26 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKgurug

इस पोस्ट में "26 August 2022 One Liner Current affairs | 26 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

26 August 2022 One Liner Current affairs

26 August 2022 current affairs,26 August 2022 One Liner Current affairs,26 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,26 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q.  हाल ही में किस प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने गन्ने के कचरे से चीनी का विकल्प खोजने का नया तरीका खोजा हैं?
Ans :- IIT Guwahati

Q. हाल ही में भारत ने UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में अंकित करने के लिए किस नृत्य शैली को नामांकित किया है?
Ans :- गरबा 

Q. आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक समावेशी और समग्र स्वास्थ्य पैकेज प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और किसके बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ?
Ans :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 

Q. 'इंडिया क्लीन एयर समिट' (ICAS) का चौथा संस्करण किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
Ans :- बेंगलुरू

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022 में छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- झारखंड 

Q. हाल ही में भारत ने किसके साथ हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित पेयजल प्रदान करने और जल आपूर्ति तथा स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए $96.3 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- एशियाई विकास बैंक

Q. हाल ही में 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस 2022 का आयोजन कहां किया गया हैं?
Ans :- ग्वालियर


Q. सिंगापुर की तर्ज पर निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में भारत की पहली नाइट सफारी बनाई जाएगी?
Ans :- लखनऊ 

Q. हाल ही में इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग एंड कमेंट्री की श्रेणी के तहत 2022 पुलित्जर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
Ans :- फहमीदा अजीम

Q. तेहरान में 14वीं एशियाई अंडर-18 चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता?
Ans :- कोरिया

Q. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के अनुसार किस देश ने 2020 में COVID-19 महामारी के कारण 300 से अधिक वर्षों में उत्पादन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है?
Ans :- यूनाइटेड किंगडम 

Q. हाल ही में किस देश में सेना ने कर्नल अब्दुलाय माईगा को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
Ans :- माली 

26 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently researchers of which Institute of Technology have discovered a new way to find sugar substitute from sugarcane waste?
Ans :- IIT Guwahati

Q. Recently India has nominated which dance form to be inscribed in UNESCO's Intangible Cultural Heritage List?
Ans :- Garba


Q. An MoU was signed between the National Health Authority and with whom to provide an inclusive and holistic health package for transgender persons under Ayushman Bharat-PMJAY?
Ans :- Department of Social Justice and Empowerment

Q. In which city the fourth edition of 'India Clean Air Summit' (ICAS) is being organized?
Ans :- Bangalore

Q. Recently which state government has signed an agreement with the British High Commission to provide scholarship in 2022?
Ans :- Jharkhand

Q. With whom has India recently signed a $96.3 million loan agreement to provide safe drinking water and improve water supply and sanitation services in Himachal Pradesh?
Ans :- Asian Development Bank

Q. Where has the 11th National Seed Congress 2022 been organized recently?
Ans :- Gwalior

Q. India's first night safari will be made in which of the following Indian city on the lines of Singapore?
Ans :- Lucknow


Q. Recently who has been selected for the 2022 Pulitzer Prize under the category of Illustrated Reporting and Commentary?
Ans :- Fahmida Azim

Q. In the 14th Asian Under-18 Championship in Tehran, the Indian men's volleyball team defeated which country to win the bronze medal?
Ans :- Korea

Q. According to the Office for National Statistics (ONS) which country has recorded the biggest drop in production in more than 300 years due to the COVID-19 pandemic in 2020?
Ans :- United Kingdom

Q. Recently in which country the army has appointed Colonel Abdoulaye Maiga as interim Prime Minister?
Ans :- Mali


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 26 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....