5 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "5 August 2022 One Liner Current affairs | 05 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

05 August 2022 One Liner Current affairs

5 August 2022 One Liner Current affairs,5 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,5 August 2022 current affairs,05 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना की शुरूआत की?
Ans :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने के लिए नीति आयोग के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans :- अरूणाचल प्रदेश 

Q. हाल ही में किस खिलाडी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रोप को हराकर भारत को राष्ट्रमंडल खेलों का पहला एकल स्क्वाश पदक दिलाया?
Ans :- सौरव घोषाल

Q. हाल ही में भारत किस देश में आयोजित होने वाले मेगा एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज “पिच ब्लैक” का हिस्सा होगा?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया 

Q. हाल ही में नितिन गडकरी ने किस राज्य में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
Ans :- मध्य प्रदेश 

Q. हाल ही में तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक किस शहर में शुरू हुई?
Ans :- मुंबई 

Q. हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- सुरेश एन. पटेल


Q. हाल ही में तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कौन सा पदक जीता?
Ans :- कांस्य पदक

Q. वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि अवसंरचना कोष के उपयोग में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है? 
Ans :- आंध्र प्रदेश 

Q. हाल ही में अमरीका की सीनेट ने किन दो देशों को नाटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी? 
Ans :- फिनलैंड और स्‍वीडन

Q. हाल ही में गुजरात में श्रीमद् राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

05 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Which ministry has recently launched the 'Saksham Anganwadi and Poshan 2.0' scheme?
Ans :- Ministry of Women and Child Development

Q. Recently which state government has signed a tripartite MoU with NITI Aayog to bring about a massive change in school education?
Ans :- Arunachal Pradesh


Q. Which player recently won India's first singles squash medal of Commonwealth Games by defeating James Willstrop of England in the Commonwealth Games 2022?
Ans :- Saurav Ghoshal

Q. Recently India will be part of Mega Air Combat Exercise “Pitch Black” to be held in which country?
Ans :- Australia

Q. Recently in which state Nitin Gadkari inaugurated and laid the foundation stone of 6 National Highway projects?
Ans :- Madhya Pradesh

Q. In which city the three-day Monetary Policy Committee meeting started recently?
Ans :- Mumbai

Q. Recently who has been appointed as the Central Vigilance Commissioner?
Ans :- Suresh N. Patel


Q. Recently Tejaswin Shankar won which medal in the men's high jump event in the Commonwealth Games 2022?
Ans :- Bronze medal

Q. Which state has topped in the utilization of Agriculture Infrastructure Fund in the financial year 2021-22?
Ans :- Andhra Pradesh

Q. Recently, the US Senate approved the proposal of which two countries to join NATO?
Ans :- Finland and Sweden

Q. Who recently inaugurated Shrimad Rajchandra Hospital in Gujarat?
Ans :- Narendra Modi

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 5 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....