5 August 2022 Current affairs in Hindi | 05 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "5 August 2022 Current affairs in Hindi | 05 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

05 August 2022 Current affairs in Hindi

5 August 2022 Current affairs in Hindi,05 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,5 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना की शुरूआत की?
a) ग्रामीण विकास मंत्री 
b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 
c) भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय मंत्री 
d) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री 
Ans :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 

Explanation:-
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ के कार्यान्वयन के लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किए हैं। 
  • 15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा एकीकृत पोषण सहायता योजना को मंजूरी दी गई है। 
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की चुनौतियों का समाधान करना है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने के लिए नीति आयोग के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) केरल
b) आध्र प्रदेश
c) तेलंगाना
d) अरूणाचल प्रदेश 
Ans :- अरूणाचल प्रदेश 

Explanation:-
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा परिवर्तन के लिए नीति आयोग के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश में स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाना है।
  • समझौता ज्ञापन 3,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में छात्रों के सीखने के परिणाम में सुधार के लिए तीन साल की साझेदारी है।
  • स्कूली शिक्षा परिवर्तन परियोजना को नीति आयोग की राज्यों के लिए विकास सहायता सेवा पहल के तहत लागू किया जाएगा। 

Q. हाल ही में किस खिलाडी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रोप को हराकर भारत को राष्ट्रमंडल खेलों का पहला एकल स्क्वाश पदक दिलाया?
a) रमित टंडन
b) सौरव घोषाल
c) बजरंग पुनिया
d) दीपिका पल्लिकल
Ans :- सौरव घोषाल

Explanation:-
  • भारत के अनुभवी स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 
  • सौरव घोषाल ने पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रॉप को सीधे गेम में 3-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। 
  • दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की। 
  • सौरव घोषाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्क्वैश के एकल स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिला दिया।  


Q. हाल ही में भारत किस देश में आयोजित होने वाले मेगा एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज “पिच ब्लैक” का हिस्सा होगा?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) कनाडा
c) न्यूजीलैंड
d) ऑस्ट्रेलिया 
Ans :- ऑस्ट्रेलिया 

Explanation:-
  • भारत ऑस्ट्रेलिया में एक मेगा हवाई युद्ध अभ्यास का हिस्सा होगा जिसमें 17 देशों के लगभग 100 विमान और 2,500 सैन्यकर्मी भाग लेंगे।
  • अभ्यास में भारतीय वायु सेना चार मल्टीरोल फाइटर्स सुखोई-30 एमकेआई, एक इल्यूशिन Il-78 टैंकर, एक लॉकहीड मार्टिन सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और एक बोइंग सी-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ भाग लेगी।
  • वायु सेना की टुकड़ी में 45 गरुड़ विशेष बल के जवान भी शामिल होंगे।
  • यह अभ्यास 19 अगस्त से 6 सितंबर, 2022 तक होने वाला है। 

Q. हाल ही में नितिन गडकरी ने किस राज्य में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
a) मेघालय
b) मिजोरम
c) मणिपुर
d) मध्य प्रदेश 
Ans :- मध्य प्रदेश 

Explanation:-
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर, मध्य प्रदेश में 2300 करोड़ रुपये की 119 किलोमीटर की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
  • धार-पीथमपुर औद्योगिक गलियारे के बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • मध्य प्रदेश में 14 चयनित स्थानों पर रोपवे के निर्माण के लिए राज्य सरकार और NHAI के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 


Q. हाल ही में तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक किस शहर में शुरू हुई?
a) मुंबई 
b) नई दिल्ली 
c) जयपुर
d) भोपाल
Ans :- मुंबई 

Explanation:-
  • तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 अगस्त 2022 को मुंबई में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और अन्य मौद्रिक नीति समिति (MPC) सदस्यों की उपस्थिति में शुरु हुई।
  • मौद्रिक नीति समिति (MPC) 5 अगस्त को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी।
  • मौद्रिक नीति समिति (MPC) वित्तीय वर्ष 2022-23 की नीति पर चर्चा करेगी।
  • लगभग 2 वर्षों तक नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद, शीर्ष बैंक ने 2022 के लिए दर वृद्धि चक्र को जारी रखा है। 

Q. हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुबोध कुमार 
b) संजय कोठारी 
c) सुरेश एन. पटेल
d) यशवर्धन कुमार
Ans :- सुरेश एन. पटेल

Explanation:-
  • सुरेश एन. पटेल को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • सुरेश एन. पटेल जून 2022 से कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में काम कर रहे हैं।
  • सुरेश एन. पटेल की नियुक्ति को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने मंजूरी दे दी थी। 
  • पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय कोठारी ने 24 जून, 2021 को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया था। 


Q. हाल ही में तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कौन सा पदक जीता?
a) स्वर्ण पदक 
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नही
Ans :- कांस्य पदक

Explanation:-
  • तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। 
  • तेजस्विन किसी भी राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए। 
  • पुरुषों के हाई जंप इवेंट के फाइनल में तेजस्विन ने 2.22 मीटर के जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • तेजस्विन शंकर ने 2015 में एपिया में राष्ट्रमंडल युवा खेलों में 2.14 मीटर का खेल रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। 
  • उन्होंने गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 2.17 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता।  

Q. वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि अवसंरचना कोष के उपयोग में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है? 
a) गुजरात 
b) आंध्र प्रदेश 
c) राजस्थान 
d) कर्नाटक 
Ans :- आंध्र प्रदेश 

Explanation:-
  • कृषि अवसंरचना कोष (एग्री इंफ्रा फंड) के उपयोग में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर है। 
  • फार्म गेट पर बुनियादी ढांचे के विकास पर बहुत जोर देकर आंध्र प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में उभरा है। 
  • केंद्रीय कृषि और परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि निधि के उपयोग में देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राज्य रायथू बाजार के सीईओ बी श्रीनिवास राव को प्रदान किया।


Q. हाल ही में अमरीका की सीनेट ने किन दो देशों को नाटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी? 
a) स्‍वीडन और युक्रेन 
b) फिनलैंड और भारत
c) फिनलैंड और स्‍वीडन
d) पॉलैंड और नीदरलैंड
Ans :- फिनलैंड और स्‍वीडन

Explanation:-
  • अमरीका की सीनेट ने फिनलैंड और स्‍वीडन के नाटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। 
  • इन दोनों देशों के नाटो में शामिल होने संबंधी प्रस्‍ताव के अनुमोदन के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत थी। प्रस्‍ताव को 95 सांसदों का समर्थन मिला। 

Q. हाल ही में गुजरात में श्रीमद् राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किसने किया?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी 
c) मनसुख मंडाविया 
d) पीयूष गोयल 
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले के धर्मपुर में श्रीमद् राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किया।
  • इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 200 करोड़ रुपये है। यह 250 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमद् राजचंद्र पशु चिकित्सालय की आधारशिला भी रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के लिए श्रीमद् राजचंद्र उत्कृष्टता केन्द्र की आधारशिला भी रखी।
  • इसमें 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह हजारों अन्य लोगों को आजीविका प्रदान करेगा।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 05 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....