर चढ़ने वाले पहले पहली बांग्लादेशी कौन बनीं हैं?
Ans :- वसीफ़ा नाज़रीन

Q. प्रतिवर्ष आयकर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 24 जुलाई 

26 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently with whom Indian Institute of Management Kozhikode has signed an agreement to promote start-ups in the maritime sector?
Ans :- Cochin Shipyard Limited


Q. Neeraj Chopra won which of the following medals in the men's javelin throw event at the recent World Athletics Championships?
Ans :- Silver Medal

Q. Recently which code has been amended by the Central Government to allow display of Tricolor in open and individual houses during day and night?
Ans :- Indian Flag Code

Q. Recently who has been declared a global health emergency by the World Health Organization (WHO)?
Ans :- Monkeypox 

Q. Recently a maritime partnership exercise was conducted between which country's Maritime Self Defense Force and the Indian Navy in the Andaman Sea?
Ans :- Japan

Q. Which state government recently launched Tourism Policy 2021?
Ans :- Jharkhand

Q. Recently which edition of Jammu Film Festival will be organized from 3rd September 2022?
Ans :- Second Edition

Q. Recently which country has successfully launched the second space module for its permanent space station in July 2022?
Ans :- China

Q. Recently which tennis player has won the title of Swiss Open 2022 held in Gstaad, Switzerland?
Ans :- Casper Roode 


Q. Recently who has announced the establishment of a joint theater command of the three services to enhance coordination between the armed forces?
Ans :- Rajnath Singh

Q. Recently who has become the first Bangladeshi to climb the second highest mountain peak K2 in Pakistan?
Ans :- Wasifa Nazreen

Q. When is Income Tax Day celebrated every year?
Ans :- 24 July

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 26 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....