1 August 2022 Current affairs in Hindi | 01 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "1 August 2022 Current affairs in Hindi | 01 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 1 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

01 August 2022 Current affairs in Hindi

1 August 2022 Current affairs in Hindi,01 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,1 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संदीप आर्य 
b) विक्रम दोराईस्वामी 
c) प्रणय कुमार वर्मा
d) संदीप कुमार
Ans :- प्रणय कुमार वर्मा

Explanation:-
  • 1994 बैच के IFS अधिकारी प्रणय कुमार वर्मा को बांग्लादेश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
  • वह वर्तमान में वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
  • प्रणय कुमार वर्मा वर्तमान उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी का स्थान लेंगे।
  • इसके साथ ही 1994 बैच के IFS अधिकारी संदीप आर्य को वियतनाम में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 

Q. हाल ही में इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने किस शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की?
a) Internet For Everyone
b) Internet For Biodiversity
c) Internet Everywhere
d) Internet in India
Ans :- Internet in India

Explanation:-
  • इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने हाल ही में “Internet in India” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की। 
  • इस रिपोर्ट के अनुसार लगभग 346 मिलियन भारतीय डिजिटल भुगतान और ई-कॉमर्स सहित ऑनलाइन लेनदेन करते हैं। 
  • भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है, जहां डिजिटल लेनदेन करने वाली जनसंख्या 331 मिलियन है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में ऑनलाइन लेनदेन 2019 में 230 मिलियन से 51% बढ़ा है।
  • इसे इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और कांतर (KANTAR) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। 

Q. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी है?
a) अहमदाबाद
b) गांधीनगर 
c) महेसाणा
d) सूरत
Ans :- गांधीनगर 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर के GIFT सिटी में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी।
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) की स्थापना भारत सरकार द्वारा देश में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों को विकसित और विनियमित करने के लिए की गई थी।
  • इसकी स्थापना अप्रैल 2020 में हुई थी। 


Q. प्रतिवर्ष ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है? 
a) 31 जुलाई
b) 1 अगस्त
c) 29 जुलाई
d) 30 जुलाई 
Ans :- 30 जुलाई 

Explanation:-
  • संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। 
  • महासभा ने मानव तस्करी के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में नामित किया। 
  • यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2013 में आरंभ किया गया था जिसे वर्ष 2010 में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पारित किया गया था। 
  • विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस 2022 की थीम “प्रौद्योगिकी का उपयोग और दुरुपयोग” है। 

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में कौन-से विश्व कप की मेजबानी के लिए ‘साइनिंग ऑफ़ गारंटीज’ को मंजूरी दी है?
a) FIFA U-17 महिला विश्वकप – 2022
b) शतरंज ओलिम्पियाड 
c) सैफ अण्‍डर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप 
d) राष्‍ट्रमंडल खेल 2022 
Ans :- FIFA U-17 महिला विश्वकप – 2022

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में FIFA U-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए साइनिंग ऑफ़ गारंटीज को मंजूरी दी है।
  • यह टूर्नामेंट 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक 3 शहरों भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में आयोजित होगा है।
  • यह टूर्नामेंट का सातवां संस्करण होगा।
  • यह पहली बार होगा जब भारत FIFA महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने देश में 11वीं कृषि जनगणना का शुभारंभ किया? 
a) गिरिराज सिंह 
b) नरेंद्र सिंह तोमर 
c) नितिन गडकरी 
d) भूपेंद्र यादव 
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर 

Explanation:-
  • केंद्रीय कृषि और किसान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश में 11वीं कृषि जनगणना का शुभारंभ किया।
  • यह पहली बार होगा जब स्मार्टफोन और टैबलेट पर कृषि गणना के लिए डेटा संग्रह किया जाएगा।
  • नरेंद्र सिंह तोमर ने डेटा संग्रह पोर्टल/ऐप भी लॉन्च किया है और जनगणना के लिए परिचालन दिशानिर्देशों पर हैंडबुक जारी की है।
  • कृषि संगणना फसलों की मेपिंग में भी योगदान देगी।
  • कृषि जनगणना हर पांच साल पर आयोजित की जाती है। कृषि जनगणना के लिए फील्डवर्क अगस्त 2022 में शुरू होगा। 


