7 July 2022 Current affairs in Hindi | 07 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "07 July 2022 Current affairs in Hindi | 07 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 0July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

07 July 2022 Current affairs in Hindi

7 July 2022 Current affairs in Hindi,07 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,7 July 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2022 के लिए राज्य रैंकिंग सूचकांक” में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) आंध्र प्रदेश
c) ओडिशा
d) त्रिपुरा
Ans :- ओडिशा

Explanation:-
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2022 (NFSA) के कार्यान्वयन के लिए राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • इसके बाद उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश का स्थान है।
  • केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने “स्टेट रैंकिंग इंडेक्स फॉर NFSA 2022 जारी किया।
  • विशेष श्रेणी के राज्यों में त्रिपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • दूसरे और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश और सिक्किम हैं।

Q. हाल ही में ब्रिटेन की संसद द्वारा "आयुर्वेद रत्न पुरस्कार" से किसे सम्मानित किया गया है?
a) डॉ. नरेश त्रेहान
b) डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी
c) डॉ. आशीष सभरवाल
d) डॉ. तनुजा नेसारी
Ans :- डॉ. तनुजा नेसारी

Explanation:-
  • अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक तनुजा नेसारी को ब्रिटेन की संसद द्वारा “आयुर्वेद रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
  • डॉ. तनुजा नेसारी को आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में उनकी असाधारण सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।
  • ब्रिटेन के ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रप ऑन इंडियन ट्रेडिशनल साइंसेज ने डॉ. तनुजा नेसारी को यह पुरस्कार प्रदान किया।

Q. हाल ही में अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किसने किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) हिमंता बिस्व सरमा
c) पीयूष गोयल
d) धर्मेंद्र प्रधान
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
  • असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्‍व सरमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
  • डॉ. हिमंता बिस्व सरमा अग्रदूत के स्वर्ण जयंती समारोह समभ्ति के मुख्य सरंक्षक
  • हैं।
  • अग्रदूत की शुरूआत असमिया पाक्षिक के रूप में हुई थी।
  • असम के वरिष्ठ पत्रकार कनक सेन डेका ने इसकी संस्थापना की थी।
  • 1995 में दैनिक अग्रदूत नाम से इस समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू हुआ और जल्दी ही यह असम का विश्वस्त और प्रभावशाली स्वर बन गया।


Q. हाल ही में फील्ड्स मेडल 2022 का पुरस्कार किसने जीता?
a) तनुजा नेसारी
b) मैरीना वियाज़ोवस्का
c) मरियम मिर्जाखानी
d) जेम्स मेनार्ड
Ans :- मैरीना वियाज़ोवस्का

Explanation:-
  • यूक्रेन की गणित की प्रोफेसर मैरीना वियाज़ोवस्का ने फील्ड्स मेडल 2022 पुरस्कार जीता।
  • मैरीना यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली केवल दूसरी महिला हैं, जो कि 40 वर्ष से कम उम्र के गणिततज्ञों को प्रदान की जाती है।
  • इस पुरस्कार को 4936 में शुरू किया गया था।
  • पहली अन्य महिला पुरस्कार विजेता ईरान की मरियम मिर्जाखानी थी।

Q. हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन की घोषणा की है?
a) आस्ट्रेलिया
b) भारत
c) न्यूजीलैंड
d) बाग्लादेश
Ans :- न्यूजीलैंड

Explanation:-
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 5 जुलाई 2022 को एक महत्वपूर्ण समझौते की घोषणा की, जिसके तहत पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।
  • यह समझौता 4 अगस्त, 2022 से शुरू होगा और अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों के मैचों पर लागू होगा।
  • यह पहली बार है कि पुरुषों और महिलाओं के पेशेवर परिवेश को एक ही समझौते में जोड़ा गया है।


Q. हाल ही में भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) मो.अख्तर सिद्दीक़ी
b) एम जगदीश कुमार
c) जी. थिरुवसागम
d) सुरंजन दास
Ans :- सुरंजन दास

Explanation:-
  • जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास को 5 जुलाई 2022 को भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ (५80) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
  • प्रोफेसर सुरंजन दास एसोसिएशन के 404वें अध्यक्ष होंगे और जी. थिरुवसागम का स्थान लेंगे।
  • उनका कार्यकाल 4 जुलाई 2022 से एक साल के लिए होगा ।
  • प्रोफेसर सुरंजन दास ने दक्षिण एशियाई इतिहास और राजनीति के विशेषज्ञ के रूप में ख्याति प्राप्त की है।

Q. हाल ही में लोक प्रशासन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अवार्ड की घोषणा किसने की है?
a) डी० वी? सदानन्द गौड़ा
b) डॉ. जितेंद्र सिंह
c) एस" जयशंकर
d) अर्जुन मुंडा
Ans :- डॉ. जितेंद्र सिंह

Explanation:-
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति की स्मृति में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अकादमिक उत्कृष्टता के लिए लोक प्रशासन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अवार्ड की स्थापना की घोषणा की है।
  • भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की कार्यकारी परिषद की 320वीं बैठक की अध्यक्षता भी डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में की।
  • भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं, जबकि डॉ. जितेंद्र सिंह इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।
  • भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना 4954 में हुई थी और यह भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के तहत एक अनुसंधान और प्रशिक्षण संगठन के रूप में कार्य करता है।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए किस बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
a) कोटक महिंद्रा बैंक
b) इंडसइंड बैंक
c) a और b दोनों
d) DCB बैंक
Ans :- कोटक महिंद्रा बैंक & इंडसइंड बैंक

Explanation:-
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक पर 1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
  • निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर नियमों को न मानने के चलते रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगाया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक को रेगुलेटरी नियमों में कोताही बरतने का दोषी पाया है।


Q. हाल ही में अवीवा इंडिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) असित रथ
b) अमित मलिक
c) आलोक कुमार
d) अविनाश ठाकुर
Ans :- असित रथ

Explanation:-
  • अवीवा इंडिया ने असित रथ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  • असित रथ, अमित मलिक का स्थान लेंगे।
  • नियुक्ति 4 जुलाई से प्रभावी होगी।
  • असित रथ वर्तमान में प्रूडेशियल म्यांमार लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ है।
  • असित रथ को भारत और म्यांमार में 22 वर्षों के बैंकिंग और बीमा का अनुभव हैं।

Q. हाल ही में “ऑपरेशन नार्कोस” किसके द्वारा चलाया गया हैं?
a) इंडियन आर्मी
b) इंडियन नेवी
c) रेलवे सुरक्षा बल
d) केन्द्रीय रिर्जव पुलिस फोर्स
Ans :- रेलवे सुरक्षा बल

Explanation:-
  • रेलवे सुरक्षा बल ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के खतरे की ओर ध्यान
  • आकर्षित करने के लिए ऑपरेशन NARCOS शुरू किया।
  • यह एक महीने तक चलने वाला अखिल भारतीय अभियान है, जिसे रेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुरू किया गया था।
  • आरपीएफ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर देश भर में ट्रेनों और चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अपनी जांच तेज कर दी है।
  • नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल ड्रग पेडलर्स को लक्षित करने के लिए अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी इस ऑपरेशन का एक हिस्सा है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 07 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....