24 August 2022 Current affairs in Hindi | 24 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "24 August 2022 Current affairs in Hindi | 24 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

24 August 2022 Current affairs in Hindi

24 August 2022 Current affairs in Hindi,24 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,24 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने किस शहर में सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन किया है ?
a) नई दिल्ली
b) कानपूर
c) जयपुर
d) इंदौर
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने 22 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन किया ।
  • इसका आयोजन केंद्रीय रेशम बोर्ड , वस्त्र मंत्रालय के तहत भारत के सिल्क मार्क संगठन द्वारा किया जा रहा है ।
  • एक्सपो में 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं ।
  • एक्सपो का उद्देश्य रेशम उपभोक्ताओं और रेशम मूल्य श्रृंखला के हितधारकों के हितों की रक्षा करना ।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 
a) छत्तीसगढ़
b) केरल
c) राजस्थान
d) उत्तराखंड
Ans :- छत्तीसगढ़

Explanation:-
  • केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) ने रायपुर जिले में एक क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस प्रयोगशाला में ट्रांसफॉर्मर, एनर्जी मीटर, ट्रांसफॉर्मर ऑयल और बिजली से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की सुविधा होगी।
  • केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, विद्युत मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है।


Q. हाल ही में भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच नाविकों की सुगम आवाजाही के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) ईरान
b) इराक
c) श्रीलंका
d) मलेशिया
Ans :- ईरान

Explanation:-
  • भारत और ईरान ने 22 अगस्त 2022 को दोनों देशों के बीच नाविकों की सुगम आवाजाही के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्रीय पत्तन , पोत मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उनके ईरानी समकक्ष रोस्तम घासेमी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • सोनोवाल चाबहार बंदरगाह के विकास की प्रगति की समीक्षा करने के लिए ईरान की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं।

Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में 'ग्रामीण उद्यमी परियोजना' का दूसरा चरण शुरू किया है। इसे कितने राज्यों में लागू किया जा रहा है?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
Ans :- 5

Explanation:-
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने सेवा भारती और युवा विकास सोसाइटी के साथ साझेदारी में झारखंड के रांची में ‘ग्रामीण उद्यमी परियोजना‘ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
  • उद्देश्यः जनजातीय समुदायों में उनके समावेशी और सतत विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण को बढ़ाना है।
  • यह परियोजना महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में लागू की जा रही है।


Q. हाल ही में किसानों को बीज वितरित करने के लिए ब्लॉकचेन प्रणाली का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है?
a) छत्तीसगढ़
b) झारखंड
c) कर्नाटक
d) गुजरात
Ans :- झारखंड

Explanation:-
  • झारखंड सरकार ने टेक कंपनी सेटलमिंट के सहयोग से ब्लॉकचेन प्रणाली के आधार पर किसानों को बीज वितरण शुरू किया है।
  • इसके साथ ही झारखंड कृषि क्षेत्र में ब्लॉकचेन प्रणाली लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
  • उद्देश्य : पारदर्शी तरीके से बीजों और अन्य योजनाओं के वितरण को सक्षम बनाना।


Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसको भौगोलिक संकेत (GI- Tag) प्रदान किया है?
a) बंगनपल्ले आम
b) मिथिला मखाना
c) सेलम फैब्रिक
d) अरनमुल्ला कन्नदी
Ans :- मिथिला मखाना

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने मिथिला मखाना को भौगोलिक संकेत (GI) टैग से सम्मानित किया है।
  • इस कदम से उत्पादकों को उनकी प्रीमियम उपज का अधिकतम मूल्य मिलेगा। इस निर्णय से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
  • एक बार किसी उत्पाद को GI टैग मिल जाने के बाद, कोई भी व्यक्ति या कंपनी उस नाम से समान वस्तु नहीं बेच सकती है।  यह 10 साल की अवधि के लिए वैध रहता है।

Q. किस देश के संग्रहालय ने भारत सरकार के साथ चोरी की गई सात कलाकृतियों को भारत वापस लाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) स्कॉटलैंड
b) नीदरलैंड
c) फीनलैंड
d) इंग्लैंड
Ans :- स्कॉटलैंड

Explanation:-
  • स्कॉटिश शहर ग्लासगो में संग्रहालयों ने भारत सरकार के साथ सात चोरी की कलाकृतियों को भारत वापस लाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह स्कॉटलैंड का एकल संग्रह से वस्तुओं का सबसे बड़ा प्रत्यावर्तन है।
  • सात पुरावशेषों में 14 वीं सदी की औपचारिक इंडो फ़ारसी तलवार और कानपुर के एक मंदिर से ली गई 11 वीं सदी की नक्काशीदार पत्थर की चौखट शामिल हैं।

Q. भारत ने हाल ही में किस रोग के परीक्षण के लिए स्वदेशी रूप से विकसित पहली RT-PCR किट का शुभारंभ किया है?
a) कोरोना
b) हम्पी
c) मंकीपॉक्स
d) लम्पी
Ans :- मंकीपॉक्स

Explanation:-
  • भारत ने मंकीपॉक्स रोग के परीक्षण के लिए स्वदेशी रूप से विकसित पहली RT-PCR किट का शुभारंभ किया है।
  • इसे ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स द्वारा विकसित किया गया है और केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद द्वारा इसका अनावरण किया गया था।
  • किट से मंकीपॉक्स रोग का शीघ्र पता लगाने और बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। भारत में मंकीपॉक्स के अब तक दस मामले सामने आ चुके हैं।


Q. हाल ही में वित्तीय सेवा मंच पेटीएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है?
a) सतीश कुमार गुप्ता
b) मधुर देवड़ा
c) चन्दन सिंह भाटी
d) विजय शेखर शर्मा
Ans :- विजय शेखर शर्मा

Explanation:-
  • विजय शेखर शर्मा को वित्तीय सेवा मंच पेटीएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
  • वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) पेटीएम ब्रांड का मालिक है। यह भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी है तथा क्यूआर और मोबाइल भुगतान में अग्रणी है।
  • पेटीएम कंपनी की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने 2010 में की थी।

Q. किस राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए राज्य में 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) मध्य प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) पंजाब
Ans :- छत्तीसगढ़

Explanation:-
  • छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए राज्य में 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी।
  • यह परियोजना 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी। परियोजना के पहले वर्ष में 300 पार्क होंगे।
  • इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत बनाना।


Q. भारत ने थाईलैण्ड पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में कुल कितने जीते हैं?
a) 17 पदक
b) 27 पदक
c) 37 पदक
d) 47 पदक
Ans :- 17 पदक

Explanation:-
  • भारतीय पैरा शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने पटाया में आयोजित थाईलैंड पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
  • उन्होंने पुरुष युगल फाइनल में द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान की इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया।
  • भारत ने थाईलैंड पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में कुल 17 पदक (4 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य) जीते। 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'दही-हांडी' को राज्य में एक आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता दी है? 
a) राजस्थान
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

Explanation:-
  • महाराष्ट्र सरकार ने 'दही-हांडी' को आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता दी जाएगी ।
  • महाराष्ट्र में "प्रो-दही-हांडी " प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
  • महाराष्ट्र में खेल श्रेणी के तहत दही-हांडी को मान्यता दी जाएगी। 'गोविंदाओं' को खेल श्रेणी के तहत नौकरी मिलेगी ।
  • 'दही हांडी' का अर्थ 'मिट्टी के बर्तन में दही' है और यह राज्य में जन्माष्टमी से जुड़ा एक लोकप्रिय आयोजन है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 24 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....