Q. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश की नौसेना को 2 नए एमएच 60आर मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे है?
a) भारत
b) ताइवान
c) पाकिस्तान
d) जर्मनी
Ans :- भारत

Explanation:-
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारतीय नौसेना को 2 नए एमएच 60आर मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे।
  • अमरीकी वायु सेना के विशेष विमान असाइनमेंट मिशन फ्लाइट ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टरों को पहुंचाया।
  • ये हेलीकॉप्टर 24 एमएच 60आर मल्टीरोल हेलीकॉप्टरों का हिस्सा हैं, जिन्हें 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से खरीदा गया है।
  • 2021 में, भारतीय नौसेना के चालक दल को प्रशिक्षित करने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए पहले तीन हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है।
  • 22 अगस्त 2022 को एक और हेलीकॉप्टर की डिलीवरी होनी है।
  • 2025 तक सभी 24 एमएच 60आर मल्टीरोल हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पूरी हो जाएगी।
  • इन हेलीकॉप्‍टरों के नौसेना में शामिल किए जाने से भारतीय नौसेना की युद्ध क्षमता बहुत अधिक बढ़ जायेगी।

Q. हाल ही में जारी कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड पिछले 10 सालों से भारत का नंबर वन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बना हुआ है?
a) अमूल 
b) ब्रिटानिया प्लस
c) पारले बिस्किट 
d) क्लिनिक प्लस 
Ans :- पारले बिस्किट 

Explanation:-
  • कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार बिस्किट ब्रांड पारले 10 सालों से भारत का नंबर वन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बना हुआ है।
  • कांतार के कंज्यूमर रीच प्वाइंट (CRP) के आधार पर 2021 में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले FMCG ब्रांड को शामिल किया है। 
  • 2020 की तुलना में 2021 में पारले ने कंज्यूमर रीच प्वाइंट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।
  • पारले बिस्किट के बाद इस लिस्ट में अमूल, ब्रिटानिया प्लस, क्लिनिक प्लस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ब्रांड शामिल हैं।  

Q. प्रतिवर्ष 31 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
a) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 
b) विश्व रेंजर दिवस 
c) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 
d) राष्ट्रीय अभिभावक दिवस
Ans :- विश्व रेंजर दिवस 

Explanation:-
  • विश्व रेंजर दिवस प्रतिवर्ष 31 जुलाई को मनाया जाता है। 
  • यह दिवस ड्यूटी के दौरान मारे गए या घायल हुए रेंजरों की याद में और दुनिया की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए रेंजर्स द्वारा किए गए कार्य का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। 
  • विश्व रेंजर दिवस उनके महत्वपूर्ण कार्यों का समर्थन करने का अवसर प्रदान करता है, जो पर्यावरण अभियान से लेकर शिक्षा तक है। 
  • 1992 में 31 जुलाई के दिन इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन की स्थापना हुई थी। 
  • विश्व रेंजर दिवस अंतर्राष्ट्रीय रेंजर महासंघ द्वारा बनाया गया और पहली बार 2007 में आयोजित किया गया था। 


Q. हाल ही में किस राज्य के पूर्व गृह मंत्री आर. जी. लिंगदोह का निधन हो गया?
a) मेघालय
b) मिजोरम
c) मणिपुर
d) नागालैंण्ड
Ans :- मेघालय

Explanation:-
  • मेघालय के पूर्व गृह मंत्री और वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ आर. जी. लिंगदोह का शिलांग में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
  • उन्होंने 1998 से 2008 तक दो बार लाइतुमखरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 
  • वे मार्टिन लूथर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति भी रहे। 
  • पूर्व गृह मंत्री पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में लौटे थे। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 01 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....