10 August 2022 Current affairs in Hindi | 10 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 August 2022 Current affairs in Hindi | 10 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

10 August 2022 Current affairs in Hindi

10 August 2022 Current affairs in Hindi,10 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,10 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में सम्पन्न हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया?
a) पहला
b) दूसरा 
c) तीसरा
d) चौथा
Ans :- चौथा

Explanation:-
  • भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक सहित कुल 61 पदक के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में चौथा स्थान हासिल किया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य पदक सहित 178 पदक के साथ खेलों में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • इंग्लैंड ने कुल 176 पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कनाडा 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
  • भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में शीर्ष पर रहने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता।
  • पैडलर शरथ कमल ने टेबल टेनिस पुरुष एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का आखिरी स्वर्ण पदक जीता। 

Q. हाल ही में ‘मिस इंडिया USA 2022’ का खिताब किसने जीता है? 
a) अक्षी जैन 
b) संजना चेकुरी 
c) सौम्या शर्मा 
d) आर्या वालवेकर
Ans :- आर्या वालवेकर

Explanation:-
  • वर्जीनिया की भारतीय अमेरिकी 18 वर्षीय आर्या वालवेकर ने इस साल ‘मिस इंडिया USA 2022’ का खिताब अपने नाम किया। 
  • ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया’ की छात्रा सौम्या शर्मा दूसरे और न्यू जर्सी की संजना चेकुरी तीसरे स्थान पर रहीं।
  • वाशिंगटन की अक्षी जैन को ‘मिसेज इंडिया USA’ का ताज पहनाया गया और न्यूयॉर्क की तन्वी ग्रोवर को ‘मिस टीन इंडिया USA’ चुना गया। 
  • 74 प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं ‘मिस इंडिया USA’, ‘मिसेज इंडिया USA‘ और ‘मिस टीन इंडिया USA’ में भाग लिया। 

Q. हाल ही में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) कब मनाया गया है?
a) 7 अगस्त
b) 8 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 10 अगस्त
Ans :- 7 अगस्त

Explanation:-
  • एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) मनाया गया। 
  • इस साल 7 अगस्त, 2022 को दूसरा ‘भाला फेंक दिवस’ मनाया गया। 
  • टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।
  • एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 10 अगस्त‚ 2021 को प्रतिवर्ष ‘7 अगस्त’ को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस’ (National Javelin Throw Day) के रूप में मनाने की घोषणा की थी।


Q. हाल ही में भारत और अमेरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास कहां शुरू हुआ? 
a) उत्तराखंड 
b) हिमाचल प्रदेश 
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Explanation:-
  • भारत और अमेरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ।
  • संयुक्‍त अभ्‍यास की वज्र प्रहार श्रृंखला का उद्देश्‍य संयुक्‍त मिशन योजना और संचालन तकनीक क्षेत्र में सर्वोत्‍तम अभ्‍यास और अनुभव साझा करना है। 
  • यह अभ्‍यास बारी बारी से दोनों देशों में आयोजित होता है। वज्र प्रहार श्रृंखला की 12वीं कड़ी अक्टूबर में वाशिंगटन में आयोजित की गई थी। 

Q. हाल ही में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
a) मार्गरेट अल्वा
b) जगदीप धनखड़
c) एम. वेंकैया नायडू
d) कपिल सिब्बल
Ans :- जगदीप धनखड़

Explanation:-
  • जगदीप धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर भारत का उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 जीता है। 
  • धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे, जो मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का स्थान लेंगे। 
  • उन्होंने जनता दल सरकार में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है। वह जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। 

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से कौन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
a) हिम ड्रोन-ए-थॉन
b) कोल्ड ड्रोन-ए-थॉन
c) डे ड्रोन-ए-थॉन
d) नाइट ड्रोन-ए-थॉन
Ans :- हिम ड्रोन-ए-थॉन

Explanation:-
  • भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
  • यह पहल रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता के अनुरूप है और इसका उद्देश्य सीमा पर सैनिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए पथ-प्रदर्शक ड्रोन क्षमता विकसित करने के लिए भारतीय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करना है। 
  • यह कार्यक्रम उद्योग, शिक्षा, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और ड्रोन उत्पाद निर्माताओं सहित सभी हितधारकों के बीच पारस्परिक संपर्क से चलाया जाएगा।


