6 July 2022 Current affairs in Hindi | 06 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "06 July 2022 Current affairs in Hindi | 06 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 0July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

06 July 2022 Current affairs in Hindi

6 July 2022 Current affairs in Hindi,06 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,6 July 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में ग्रीनको और किसने सतत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए भारत के पहले समर्पित स्कूल को लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) IIT जोधपुर
b) IIT रूडकी
c) IIT हैदराबाद
d) IIT मुंबई
Ans :- IIT हैदराबाद

Explanation:-
  • ग्रीनको और IIT हैदराबाद ने सतत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए भारत के पहले समर्पित स्कूल को लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • ‘ग्रीनको स्कूल ऑफ सस्टेनेबल साइंस एंड टेक्नोलॉजी‘ का उद्देश्य सतत विकास की अनिवार्यता के कारण बढ़ते अनुसंधान, शिक्षा और कौशल अंतराल को दूर करना है।
  • ‘ग्रीनको स्कूल ऑफ सस्टेनेबल साइंस एंड टेक्नोलॉजी‘  में MTech और Ph.D के छात्र प्रवेश लेंगे। 

Q. हाल ही में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा खाद्य और पोषण सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
a) नई दिल्ली
b) जयपुर
c) वाराणसी
d) वडोदरा
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 5 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में खाद्य और पोषण सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
  • इसका उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत योजनाओं के लिए क्रॉस लर्निंग की सुविधा, सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रसार करना और पोषण सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। 

Q. हाल ही में पूर्वी समुद्र तट पर भारतीय नौसेना में शामिल किए गए पहले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) स्क्वाड्रन का क्या नाम है?
a) INAS 322
b) INAS 323
c) INAS 324
d) INAS 325
Ans :- INAS 324

Explanation:-
  • भारतीय नौसेना वायु स्क्वाड्रन 324 को 04 जुलाई 2022 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
  • यह यूनिट स्वदेश में डिजाइन और निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) MK III हेलीकॉप्टरों का संचालन करने वाली पूर्वी समुद्र तट पर पहली नौसेना स्क्वाड्रन है।
  • INAS 324 स्क्वाड्रन को ‘केस्ट्रल्स‘ नाम दिया गया है।


Q. हाल ही में भारतीय सेना के डेजर्ट कोर ने सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर "सुरक्षा मंथन 2022" का आयोजन कहां किया है?
a) जैसलमेर
b) बाड़मेर
c) जोधपुर
d) बीकानेर
Ans :- जोधपुर

Explanation:-
  • भारतीय सेना के डेजर्ट कोर ने जोधपुर (राजस्थान) में सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर "सुरक्षा मंथन 2022" का आयोजन किया। 
  • अंतर्राष्ट्रीय सीमा और तटीय क्षेत्रों के साथ समग्र सुरक्षा बढ़ाने के लिए अंतरसंचालनीयता, परिचालन सामंजस्य और रसद के पहलुओं पर विचार किया गया।

Q. हाल ही में भारतीय महिला मुक्‍केबाज अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में कौन सा पदक जीता हैं?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- स्वर्ण पदक

Explanation:-
  • भारतीय महिला मुक्‍केबाज अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। 
  • भारतीय महिला मुक्केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन और जमुना बोरो को रजत पदक मिला है।
  • महिलाओं के 81 किलोग्राम भारवर्ग के फ़ाइनल में, अल्फिया ने कजाख्‍स्तान की लज्‍़ज़त कुंगेइबायेवा को 5-0 से हराया। 
  • 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में गीतिका ने भारत की ही कलाइवानी को 4-1 से पराजित किया।
  • टूर्नामेंट में भारत ने कुल 14 पदक जीते।


Q. हाल ही में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का निजीकरण कर इसका नियंत्रण निम्नलिखित में से किस कंपनी को दिया गया है?
a) जेर्डाऊ
b) स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
c) अदानी ट्रांसमिशन
d) टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स
Ans :- टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स

Explanation:-
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का निजीकरण कर इसका नियंत्रण टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स को सौंप दिया गया है।
  • मौजूदा सरकार के कार्यकाल में संपन्न हुआ यह दूसरा सफल निजीकरण है। इससे पहले एयर इंडिया को टाटा समूह के ही हाथों में सौंपा गया था।
  • टाटा ग्रुप की इस इस्पात कंपनी ने घाटे में चल रही नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के लिए 12,100 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।

Q. हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कौन सी जयंती मनाई गई?
a) 120वीं
b) 122वीं
c) 124वीं
d) 125वीं
Ans :- 125वीं

Explanation:-
  • स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती 4 जुलाई 2022 को मनाई गई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में उनकी 30 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
  • उन्होंने 22 अगस्त, 1922 को चिंतापल्ली पुलिस स्टेशन पर 300 से अधिक क्रांतिकारियों के साथ हमला किया था। 

Q. हाल ही में पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक ने किसके साथ बैंक एश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
a) भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
b) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
c) इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस
d) लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
Ans :- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

Explanation:-
  • पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने एक बैंकएश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए है। 
  • एसबीआई लाइफ की सुरक्षा, धन विकास, क्रेडिट लाइफ, वार्षिकी और बचत उत्पादों को पूरे पश्चिम बंगाल में सभी पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक शाखाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जीवन बीमा समाधानों तक क्षेत्र की पहुंच में वृद्धि होगी।
  • पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक - अरुण कुमार पात्रा


Q. प्रतिवर्ष 6 जुलाई को कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व ज़ूनोज़ दिवस 
b) विश्व सहकारिता दिवस
c) राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस
d) विश्व पर्यावरण दिवस
Ans :- विश्व ज़ूनोज़ दिवस 

Explanation:-
  • हर साल 6 जुलाई को जूनोटिक रोगों के जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जूनोज दिवस मनाया जाता है। 
  • ज़ूनोज़ संक्रामक रोग (वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी) हैं जो जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता हैं और इसके विपरीत, या तो जानवरों के सीधे संपर्क में या अप्रत्यक्ष रूप से, वेक्टर-जनित या खाद्य-जनित के जरिए फ़ैल सकता हैं। 
  • इस दिन की शुरुआत 6 जुलाई, 1885 से हुई थी, जब लुई पाश्चर ने रेबीज वायरस के खिलाफ पहला टीका सफलतापूर्वक प्रशासित किया था, जो एक जूनोटिक बीमारी है। 

Q. हाल ही में किन राज्यों को राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग 2021 में ”सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता” का स्थान दिया गया है?
a) कर्नाटक और राजस्थान 
b) गुजरात और मध्यप्रदेश
c) तमिलनाडु और केरल
d) गुजरात और कर्नाटक
Ans :- गुजरात और कर्नाटक

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग 2021 में गुजरात और कर्नाटक को ”सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता” का स्थान दिया है।
  • एक करोड़ से कम आबादी वाले छोटे राज्यों में मेघालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 06 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....