30 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "30 October 2022 One Liner Current affairs | 30 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

30 October 2022 One Liner Current affairs

30 October 2022 current affairs,30 October 2022 One Liner Current affairs,30 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,30 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा कंपनी जैक्सन ग्रुप ने 22,400 करोड़ रुपये के निवेश पर राज्य में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया परियोजना स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? 
Ans :- राजस्थान

Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की आतंकवाद-रोधी समिति की एक विशेष बैठक 28 और 29 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। बैठक किस शहर में आयोजित की जाएगी?
Ans :- मुंबई & दिल्ली 

Q. निम्नलिखित में से 28 अक्टूबर 2022 को गृह मंत्रियों और राज्यों के DGP के ‘चिंतन शिविर‘ को संबोधित किसने किया?
Ans :- नरेंद्र मोदी

Q. US स्टेट ऑफ नॉर्थ कैरोलिना द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ द लॉन्ग लीफ पाइन‘ से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- स्वदेश चटर्जी

Q. हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- संगीता वर्मा 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 में 91वीं INTERPOL महासभा की मेजबानी करेगा?
Ans :- ऑस्ट्रिया


Q. भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को नेत्रहीनों के लिए तीसरे T-20 विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। नेत्रहीनों के लिए तीसरा T-20 विश्व कप किस देश में आयोजित किया जाएगा?
Ans :- भारत

Q. हाल ही में किस स्टॉक एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीदें (EGR) लॉन्च की है?
Ans :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 

Q. विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 24 अक्टूबर से कब तक निरस्त्रीकरण सप्ताह मनाया जाता है?
Ans :- 30 अक्टूबर 

Q. हाल ही में लॉस एंजिल्स में आयोजित 50वें एनिवर्सरी सैटर्न अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार किसने जीता?
Ans :- RRR

30 October 2022 Current Affairs In English


Q. Recently energy and infrastructure company Jackson Group has signed an agreement with which state to set up green hydrogen and green ammonia project in the state at an investment of Rs 22,400 crore?
Ans :- Rajasthan


Q. A special meeting of the Counter-Terrorism Committee of the United Nations Security Council will be held on October 28 and 29, 2022. In which city will the meeting be held?
Ans :- Mumbai & Delhi

Q. Who among the following addressed the 'Chintan Shivir' of Home Ministers and DGPs of the states on 28 October 2022?
Ans :- Narendra Modi

Q. Who has been awarded the highest award 'The Order of the Long Leaf Pine' by the US State of North Carolina?
Ans :- Swadesh Chatterjee

Q. Recently who has been appointed as the Acting Chairman of Competition Commission of India?
Ans :- Sangeeta Verma

Q. Which of the following country will host the 91st INTERPOL General Assembly in 2023?
Ans :- Austria


Q. Former India cricketer Yuvraj Singh has been appointed as the brand ambassador of the third T20 World Cup for the blind. In which country will the 3rd T20 World Cup for the Blind be held?
Ans :- India

Q. Which stock exchange has recently launched Electronic Gold Receipts (EGR) on its platform?
Ans :- Bombay Stock Exchange

Q. From 24 October every year to how long Disarmament Week is celebrated by the United Nations to promote world peace?
Ans :- 30 October

Q. Who won the Best International Film award at the 50th Anniversary Saturn Awards held in Los Angeles recently?
Ans :- RRR

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 30 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....