इस पोस्ट में "10 September 2022 Current affairs in Hindi | 10 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
10 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. डीआरडीओ और भारतीय सेना ने क्विक रियक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल प्रणाली के छह उड़ान परीक्षण किस स्थान से सफलतापूर्वक किए?
a) चांदीपुर
b) श्रीहरिकोटा
c) दिवार द्वीप
d) स्वराज द्वीप
Ans :- चांदीपुर
Explanation:-
- डीआरडीओ और भारतीय सेना ने क्विक रियक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल प्रणाली के छह उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए।
- क्विक रियक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल प्रणाली (QRSAM) का उड़ान परीक्षण ओडिशा तट के चांदीपुर से किया गया है।
- भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों के खिलाफ उड़ान परीक्षण किए गए हैं।
- टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) जैसे कई रेंज उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए डेटा ने सिस्टम के प्रदर्शन की पुष्टि की।
- ये परीक्षण स्वदेश में विकसित समस्त उप-प्रणालियों की तैनाती के तहत किया गया, जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, मोबाइल लॉन्चर, पूरी तरह स्वचालित कमान और नियंत्रण प्रणाली, निगरानी और बहुपयोगी राडार शामिल है।
Q. हाल ही में किस देश ने 2022 में भारतीयों को 82000 छात्र वीजा जारी किए?
a) चीन
b) फ्रांस
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation:-
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2022 में भारतीयों को 82000 छात्र वीजा जारी किए।
- भारतीय छात्रों को अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक अमेरिकी छात्र वीजा प्राप्त हुए।
- संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में लगभग 20 प्रतिशत भारतीय छात्र शामिल हैं।
- संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासी लगभग 4.8 मिलियन व्यक्ति हैं, जो कि अमेरिका की आबादी का लगभग 1% है।
- भारत के लिए प्रेषण का सबसे बड़ा स्रोत संयुक्त राज्य अमेरिका है, इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड हैं।
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने बेंगलुरु में ‘मंथन‘ नामक तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans :- नितिन गडकरी
Explanation:-
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बेंगलुरु में ‘मंथन‘ नामक तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- यह सम्मेलन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया।
- इसका उद्देश्य सड़कों, परिवहन और रसद क्षेत्र संबंधित कई मुद्दों और अवसरों पर चर्चा करना है।
- इसकी थीम : ‘आइडियाज़ टू एक्शन‘ : टूवार्ड्स अ स्मार्ट, सस्टेनेबल, रोड इंफ़्रा, मोबिलिटी एंड लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम।
Q. हाल ही में भारत-जापान '2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद' किस शहर में आयोजित किया गया है?
a) टोक्यो
b) नई दिल्ली
c) क्योटो
d) मुंबई
Ans :- टोक्यो
Explanation:-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह EAM डॉ. एस. जयशंकर के साथ 8 सितंबर 2022 को टोक्यो में दूसरे भारत-जापान ‘2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद‘ में भाग लिया है।
- जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व यासुकाजु हमदा और योशिमासा हयाशी द्वारा किया गया।
- वर्ष 2022 दोनों देशों के बीच 70 साल के राजनयिक संबंधों का भी प्रतीक है।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में नियामक सैंडबॉक्स के तहत ‘खुदरा भुगतान‘ विषय के लिए ‘ऑन टैप‘एप्लिकेशन सुविधा के परीक्षण चरण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस बैंक का चयन किया गया है?
a) HDFC बैंक
b) कोटक बैंक
c) एक्सिस बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans :- HDFC बैंक
Explanation:-
- RBI ने कहा कि HDFC बैंक (क्रंचफिश AB के साथ साझेदारी में) और प्रेसिजन बायोमेट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नियामक सैंडबॉक्स के तहत ‘खुदरा भुगतान‘ विषय के लिए ‘ऑन टैप‘ एप्लिकेशन सुविधा के परीक्षण चरण के लिए चुना गया है।
- RBI ने वित्तीय सेवाओं में जिम्मेदारीपूर्ण नवाचार को बढ़ावा देने, दक्षता को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को लाभ का विस्तार करने के लिए 2019 में एक नियामक सैंडबॉक्स (RS) पेश किया।
Q. भारत और किस देश ने कुशियारा नदी के लिए एक अंतरिम जल-साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) तिब्बत
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) पाकिस्तान
Ans :- बांग्लादेश
Explanation:-
- भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के लिए एक अंतरिम जल-साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- 1996 में गंगा जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद यह पहला ऐसा समझौता है।
- इस समझौते से दक्षिणी असम और बांग्लादेश के सिलहट संभाग में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
- बांग्लादेश में कुल 230 नदियाँ हैं, जिनमें से 54 भारत से होकर बहती हैं।
Q. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और किस देश ने BAE सिस्टम्स के सहयोग से 26 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास को सफलतापूर्वक डिजाइन और संचालित किया?
