20 August 2022 Current affairs in Hindi | 20 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "20 August 2022 Current affairs in Hindi | 20 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

20 August 2022 Current affairs in Hindi

20 August 2022 Current affairs in Hindi,20 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,20 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेस पर प्रख्यात विशेषज्ञों के पैनल में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) दिव्या मित्तल
b) अल्केश कुमार शर्मा
c) गिरीश कुमार मिश्रा
d) गौरव कुमार सिंह
Ans :- अल्केश कुमार शर्मा

Explanation:-
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अल्केश कुमार शर्मा को इंटरनेट गवर्नेस पर प्रख्यात विशेषज्ञों के एक पैनल में नियुक्त किया। 
  • एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इंटरनेट के अग्रणी विंट सेर्फ और नोबेल पुरस्कार विजेता पत्रकार मारिया रीसा को भी 10-सदस्यीय इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ) लीडरशिप पैनल में नियुक्त किया गया है।
  • पैनल को आईजीएफ के जनादेश और डिजिटल सहयोग के लिए गुटेरेस के रोडमैप में सिफारिशों के तहत स्थापित किया गया था। 
  • पैनल की भूमिका इंटरनेट के रणनीतिक और जरूरी मुद्दों से निपटने और आईजीएफ को रणनीतिक सलाह प्रदान करने की है।

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों को सभी राज्य विभागों में दो प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) कर्नाटक 
c) राजस्थान 
d) मेघालय
Ans :- कर्नाटक 

Explanation:-
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के खिलाड़ियों को सभी राज्य विभागों में दो प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है  ।
  • वर्तमान में, राज्य मौजूदा कोटे की तर्ज पर पुलिस और वन विभाग में खिलाड़ियों को आरक्षण प्रदान करता है।
  • उन्होंने ‘अमृत क्रीड़ा दत्तू‘ योजना के तहत चुने गए 75 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। 


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रोन सेवा की पहली उड़ान – ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ की शुरूआत की है? 
a) अरुणाचल प्रदेश 
b) मध्य प्रदेश 
c) उत्तर प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- अरुणाचल प्रदेश 

Explanation:-
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ड्रोन सेवा ‘द मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ की पहली उड़ान सेप्पा से च्यांग ताजो तक सफलतापूर्वक लॉन्च की। 
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सहयोग से स्वास्थ्य, कृषि और आपदा प्रबंधन में ड्रोन के उपयोग की एक पायलट परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया है। 

Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 अगस्त
b) 18 अगस्त
c) 19 अगस्त
d) 20 अगस्त
Ans :- 19 अगस्त

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्वभर में 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का एक वार्षिक, विश्वव्यापी उत्सव है.यह सबसे महत्वपूर्ण कला के रूपों में से एक है।
  • फोटोग्राफी किसी की भावनाओं और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का एक साधन है। 
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस 2022 का थीम :- लेंस के माध्यम से महामारी का लॉकडाउन (Pandemic Lockdown through the lens)।
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत 9 जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी।
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस सिर्फ उन्हीं लोगों को याद करने के लिए नहीं मनाया जाता है, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि यह फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित भी करता है और अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करता है।


Q. हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यों को संभालने के लिए कितने सदस्यीय प्रशासकों की समिति के गठन का निर्देश दिया?
a) 2 सदस्य
b) 3 सदस्य 
c) 4 सदस्य 
d) 5 सदस्य 
Ans :- 3 सदस्य 

Explanation:-
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कार्यों को संभालने के लिए तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति (CoA) के गठन का निर्देश दिया।
  • अभिनव बिंद्रा, अंजू बॉबी जॉर्ज और बोम्बायला देवी लैशराम CoA के सदस्यों को सहायता प्रदान करेंगे।
  • IOA को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भारत की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में मान्यता प्राप्त है। 


Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए 'अम्मा योजना' और 'वात्सल्य योजना' शुरू की है?
a) मणिपुर
b) सिक्किम 
c) मिजोरम 
d) असम
Ans :- सिक्किम 

Explanation:-
  • सिक्किम के मुख्यमंत्री पी. एस. तमांग ने 15 अगस्त 2022 को राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए 2 योजनाओं, 'अम्मा योजना' और 'वात्सल्य योजना' का शुभारंभ किया।
  • अम्मा योजना के तहत राज्य की सभी बेरोजगार माताओं को सालाना 20,000 रुपये मिलेंगे जो उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।
  • वात्सल्य योजना के तहत निःसंतान महिलाओं को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन उपचार के लिए 3 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

