12 September 2022 Current affairs in Hindi | 12 सितम्बर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "11-12 September 2022 Current affairs in Hindi | 11-12 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11-12 september  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 September 2022 Current affairs in Hindi

12 September 2022 Current affair,12 September 2022 Current affairs in Hindi,12 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में DRDO और भारतीय सेना ने ओडिशा तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल प्रणाली के कितनें उड़ान परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया?
a) 4 
b) 6
c) 8
d) 10
Ans :- 6

Explanation:-
  • DRDO और भारतीय सेना ने ओडिशा तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल प्रणाली के छह उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए।
  • भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में ये उड़ान परीक्षण आयोजित किए गए।
  • टेलीमेट्री जैसे कई रेंज उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए डेटा से सिस्टम के प्रदर्शन की पुष्टि की गई।

Q. हाल ही में RBI ने एक ‘अलर्ट लिस्ट‘ जारी की जिसमें ऐसी कितनीं संस्थाएं शामिल हैं जो FEMA के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं?
a) 30 
b) 32
c) 34 
d) 36
Ans :- 34

Explanation:-
  • RBI ने एक ‘अलर्ट लिस्ट‘ जारी की जिसमें ऐसी 34 संस्थाएं शामिल हैं जो FEMA के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
  • अलर्ट सूची में अल्पारी, एनीट्रेड, बिनोमो, eToro, FinFxPro, FXCM, और iFOREX जैसी कंपनियों और ऐसी अन्य फर्मों के नाम शामिल हैं।

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है?
a) कृषि
b) अंतरिक्ष
c) रक्षा
d) शिक्षा 
Ans :- शिक्षा

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय और UAE सरकार के शिक्षा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी।
  • समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए वैध होगा और दोनों पक्षों की सहमति से स्वत : नवीकरणीय होगा।
  • यह 2015 में संयुक्त अरब अमीरात के साथ हस्ताक्षरित पहले समझौते का स्थान लेगा।


Q. हाल ही में पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन द्वारा किस राज्य को इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?
a) झारखंड 
b) पश्चिम बंगाल
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- पश्चिम बंगाल

Explanation:-
  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के एक सहयोगी, पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन द्वारा संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के लिए पश्चिम बंगाल को इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2023 से पुरस्कृत किया गया है।
  • यह पुरस्कार 9 मार्च, 2023 को बर्लिन में वर्ल्ड टूरिज्म एंड एविएशन लीडर्स समिट में प्रदान किया जाएगा।
  • पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशनश, यात्रा लेखकों का एक संगठन है जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित SC/ST के रोगियों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है?
a) उत्तर प्रदेश 
b) केरल
c) कर्नाटक 
d) मध्य प्रदेश
Ans :- कर्नाटक

Explanation:-
  • कर्नाटक सरकार ने राज्य में दुर्लभ बीमारियों और उच्च लागत वाली बीमारियों के रूप में वर्गीकृत बीमारियों से पीड़ित SC/ST के रोगियों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
  • राज्य सरकार उन बीमारियों के लिए मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी जो केंद्र की ‘आयुष्मान भारत‘ योजना के अंतर्गत नहीं आती हैं।
  • सरकार ने इस नई योजना के लिए 23.18 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Q. हाल ही में किसने देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया लॉन्च किया है?
a) कृषि मंत्रालय
b) रेल मंत्रालय
c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
d) नीति आयोग
Ans :- नीति आयोग

Explanation:-
  • विश्व संसाधन संस्थान, भारत के सहयोग से नीति आयोग ने देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया (सतत् परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक फ्रेट एक्सेलेरेटर) लॉन्च किया है।
  • उद्देश्य - ऑन-ग्राउंड प्रदर्शन पायलटों और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान द्वारा माल ढुलाई विद्युतीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना।


Q. हाल ही में ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक काबिज रहने वाली किस महारानी का निधन हो गया?
a) महारानी एलिजाबेथ प्रथम
b) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
c) महारानी विक्टोरिया प्रथम
d) महारानी विक्टोरिया द्वितीय
Ans :- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

