8 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "08 October 2022 One Liner Current affairs | 08 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

08 October 2022 One Liner Current affairs

8 October 2022 current affairs,8 October 2022 One Liner Current affairs,08 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,8 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans :- किशोर कुमार पोलुदासु

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा किस महिला हॉकी खिलाड़ी को राइजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2021-22 के लिए चुना हैं?
Ans :- मुमताज खान

Q. हाल ही में जापान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- सिबी जॉर्ज

Q. सऊदी साहित्य, प्रकाशन और अनुवाद आयोग ने रियाद इंटरनेशनल बुक फेयर अवार्ड लॉन्च किया है। निम्नलिखित में से कौन सा देश विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग ले रहा है? 
Ans :- ट्यूनीशिया

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज INS तीर और INS सुजाता भारतीय तटरक्षक जहाज सारथी के साथ किस देश में प्रशिक्षण विनिमय यात्रा के लिए पहुंचे?
Ans :- कुवैत


Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2021-22 में दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक और उपभोक्ता तथा दूसरे सबसे बड़े निर्यातक के रूप में उभरा है? 
Ans :- भारत

Q. भारत वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रयास में हर साल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाता है। वर्ष 2022 में, यह वन्यजीव सप्ताह का यह कौन सा संस्करण है?
Ans :- 68वां संस्करण 

Q. हाल ही में किस बीमा कंपनी ने उत्पाद श्रेणी के रूप में जीवन बीमा के लाभों पर भारतीयों को शिक्षित करने के उद्देश्य से ‘इंश्योर इंडिया‘ अभियान शुरू किया है?
Ans :- HDFC लाइफ इंश्योरेंस 


Q. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस स्थान पर देश के दूसरे राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालय का उद्घाटन किया?
Ans :- पुरी

Q. हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों और गैर ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की है?
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक 

Q. प्रतिवर्ष विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 6 अक्टूबर  

08 October 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently, SBI General Insurance Company Limited has announced who has been appointed as its new Managing Director and Chief Executive Officer?
Ans :- Kishore Kumar Poludasu


Q. Recently which female hockey player has been selected by the International Hockey Federation for the Rising Player of the Year 2021-22?
Ans :- Mumtaz Khan

Q. Recently who has been appointed as the next Ambassador of India to Japan?
Ans :- Sibi George

Q. Saudi Literature, Publications and Translation Commission has launched the Riyadh International Book Fair Award. Which of the following country is participating as a special guest?
Ans :- Tunisia

Q. Recently Prime Minister Narendra Modi inaugurated the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in which state?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently, Indian Navy ships INS Teer and INS Sujata arrived in which country for a training exchange visit with Indian Coast Guard Ship Sarathi?
Ans :- Kuwait

Q. Which of the following country has emerged as the world's largest producer and consumer of sugar and second largest exporter in 2021-22?
Ans :- India

Q. India celebrates National Wildlife Week every year from October 2 to October 8 in an effort to protect and conserve wildlife. In the year 2022, which edition of this Wildlife week is it?
Ans :- 68th edition


Q. Which insurance company has recently launched the 'Insure India' campaign with an aim to educate Indians on the benefits of life insurance as a product category?
Ans :- HDFC Life Insurance

Q. Recently at which place did the Union Education Minister Dharmendra Pradhan inaugurate the country's second National Adarsh ​​Veda Vidyalaya?
Ans :- Puri

Q. Which bank has recently launched WhatsApp banking service for customers and non-customers?
Ans :- Punjab National Bank

Q. When is World Cerebral Palsy Day celebrated every year?
Ans :- 6 October

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 08 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....