इस पोस्ट में "22 October 2022 One Liner Current affairs | 22 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
22 October 2022 One Liner Current affairs
Q. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने किस शहर में जन योजना अभियान-2022 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में साजन भनवाल अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवान बने। यह चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की गई थी?
Ans :- स्पेन
Q. हाल ही में गुजरात के किस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के नए एयरबेस की आधारशिला रखी?
Ans :- बनासकांठा
Q. हाल ही में किसने बड़े ग्राहकों तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है?
Ans :- महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश वन्यजीव बोर्ड ने किस रिजर्व के बाघों के लिए एक नए रिजर्व को मंजूरी दी है?
Ans :- पन्ना टाइगर रिजर्व
Q. हाल ही में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- प्रदीप सिंह खरोला
Q. हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस‘ परियोजना की शुरूआत किसने की है?
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो में एक स्वदेशी ट्रेनर विमान HTT-40 का अनावरण किया। विमान किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है?
Ans :- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
Q. हाल ही में किस फुटबॉलर ने पेरिस, फ्रांस में पुरुषों का बेलोन डी’ओर 2022 पुरस्कार जीता?
Ans :- करीम बेंजेमा
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में किसने अनुचित व्यापारिक व्यवहार अपनाने के लिए मेक माय ट्रिप, goibibo और OYO सहित ऑनलाइन ट्रैवल फर्मों पर कुल 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है?
Ans :- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
Q. विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस हर साल 20 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2022 की थीम क्या है?
Ans :- स्टेप अप फॉर बोन हेल्थ
Q. हाल ही में स्वीडन के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- उल्फ क्रिस्टर्सन
22 October 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. In which city did the Union Ministry of Panchayati Raj organize a two-day National Training Workshop on Jan Yojana Abhiyan-2022?
Ans :- New Delhi
Q. Recently Sajan Bhanwal became the first Indian Greco-Roman wrestler to win a medal in the Under-23 World Wrestling Championship. In which country was this championship held?
Ans :- Spain
Q. Recently in which district of Gujarat Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the new airbase of the Indian Air Force?
Ans :- Banaskantha
Q. Recently who has announced a partnership with India Post Payments Bank to increase credit access to large customers?
Ans :- Mahindra Finance Limited
Q. Recently Madhya Pradesh Wildlife Board has approved a new reserve for tigers of which reserve?
Ans :- Panna Tiger Reserve
Q. Recently who has been appointed as the Chairman and Managing Director of India Trade Promotion Organization?
Ans :- Pradeep Singh Kharola
Q. Recently who has started the 'Mission School of Excellence' project in Gandhinagar, Gujarat?
Ans :- Narendra Modi
Q. Recently Prime Minister Narendra Modi unveiled an indigenous trainer aircraft HTT-40 at the 12th DefExpo in Gandhinagar, Gujarat. The aircraft is developed by which company?
Ans :- Hindustan Aeronautics Limited
Q. Which footballer recently won the Men's Ballon d'Or 2022 award in Paris, France?
Ans :- Karim Benzema
Q. Recently who has imposed a total fine of more than Rs 392 crore on online travel firms including MakeMyTrip, goibibo and OYO for adopting unfair business practices?
Ans :- Competition Commission of India
Q. World Osteoporosis Day is celebrated every year on 20 October across the world. What is the theme of World Osteoporosis Day 2022?
Ans :- Step up for bone health
Q. Recently who has been elected as the new Prime Minister of Sweden?
Ans :- Ulf Christerson
आप डेली करंट अफेयर्स 22 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।