30 July 2022 Current affairs in Hindi | 30 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "30 July 2022 Current affairs in Hindi | 30 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

30 July 2022 Current affairs in Hindi

30 July 2022 Current affairs in Hindi,30 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,30 July 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसने भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत – विक्रांत सौंपा है?
a) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 
b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 
c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड 
d) एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड 
Ans :- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 

Explanation:-
  • कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 28 जुलाई 2022 को भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत – विक्रांत सौंपा है।
  • 262 मीटर लंबा विमानवाहक पोत देश में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है।
  • इसे कुल 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
  • इसे अगस्त 2022 तक भारतीय नौसेना की सेवाओं में शामिल किया जाएगा।  

Q. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ‘AI4 भारत में नीलेकणी केंद्र‘ की शुरुआत की है?
a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूडकी
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपूर  
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास  
d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास  

Explanation:-
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 28 जुलाई 2022 को भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ‘Al4 भारत में नीलेकणी केंद्र‘ का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्घाटन इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी ने किया था।
  • AI4 भारत को भारतीय भाषाओं के लिए ओपन सोर्स लैंग्वेज AI बनाने के लिए IIT मद्रास की एक पहल के रूप में स्थापित किया गया था।

Q. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् का डिसटिन्गुइश्ड इंडोलॉजिस्ट फॉर 2021 पुरस्कार किसे दिया गया है?
a) जेफरी आर्मस्ट्रांग 
b) लुईस हैमिल्टन
c) कैरोलिना अरुजो
d) माईकल शुमाकर
Ans :- जेफरी आर्मस्ट्रांग 

Explanation:-
  • कनाडा के विद्वान जेफरी आर्मस्ट्रांग को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) के डिसटिन्गुइश्ड इंडोलॉजिस्ट फॉर 2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह पुरस्कार आर्मस्ट्रांग को ”भारत के इतिहास और संस्कृति के अध्ययन में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में” प्रदान किया गया है।
  • यह पुरस्कार 2015 में स्थापित किया गया।
  • ICCR की स्थापना 1950 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने की थी।


Q. हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने हेतु किस राज्य के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) आंध्रप्रदेश
b) तमिलनाडू
c) तेलंगाना 
d) कर्नाटक
Ans :- तेलंगाना 

Explanation:-
  • राजस्थान सरकार ने 'राजस्थान महिला निधि' नामक केवल महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने हेतु तेलंगाना सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को आसानी से ऋण मिल सकेगा। यह उनके उद्यमों को समर्थन देकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।
  • ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा की उपस्थिति में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की मिशन निदेशक मंजू राजपाल और स्त्री निधि प्रबंध निदेशक जी. विद्या सागर रेड्डी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • तेलंगाना की स्त्री निधि की तर्ज पर राजस्थान महिला निधि की स्थापना की जाएगी।
  • राजस्थान के राज्यपाल - कलराज मिश्रा
  • राजस्थान की राजधानी - जयपुर
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस वर्ष के प्रतिस्पर्धा अधिनियम में संशोधन के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी ?
a) 2002
b) 2005
c) 2008
d) 2011
Ans :- 2002

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो दशक पुराने प्रतिस्पर्धा अधिनियम (2002) में संशोधन के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी।
  • इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा विनियमन पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करना है।
  • प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के शासी ढांचे में बदलाव लाने और नए युग के बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कानून में मूल प्रावधानों को संशोधित करने का प्रयास करता है।

Q. प्रतिवर्ष 29 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
b) अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
c) विश्व जुनोसिस दिवस
d) अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्याय दिवस
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 
  • इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण व उनकी लुप्तप्राय हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना है। 
  • इसका लक्ष्य बाघों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए एक वैश्विक प्रणाली को बढ़ावा देना और बाघ संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाना है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2022 का विषय “India launches Project Tiger to revive the tiger population” "बाघों की आबादी को बढ़ाने के लिए भारत ने प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया" है।
  • वर्ल्ड टाइगर डे की शुरुआत साल 2010 से हुई थी।


Q. हाल ही में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 की पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?
a) पहले
b) 10वें
c) 20वें
d) 33वें
Ans :- 33वें

