इस पोस्ट में "06 July 2022 One Liner Current affairs | 06 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
06 July 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में ग्रीनको और किसने सतत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए भारत के पहले समर्पित स्कूल को लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans :- IIT हैदराबाद
Q. हाल ही में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा खाद्य और पोषण सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में पूर्वी समुद्र तट पर भारतीय नौसेना में शामिल किए गए पहले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) स्क्वाड्रन का क्या नाम है?
Ans :- INAS 324
Q. हाल ही में भारतीय सेना के डेजर्ट कोर ने सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर "सुरक्षा मंथन 2022" का आयोजन कहां किया है?
Ans :- जोधपुर
Q. हाल ही में भारतीय महिला मुक्केबाज अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में कौन सा पदक जीता हैं?
Ans :- स्वर्ण पदक
Q. हाल ही में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का निजीकरण कर इसका नियंत्रण निम्नलिखित में से किस कंपनी को दिया गया है?
Ans :- टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स
Q. हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कौन सी जयंती मनाई गई?
Ans :- 125वीं
Q. हाल ही में पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक ने किसके साथ बैंक एश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans :- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
Q. प्रतिवर्ष 6 जुलाई को कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
Ans :- विश्व ज़ूनोज़ दिवस
Q. हाल ही में किन राज्यों को राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग 2021 में ”सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता” का स्थान दिया गया है?
Ans :- गुजरात और कर्नाटक
06 July 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently GreenCo and who has signed an MoU to launch India's first dedicated school for Sustainable Science and Technology?
Ans :- IIT Hyderabad
Q. Where was the National Conference on Food and Nutrition Security organized by the Department of Food and Public Distribution recently?
Ans :- New Delhi
Q. What is the name of the first Advanced Light Helicopter (ALH) squadron recently inducted into the Indian Navy on the Eastern Seaboard?
Ans :- INAS 324
Q. Where has the Desert Corps of the Indian Army organized "Suraksha Manthan 2022" on the aspects of border and coastal security recently?
Ans :- Jodhpur
Q. Recently Indian women boxers Alfia Pathan and Geetika won which medal in the Elorda Cup in Nur-Sultan, Kazakhstan?
Ans :- Gold Medal
Q. Recently Nilachal Ispat Nigam Limited has been privatized and given its control to which of the following company?
Ans :- Tata Steel Long Products
Q. Which birth anniversary of freedom fighter Alluri Sitarama Raju was celebrated recently?
Ans :- 125th
Q. Recently with whom has Paschim Banga Gramin Bank signed a Bank Assurance Agreement?
Ans :- SBI Life Insurance
Q. Which day is celebrated every year on 6th July?
Ans :- World Zoonoses Day
Q. Recently which states have been ranked as the “Best Performer” in the Start Up Ranking 2021 of the States?
Ans :- Gujarat and Karnataka
आप डेली करंट अफेयर्स 06 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।