Explanation:-
  • ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक काबिज रहने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • वह अपने पिता किंग जॉर्ज VI के आकस्मिक निधन के बाद 1952 में 25 वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठीं।
  • महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन पर 70 वर्षों तक शासन किया।
  • सदियों के प्रोटोकॉल के मुताबिक उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा होंगे।

Q. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किस नदी पर भारत के सबसे लंबे रबर बांध ‘गयाजी बांध‘ का उद्घाटन किया है?
a) फल्गु नदी 
b) सोन नदी 
c) कोसी नदी 
d) गंडक नदी
Ans :- फल्गु नदी

Explanation:-
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में फल्गु नदी पर भारत के सबसे लंबे रबर बांध ‘गयाजी बांध‘ का उद्घाटन किया।
  • यह 411 मीटर लंबा और 3 मीटर ऊंचा है और इसे 312 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
  • इसके बनने से अब यहां पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विष्णुपद घाट के पास फल्गु नदी में साल भर कम से कम दो फीट पानी उपलब्ध रहेगा।

Q. प्रतिवर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a) 08 सितंबर
b) 09 सितंबर
c) 10 सितंबर
d) 11 सितंबर
Ans :- 08 सितंबर

Explanation:-
  • विश्व फिजियोथेरेपी दिवस प्रतिवर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है।
  • फिजियोथेरेपी पुरानी बीमारियों और दर्द से संबंधित अंतर्निहित समस्याओं के प्रबंधन से संबंधित है।
  • यह दिन लोगों को फिट रखने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने को समर्पित है और इसे पहली बार 1996 में मनाया गया था।
  • 2022 थीम - ”प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ़ ओस्टियोआर्थराइटिस”।


Q. हाल ही में राम चंद्र मांझी का निधन हो गया। वह किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?
a) रंगमंच कलाकार 
b) खेल
c) राजनीति
d) शिक्षा
Ans :- रंगमंच कलाकार

Explanation:-
  • बिहार में, भोजपुरी लोक रंगमंच कलाकार राम चंद्र मांझी का हाल ही में निधन हो गया।
  • संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मांझी, कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी थे।
  • राम चंद्र मांझी भोजपुरी भाषा के शेक्सपियर के रूप में जाने जाने वाले भिखारी ठाकुर की मूल मंडली के सदस्यों में से एक थे। 

Q. हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) महेश विश्वनाथन अय्यर
b) बीके त्यागी
c) संतोष अय्यर
d) महेंद्र शाह
Ans :- महेश विश्वनाथन अय्यर

  • महेश वी अय्यर को महानगर गैस लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया।
  • महेश विश्वनाथन अय्यर ने 1 सितंबर, 2022 से महानगर गैस लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • इस नियुक्ति से पहले, वह गेल (इंडिया) के निदेशक (व्यवसाय विकास) थे।
  • उन्होंने कोंकण एलएनजी लिमिटेड और सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।
  • उन्हें गैस पाइपलाइनों, एलएनजी टर्मिनलों, शहरी गैस वितरण परियोजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा आदि के क्षेत्रों में परियोजनाओं के निष्पादन का व्यापक अनुभव है।

Q. हाल ही में मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के नए उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मिशेल बैचेलेट
b) वोल्कर तुर्क
c) उत्पल कुमार सिंह
d) लिज़ ट्रस
Ans :- वोल्कर तुर्क

  • वोल्कर तुर्क को मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वोल्कर तुर्क को मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया।
  • वोल्कर तुर्क चिली की मिशेल बाचेलेट का स्थान लेंगे, जिनका चार साल का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया।
  • इससे पहले, वह संयुक्त राष्ट्र शरणार्थियों, यूएनएचसीआर में सुरक्षा के लिए सहायक उच्चायुक्त थे।
  • उन्होंने शरणार्थियों पर ग्लोबल कॉम्पैक्ट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के कार्यकारी कार्यालय में रणनीतिक समन्वय के लिए सहायक महासचिव के रूप में भी कार्य किया।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 12 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 September 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....