23 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKgurug

इस पोस्ट में "23 August 2022 One Liner Current affairs | 23 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

23 August 2022 One Liner Current affairs

23 August 2022 One Liner Current affairs,23 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,23 August 2022 current affairs,23 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा?
Ans :- चंडीगढ़ हवाई अड्डा

Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में यमुना पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया?
Ans :- गजेंद्र सिंह शेखावत

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान ( CPRI) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में ‘आत्मनिरीक्षण : सशस्त्र बल न्यायाधिकरण‘ पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Ans :- राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस एप्लिकेशन 'एक्वा बाजार' लॉन्च किया है?
Ans :- पुरुषोत्तम रूपाला

Q. हाल ही में चौथी भारत-फिलीपींस सामरिक वार्ता कहां पर आयोजित की गई?
Ans :- मनीला

Q. हाल ही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- रामकृष्ण बजाज


Q. हाल ही में बुकिंग डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किस भारतीय सुरक्षा बल ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- BSF

Q. केरल के पहले आदिवासी उपन्यासकार और लघु कथाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया?
Ans :- नारायण

Q. इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आत्मकथा का नाम क्या है?
Ans :- बीबी: माई स्टोरी

Q. हाल ही में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPA) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
Ans :- कनाडा

Q. गिरफ्तार नशीले पदार्थों के अपराधियों का भारत के पहले पोर्टल का नाम क्या है, जिसे हाल ही में चालू किया गया?
Ans :- NIDAAN

23 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which international airport will be named after Shaheed Bhagat Singh?
Ans :- Chandigarh Airport

Q. Recently under whose chairmanship was the Amrit Mahotsav of Independence organized on Yamuna?
Ans :- Gajendra Singh Shekhawat


Q. Recently which state government has signed an MoU with the Central Power Research Institute (CPRI) to set up a regional testing laboratory?
Ans :- Chhattisgarh

Q. Recently a national seminar on 'Introspection: Armed Forces Tribunal' was inaugurated by?
Ans :- Rajnath Singh

Q. Recently which Union Minister has launched an online marketplace application 'Aqua Bazaar'?
Ans :- Purushottam Rupala

Q. Where was the 4th India-Philippines Strategic Dialogue recently held?
Ans :- Manila

Q. Recently who has been appointed as the Managing Director and Chief Executive Officer of Bajaj Electricals?
Ans :- Ramkrishna Bajaj

Q. Recently which Indian security force has signed an MoU with Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) to ensure the security of booking data?
Ans :- BSF

Q. Kerala's first tribal novelist and short story writer who passed away recently?
Ans :- Narayan


Q. What is the name of the autobiography of former Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu?
Ans :- Bibi: My Story

Q. Which country is hosting the 65th Commonwealth Parliamentary Conference (CPA) recently?
Ans :- Canada

Q. What is the name of India's first portal of arrested narcotics criminals, which was launched recently?
Ans :- NIDAAN


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 23 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....