इस पोस्ट में "8 August 2022 One Liner Current affairs | 08 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 8 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
08 August 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इज़राइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- अडानी एंटरप्राइजेज
Q. 1 नवंबर, 2022 को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?
Ans :- पुनीत राजकुमार
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को 4.9% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
Ans :- 5.40 प्रतिशत
Q. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती फ्रीस्टाइल में कौन सा पदक जीता है?
Ans :- स्वर्ण पदक
Q. हाल ही में किस देश ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में किस पहलवान ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों के कुश्ती फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता हैं?
Ans :- बजरंग पुनिया
Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में दीपक पुनिया ने कुश्ती फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में कौनसा पदक जीता हैं?
Ans :- स्वर्ण पदक
Q. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अंशु मलिक ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के किस भारवर्ग में रजत पदक जीता हैं?
Ans :- 57 किग्रा भारवर्ग
Q. हाल ही में श्रीनगर में नवीनीकृत बख्शी स्टेडियम का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- मनोज सिन्हा
Q. हाल ही में किस भारतीय प्राधिकरण ने भारतीय गुणवत्ता परिषद् के साथ साझेदारी की है?
Ans :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
ये भी पढ़ें :-
Q. भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं के किस भार वर्ग में कांस्य पदक जीता?
Ans :- 68 किग्रा भार वर्ग
Q. विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सेबी की 15 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- के वी सुब्रमण्यम
Q. विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 6 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans :- हिरोशिमा दिवस
08 August 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently which company has signed MoU with Israel Innovation Authority for cooperation in technological innovations?
Ans :- Adani Enterprises
Q. Who will be awarded the 'Karnataka Ratna' award posthumously on November 1, 2022?
Ans :- Puneet Rajkumar
Q. Recently the Monetary Policy Committee of the Reserve Bank of India (RBI) has increased the repo rate from 4.9% to how much?
Ans :- 5.40 percent
Q. Which medal has Sakshi Malik won in women's wrestling freestyle in the Commonwealth Games 2022?
Ans :- Gold Medal
Q. Which country recently won the title of Under-20 SAFF Football Championship?
Ans :- India
Q. Recently which wrestler has won the gold medal in the 65 kg weight category of men's wrestling freestyle in the Commonwealth Games 2022?
Ans :- Bajrang Punia
Q. Recently in the Commonwealth Games 2022, which medal has Deepak Punia won in the wrestling freestyle 86 kg category?
Ans :- Gold Medal
Q. In which weight category of women's freestyle wrestling has Anshu Malik won the silver medal in the Commonwealth Games 2022?
Ans :- 57 kg weight category
Q. Who has recently inaugurated the renovated Bakshi Stadium in Srinagar?
Ans :- Manoj Sinha
Q. Which Indian authority has recently partnered with the Quality Council of India?
Ans :- National Health Authority
Q. In which weight category Indian wrestler Divya Kakran won bronze medal in Commonwealth Games 2022?
Ans :- 68 kg weight category
Q. Who has been appointed as the chairman of SEBI's 15-member committee to attract foreign investment?
Ans :- KV Subramaniam
Q. Which day is celebrated globally on 6th August every year?
Ans :- Hiroshima Day
आप डेली करंट अफेयर्स 8 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।