Explanation:-
  • विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में हुआ। 
  • यह चैंपियनशिप का 18वां संस्करण था। 
  • अमेरिका के खिलाड़ियों ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। 
  • अमेरिका ने सबसे ज्यादा गोल्ड (13), सिल्वर (9) और ब्रॉन्ज (11) मेडल अपने नाम किए। 
  • इथियोपिया 10 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। 
  • वहीं भारत ने इस चैंपियनशिप में एकमात्र रजत पदक जीता। भारत पदक तालिका में 33वें स्थान पर रहा। 

Q. हाल ही में अंडमान निकोबार कमान ने किसके साथ उडान योजना के अंतर्गत सम्‍पर्क बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए है?
a) भारतीय वायु सेना
b) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण
c) नागरिक विमानन मंत्रालय
d) भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण
Ans :- भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण

Explanation:-
  • पोर्ट ब्‍लेयर में अंडमान निकोबार कमान और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के बीच उडान योजना के अंतर्गत सम्‍पर्क बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार विमान सेवा पोर्टब्‍लेयर को सीधे दिगलीपुर और कैम्‍पबेल से जोड़ेगी। इससे दूरदराज के द्वीपों के बीच बुनियादी ढांचा विकास का रास्‍ता खुलेगा।
  • उडान योजना के अंतर्गत इन द्वीपों के बीच कम लागत की बीस उड़ानों का संचालन किया जाना है। 
  • वर्तमान समय में दिगलीपुर और कैम्‍पबेल तक सीमित क्षमता की हैलीकॉप्‍टर सेवा उपलब्‍ध है।

Q. हाल ही में कोका-कोला ने लिम्का स्पोर्ट्ज़ प्रमोशन के लिए किसके साथ अनुबंध किया?
a) विरत कोहली
b) नीरज चोपड़ा 
c) बजरंग पुनिया
d) साईंना नेहवाल
Ans :- नीरज चोपड़ा 

Explanation:-
  • कोका-कोला ने लिम्का स्पोर्ट्ज प्रमोशन के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ अनुबंध किया।
  • हाल ही में नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।
  • नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगी चोट के कारण इंग्लैंड में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए।

Q. हाल ही में किस फॉर्मूला वन रेसर ने फॉर्मूला वन से संन्यास की घोषणा की है?
a) सेबेस्टियन वेटेल 
b) कार्लो एबेट
c) लुईस हैमिल्टन
d) माईकल शुमाकर
Ans :- सेबेस्टियन वेटेल 

Explanation:-
  • चार बार के विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल ने 2022 सीज़न के अंत में फॉर्मूला वन से संन्यास की घोषणा की है।
  • सेबेस्टियन वेटेल वर्तमान में 53 जीत के साथ सर्वकालिक ग्रां प्री विजेताओं की सूची में तीसरे स्थान पर है।
  • उन्होंने 2010 और 2013 के बीच रेड बुल के साथ अपनी सभी चार चैंपियनशिप जीती।
  • केवल लुईस हैमिल्टन और माइकल शूमाकर के पास उनसे अधिक खिताब हैं।
  • सेबेस्टियन वेटेल ने 2007 में शुरुआत की थी। 


Q. हाल ही में रीन्यू पावर ने किस देश के साथ एक हरित हाइड्रोजन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) फ्रांस
b) अल्बानिया
c) मिस्र
d) जर्मनी
Ans :- मिस्र

Explanation:-
  • रीन्यू पावर ने मिस्र में स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए मिस्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार, रीन्यू पावर सालाना 20,000 टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने की क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करेगी।
  • इस सुविधा में कुल 8 अरब डॉलर तक का निवेश होगा।
  • रीन्यू पावर गुड़गांव, हरियाणा में स्थित एक नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। 

Q. हाल ही में किसने में अपना निफ्टी IT इंडेक्स फंड लॉन्च किया?
a) HDFC म्यूचुअल फंड
b) SBI म्यूचुअल फंड
c) ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
d) कोटक म्यूचुअल फंड
Ans :- ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड

Explanation:-
  • ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी IT इंडेक्स फंड लॉन्च किया, जो निफ्टी IT इंडेक्स की नकल करने वाली एक ओपन एंडेड इंडेक्स स्कीम है।
  • नया फंड ऑफर (NFO) 28 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 8 अगस्त, 2022 को बंद होगा।
  • NIFTY IT इंडेक्स भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है।
  • इंडेक्स में 10 कंपनियां शामिल हैं।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 30 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....