Q. किस कंपनी ने भारत में गहरे समुद्री अन्वेषण के लिए वैश्विक पेट्रोलियम दिग्गज एक्सॉनमोबिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) ONGC 
b) HPCL 
c) BPCL
d) IOCL
Ans :- ONGC 

Explanation:-
  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर गहरे समुद्री अन्वेषण के लिए वैश्विक पेट्रोलियम दिग्गज एक्सॉनमोबिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • दोनों कंपनियां पूर्वी अपतट में कृष्णा-गोदावरी और कावेरी बेसिन तथा पश्चिमी अपतट में कच्छ-मुंबई क्षेत्र पर ध्यान देंगी।
  • एक्सॉनमोबिल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी है।

Q. हाल ही में संपन्न हुई 5G नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम के लिए किसने दूरसंचार विभाग को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया?
a) वोडाफोन-आईडिया
b) रिलायंस जिओ 
c) भारती एयरटेल 
d) भारत संचार निगम लिमिटेड
Ans :- भारती एयरटेल 

Explanation:-
  • भारती एयरटेल ने हाल ही में संपन्न हुई 5G नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
  • इसके साथ ही एयरटेल ने 2022 के स्पेक्ट्रम बकाया के चार साल का अग्रिम भुगतान कर दिया।
  • एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19.867 गीगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम को चुना।
  • एयरटेल ने नीलामी में 43084 करोड़ रुपये का कुल खर्च किया था। 

Q. निम्नलिखित में से भारत में मास्टरकार्ड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन शामिल नही है?
a) लक्ष्य सेन 
b) किदांबी श्रीकांत 
c) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी 
d) पी वी सिंधु
Ans :- पी वी सिंधु

Explanation:-
  • बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारत में मास्टरकार्ड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे।
  • ये सभी थॉमस कप 2022 और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता हैं।
  • यह साझेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और डिजिटल इंडिया के प्रयासों के अनुरूप है। 


Q. हाल ही में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘मेक इंडिया नंबर 1‘ मिशन की घोषणा की है? 
a) दिल्ली 
b) चंडीगढ़ 
c) हरियाणा
d) पंजाब
Ans :- दिल्ली 

Explanation:-
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मेक इंडिया नंबर 1‘ मिशन की घोषणा की है।
  • ‘मेक इंडिया नंबर 1‘ मिशन को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लॉन्च किया गया।
  • यह स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • यह लोगों को पहल में शामिल होने और इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मिशन के हिस्से के रूप में देश भर की यात्रा करेंगे। 

Q. हाल ही में किसने भारतीय सेना को नई एंटी-पर्सनल माइन ‘निपुण‘ सौंपी है?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह 
c) राजनाथ सिंह 
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- राजनाथ सिंह 

Explanation:-
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को नई एंटी-पर्सनल माइन ‘निपुण‘ और फ्यूचर इन्फैंट्री सोल्जर एज़ ए सिस्टम (F-INSAS) सौंपी।
  • दोनों प्रणालियां भारतीय फर्मों द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित की गई हैं।
  • F-INSAS परियोजना का उद्देश्य सेना का आधुनिकीकरण करना और सैनिक की परिचालन क्षमता को बढ़ाना है। 

Q. BCCI के पूर्व कार्यवाहक सचिव और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a) शशांक मनोहर 
b) राहुल जौहरी 
c) जगमोहन डालमिया 
d) अमिताभ चौधरी 
Ans :- अमिताभ चौधरी 

Explanation:-
  • BCCI के पूर्व कार्यवाहक सचिव और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • अमिताभ चौधरी ने झारखंड क्रिकेट के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने में अहम भूमिका निभाई।
  • अमिताभ चौधरी ने कई दौरों पर भारत के पुरुष टीम मैनेजर की भूमिका निभाई।
  • अमिताभ चौधरी ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद भी संभाला। 

Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 16 अगस्त
b) 18 अगस्त
c) 19 अगस्त
d) 22 अगस्त
Ans :- 19 अगस्त

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्वभर में 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन उन लोगों को अर्पित किया जाता है, जो असल जिंदगी के नायक है। जो बिना अपने लाइफ की परवाह किए लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। 
  • विश्व मानवतावादी दिवस का उद्देश्य संकट से प्रभावित लोगों के अस्तित्व, कल्याण और सम्मान की वकालत करना और सहायता कर्मियों की सुरक्षा की वकालत करना है। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 20 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....