a) जापान
b) अमेरिका
c) यूनाइटेड किंगडम
d) जर्मनी
Ans :- यूनाइटेड किंगडम
Explanation:-
- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) और UK सरकार ने BAE सिस्टम्स के सहयोग से 26 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास को सफलतापूर्वक डिजाइन और संचालित किया।
- यह ‘इंटरनेशनल काउंटर रैनसमवेयर इनिशिएटिव रेजिलिएशन वर्किंग ग्रुप‘ के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था, जिसका आयोजन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक के नेतृत्व में भारत द्वारा किया जा रहा है।
Q. स्टरलाइट पावर की मुंबई ऊर्जा मार्ग ट्रांसमिशन लिमिटेड ने किस राज्य में 400kV बनासकांठा, कंसारी और वडवी ट्रांसमिशन लाइन चालू की है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- गुजरात
Explanation:-
- स्टरलाइट पावर की मुंबई ऊर्जा मार्ग ट्रांसमिशन लिमिटेड ने गुजरात में 400kV की बनासकांठा, कंसारी और वडवी ट्रांसमिशन लाइन शुरू की।
- यह उत्तरी गुजरात के भुज में पूलिंग स्टेशन से राष्ट्रीय ग्रिड तक लगभग 1,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने में मदद करेगी।
- यह राज्य की उपलब्ध विद्युत पारेषण क्षमता को बढ़ाकर 9300 मेगावाट से 11200 मेगावाट कर देगी।
Q. हाल ही में किसने US स्टेट डिपार्टमेंट की दैनिक प्रेस वार्ता आयोजित करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बनकर इतिहास रचा?
a) वेदांत पटेल
b) गोतम राघवन
c) सबरीना सिंह
d) आयशा शाह
Ans :- वेदांत पटेल
Explanation:-
- वेदांत पटेल ने स्टेट डिपार्टमेंट की दैनिक प्रेस वार्ता आयोजित करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया।
- वह US डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रधान उप प्रवक्ता हैं।
- वह मीडिया के सामने विदेश नीति के मुद्दों पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्टेट डिपार्टमेंट के फोगी बॉटम मुख्यालय में ब्रीफिंग रूम में उपस्थित हुए।
Q. निम्नलिखित में से सोलर मॉड्यूल, विंड टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स बनाने के लिए तीन गीगा कारखानों का निर्माण कौन करेगा?
a) रिलायंस जियो ग्रुप
b) अडानी ग्रुप
c) टाटा ग्रुप
d) महेन्द्रा ग्रुप
Ans :- अडानी ग्रुप
Explanation:-
- अडानी ग्रुप सोलर मॉड्यूल, विंड टर्बाइन और हाइड्रोजन बनाने के लिए तीन गीगा फैक्ट्रियों का इलेक्ट्रोलाइजर्स निर्माण करेगा।
- यह 2030 तक स्वच्छ ऊर्जा में इसके $70 बिलियन के निवेश का एक हिस्सा है।
- कारखाने अडानी ग्रुप की मौजूदा 20 GW क्षमता के साथ-साथ 2030 तक 3 मिलियन टन हाइड्रोजन को शामिल करने के लिए अतिरिक्त 45 GW नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने में मदद करेंगे।
**ये भी पढ़ें**
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 07 सितंबर
b) 08 सितंबर
c) 09 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans :- 08 सितंबर
Explanation:-
- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है।
- यह लोगों को व्यक्तियों और समाजों के संदर्भ में साक्षरता के अर्थ और महत्व से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है।
- साक्षरता से तात्पर्य किसी व्यक्ति की पढ़ने या लिखने की क्षमता से है।
- UNESCO ने इस दिवस की स्थापना 1966 में की थी और इसे पहली बार 8 सितंबर 1967 को मनाया गया था।
- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 की थीम : "ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेसेस"
Q. हाल ही में कौनसा राज्य शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) उत्तराखंड
Ans :- राजस्थान
Explanation:-
- राजस्थान सरकार शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- 2.25 लाख से अधिक परिवार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।
- 18 से 60 आयु वर्ग के लोग इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं।
- योजना के तहत स्वच्छता, साफ-सफाई और अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
आप डेली करंट अफेयर्स 10 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।