12 November 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GK GuruG

इस पोस्ट में "12 November 2022 One Liner Current affairs | 12 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 November 2022 One Liner Current affairs

12 November 2022 current affairs,12 November 2022 One Liner Current affairs,12 नवम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,12 november 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. NITI आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने अटल न्यू इंडिया चैलेंज के दूसरे संस्करण के तहत महिला केंद्रित चुनौतियों का शुभारंभ किया। अटल इनोवेशन मिशन को किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?
Ans :- 2016

Q. हाल ही में किसे भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans :- ऋतुराज अवस्थी

Q. हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी राजनेता कौन बन गई है?
Ans :- अरुणा मिलर 

Q. हाल ही में भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किसने किया? 
Ans :- नरेंद्र मोदी 

Q. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी नवंबर 2022 में ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग के शीर्ष पांच में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी बन गई है?
Ans :- मनिका बत्रा और ज्ञानशेखरन साथियान 

Q. हाल ही में कौन सा देश भारत के पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है?
Ans :- नीदरलैंड


Q. शिवनारायण चंद्रपॉल को ICC हॉल ऑफ फेम के महान क्रिकेटरों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। शिवनारायण चंद्रपॉल का संबंध किस देश से है?
Ans :- वेस्ट इंडीज

Q. निम्नलिखित में से किस दिन को शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Ans :- 10 नवंबर 

Q. हाल ही में किस दिन को केंद्र सरकार ने विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के लिए भारतीय मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निपटान की अनुमति दी?
Ans :- 9 नवंबर

Q. प्रतिवर्ष नवंबर के दूसरे गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व उपयोगिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व उपयोगिता दिवस 2022 का विषय क्या है?
Ans :- अवर हेल्थ

12 November 2022 Current Affairs In English


Q. Atal Innovation Mission of NITI Aayog launched women centric challenges under the second edition of Atal New India Challenge. In which year Atal Innovation Mission was launched?
Ans :- 2016

Q. Recently who has been appointed as the Chairman of the Law Commission of India?
Ans :- Rituraj Awasthi


Q. Recently who has become the first Indian-American politician to hold the position of lieutenant governor of the US state of Maryland?
Ans :- Aruna Miller

Q. Who recently unveiled the logo, theme and website of India's G-20 Presidency?
Ans :- Narendra Modi

Q. Which of the following pair has become the first Indian mixed doubles pair to break into the top five of the ITTF Table Tennis World Rankings in November 2022?
Ans :- Manika Batra and Gyanshekaran Sathiyan

Q. Which country has recently emerged as the top destination for India's petroleum product exports like petrol and diesel?
Ans :- Netherlands

Q. Shivnarine Chanderpaul has been inducted into the prestigious list of cricketing greats of the ICC Hall of Fame. Shivnarine Chanderpaul belongs to which country?
Ans :- West Indies

Q. Which of the following days is observed as World Science Day for Peace and Development?
Ans :- 10th November


Q. Recently on which day the central government allowed international trade settlement in Indian currency for export promotion schemes under the Foreign Trade Policy?
Ans :- 9 November

Q. Every year the second Thursday of November is celebrated internationally as World Utility Day. What is the theme of World Utility Day 2022?
Ans :- Our health

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 12 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 November 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....