10 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "10 August 2022 One Liner Current affairs | 10 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

10 August 2022 One Liner Current affairs

10 August 2022 One Liner Current affairs,10 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,10 August 2022 current affairs,10 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में सम्पन्न हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया?
Ans :- चौथा

Q. हाल ही में ‘मिस इंडिया USA 2022’ का खिताब किसने जीता है? 
Ans :- आर्या वालवेकर

Q. हाल ही में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) कब मनाया गया है?
Ans :- 7 अगस्त

Q. हाल ही में भारत और अमेरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास कहां शुरू हुआ? 
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Q. हाल ही में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- जगदीप धनखड़

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से कौन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
Ans :- हिम ड्रोन-ए-थॉन

Q. डेफ एक्सपो का 12वां संस्करण गुजरात के किस शहर में आयोजित किया जाएगा? 
Ans :- गांधीनगर


Q. ‘उन्नति‘ आवास ऋण किस बैंक से संबंधित है, जिसे विशेष रूप से मध्यम और निम्न आय वाले लोगों के लिए लॉन्च किया गया?
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक 

Q. हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया है?
Ans :- 09 अगस्त

Q. हाल ही में गुस्तावो पेट्रो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
Ans :- कोलंबिया 

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी पीढ़ी (2जी) के इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन कहां करेंगे?
Ans :- हरियाणा 

Q. नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की जाएगी?
Ans :- नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

10 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. What is the position of India in the medal tally of the recently concluded 2022 Commonwealth Games?
Ans :- Fourth

Q. Who has recently won the title of 'Miss India USA 2022'?
Ans :- Arya Walvekar


Q. When has the National Javelin Day been celebrated recently?
Ans :- 7 August

Q. Where did the 13th special joint military exercise of India and America started recently?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently who has been elected as the 14th Vice President of India?
Ans :- Jagdeep Dhankhar

Q. Recently, which program was launched by the Indian Army in collaboration with the Drone Federation of India?
Ans :- Snow Drone-a-thon

Q. In which city of Gujarat will the 12th edition of Def Expo be organized?
Ans :- Gandhinagar

Q. 'Unnati' housing loan is related to which bank, which was launched exclusively for middle and low income people?
Ans :- Punjab National Bank


Q. When has the World Tribal Day been celebrated recently?
Ans :- 09 August

Q. Recently Gustavo Petro was sworn in as the President of which country?
Ans :- Colombia

Q. Where will Prime Minister Narendra Modi inaugurate the second generation (2G) ethanol plant?
Ans :- Haryana

Q. National Sports Climbing Championship will be hosted by which institute?
Ans :- Nehru Institute of Mountaineering


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 10 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....