30 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "30 July 2022 One Liner Current affairs | 30 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

30 July 2022 One Liner Current affairs

30 July 2022 One Liner Current affairs,30 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,30 July 2022 current affairs,30 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किसने भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत – विक्रांत सौंपा है?
Ans :- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 

Q. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ‘AI4 भारत में नीलेकणी केंद्र‘ की शुरुआत की है?
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास  

Q. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् का डिसटिन्गुइश्ड इंडोलॉजिस्ट फॉर 2021 पुरस्कार किसे दिया गया है?
Ans :- जेफरी आर्मस्ट्रांग 

Q. हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने हेतु किस राज्य के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans :- तेलंगाना 

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस वर्ष के प्रतिस्पर्धा अधिनियम में संशोधन के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी ?
Ans :- 2002

Q. प्रतिवर्ष 29 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस


Q. हाल ही में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 की पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?
Ans :- 33वें

Q. हाल ही में अंडमान निकोबार कमान ने किसके साथ उडान योजना के अंतर्गत सम्‍पर्क बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए है?
Ans :- भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण

Q. हाल ही में कोका-कोला ने लिम्का स्पोर्ट्ज़ प्रमोशन के लिए किसके साथ अनुबंध किया?
Ans :- नीरज चोपड़ा 

Q. हाल ही में किस फॉर्मूला वन रेसर ने फॉर्मूला वन से संन्यास की घोषणा की है?
Ans :- सेबेस्टियन वेटेल 

Q. हाल ही में रीन्यू पावर ने किस देश के साथ एक हरित हाइड्रोजन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- मिस्र

Q. हाल ही में किसने में अपना निफ्टी IT इंडेक्स फंड लॉन्च किया?
Ans :- ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड

30 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has handed over the country's first indigenous aircraft carrier – Vikrant to the Indian Navy?
Ans :- Cochin Shipyard Limited


Q. Which Indian Institute of Technology has launched 'AI4 Nilekani Center in India' to promote Indian language technology?
Ans :- Indian Institute of Technology, Madras

Q. Who has been given the Distinguished Indologist for 2021 award of the Indian Council of Cultural Relations?
Ans :- Jeffrey Armstrong

Q. Recently the Rajasthan government has signed a memorandum of understanding with which state's Stree Nidhi Credit Co-operative Union to set up a women-run cooperative bank?
Ans :- Telangana

Q. Recently the Union Cabinet approved a bill to amend the Competition Act of which year?
Ans :- 2002

Q. Which day is celebrated all over the world on 29th July every year?
Ans :- International Tiger Day

Q. What is the position of India in the medal tally of the recently held World Athletics Championships 2022?
Ans :- 33rd

Q. Recently with whom has the Andaman and Nicobar Command signed an agreement to increase connectivity under the UDAN scheme?
Ans :- Airport Authority of India


Q. Recently with whom did Coca-Cola sign a contract for Limca Sports promotion?
Ans :- Neeraj Chopra

Q. Which Formula One racer has recently announced retirement from Formula One?
Ans :- Sebastian Vettel

Q. Recently Renew Power has signed an MoU with which country to set up a green hydrogen manufacturing facility?
Ans :- Egypt

Q. Recently who launched its Nifty IT Index Fund?
Ans :- ICICI Prudential Mutual Fund

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 30 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....