Q. डेफ एक्सपो का 12वां संस्करण गुजरात के किस शहर में आयोजित किया जाएगा? 
a) वडोदरा
b) राजकोट 
c) गांधीनगर
d) गोदरा
Ans :- गांधीनगर

Explanation:-
  • भू-आधारित, नौसेनिक और होमलैंड सुरक्षा प्रणालियों पर आधारित पांच दिवसीय 12वां डेफ-एक्सपो 18-22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।
  • डेफएक्सपो 2022 हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र में तीन-स्थल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
  • इस संस्करण की थीम 'पाथ टू प्राइड' होगी। यह सक्षम स्वदेशी रक्षा उद्योग की स्थापना के माध्यम से लोगों को राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
  • सभी पांच दिनों में सशस्त्र बलों, डीपीएसयू और उद्योग के उपकरण और कौशल सेट का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।

Q. ‘उन्नति‘ आवास ऋण किस बैंक से संबंधित है, जिसे विशेष रूप से मध्यम और निम्न आय वाले लोगों के लिए लॉन्च किया गया?
a) पंजाब नेशनल बैंक 
b) बैंक ऑफ बडोदा
c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d) यूको बैंक 
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक 

Explanation:-
  • पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस अपने ‘उन्नति‘ ऋण पोर्टफोलियो में सुधार कर रहा है ताकि किफायती आवास खंड में उन ग्राहकों पर विशेष ध्यान दिया जा सके, जिन्हें 9-12 लाख के ऋण की आवश्यकता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग ने उन्नति के तहत एक छोटा खंड बनाया है जो कि किफायती आवास ऋण के रूप में मौजूदा 18-19 लाख रुपये से अलग होगा।
  • पंजाब नेशनल बैंक ने 140 जिलों की पहचान की है और उनकी मैपिंग की है जहां वह उन्नति के इस खंड के तहत उत्पादों की पेशकश करेगा।

Q. हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया है?
a) 07 अगस्त
b) 08 अगस्त
c) 09 अगस्त
d) 10 अगस्त
Ans :- 09 अगस्त

Explanation:-
  • विश्व आदिवासी दिवस प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • इसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था।
  • विश्व आदिवासी दिवस थीम 2022 :- "द रोल ऑफ़ इंडिजेनस वीमेन इन द प्रिजर्वेशन एंड ट्रांसमिशन ऑफ़ ट्रेडिशनल नॉलेज"


Q. हाल ही में गुस्तावो पेट्रो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
a) रोमानिया 
b) कोलंबिया 
c) दक्षिण कोरिया 
d) उत्तरी कोरिया
Ans :- कोलंबिया 

Explanation:-
  • गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया के राष्ट्रपति बनने वाले पहले वामपंथी नेता हैं।
  • गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया के एम-19 गुरिल्ला समूह के पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने जून में कंजरवेटिव पार्टी को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था।
  • उनके पास हिंसा और गरीबी से निपटने और आर्थिक नीतियों को लागू करने की चुनौतियां हैं।
  • वह वनों की कटाई और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिए कदम उठाएंगे।
  • कोलंबिया की राजधानी - बोगोटा
  • कोलंबिया की मुद्रा - कोलम्बियाई पेसो 

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी पीढ़ी (2जी) के इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन कहां करेंगे?
a) हरियाणा 
b) पंजाब
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- हरियाणा 

Explanation:-
  • विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में दूसरी पीढ़ी (2जी) के इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
  • यह दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है।
  • इसे देश में जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग को बढ़ाने के हिस्से के रूप में बनाया गया है।
  • यह संयंत्र लगभग 2 लाख टन चावल के भूसे (पराली) का उपयोग करके सालाना लगभग 3 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पन्न करेगा। 

Q. नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की जाएगी?
a) राजीव पर्वतारोहण संस्थान 
b) गांधी पर्वतारोहण संस्थान
c) मोदी पर्वतारोहण संस्थान 
d) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
Ans :- नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

Explanation:-
  • नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप की मेजबानी 12-14 अगस्त तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा उत्तराखंड में की जाएगी।
  • नेहरू पर्वतारोहण संस्थान पहली बार तीन दिवसीय आयोजन की मेजबानी करेगा, और पूरे देश से लगभग 250 पर्वतारोही इसमें भाग लेंगे।
  • आयोजन में उत्तराखंड के आठ पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिनमें से पांच उत्तरकाशी के हैं।
  • इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 10 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....