इस पोस्ट में "11 November 2022 One Liner Current affairs | 11 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
11 November 2022 One Liner Current affairs
Q. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह भारत के कौनसे मुख्य न्यायाधीश हैं?
Ans :- 50वें
Q. हाल ही में फिक्की के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans :- सुभ्रकांत पांडा
Q. हाल ही में किसे बेली के. एशफोर्ड मेडल अवार्ड के साथ-साथ 2022 के लिए FASTMH अवार्ड मिला है?
Ans :- डॉ सुभाष बाबू
Q. पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों का कौन सा संस्करण शिलांग, मेघालय में आयोजित किया जाएगा?
Ans :- दूसरा
Q. निम्नलिखित में से कौन वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में ₹14,752 करोड़ की समेकित शुद्ध आय के साथ भारत का सबसे अधिक लाभदायक कॉर्पोरेट बन गया है?
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक
Q. हाल ही में किस भारतीय नौसेना के जहाज ने जापान के योकोसुका में 70वें अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लिया?
Ans :- INS शिवालिक और INS कामोर्टा
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया?
Ans :- मोहम्मद तैय्यब इकराम
Q. पुन : प्रयोज्य प्रक्षेपण यान-प्रौद्योगिकी प्रदर्शक (RLV-TD) का पहला रनवे लैंडिंग प्रयोग (RLV-LEX) ISRO द्वारा किया जाएगा। ISRO के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
Ans :- एस. सोमनाथ
ये भी पढ़ें :-
Q. 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2022 किस देश में आयोजित की जा रही है?
Ans :- दक्षिण कोरिया
Q. प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का विषय क्या है?
Ans :- डायस्पोरा - रिलायबल पार्टनर्स ऑफ इंडियास प्रोग्रेस इन अमृत काल है।
11 November 2022 Current Affairs In English
. Justice DY Chandrachud took oath as the new Chief Justice of India on 9 November 2022. Which Chief Justice of India is he?
Ans :- 50th
Q. Recently who has been named as the next President of FICCI?
Ans :- Subhrakant Panda
Q. Who has recently been called Bailey K. Has the FASTMH Award for 2022 been received along with the Ashford Medal Award?
Ans :- Dr. Subhash Babu
Q. Which edition of Northeast Olympic Games will be held in Shillong, Meghalaya?
Ans :- 2nd
Q. Which of the following has become India's most profitable corporate with a consolidated net income of ₹14,752 crore in the second quarter of FY23?
Ans :- State Bank of India
ये भी पढ़ें :-
Q. Which Indian Navy ship recently participated in the 70th International Fleet Review in Yokosuka, Japan?
Ans :- INS Shivalik and INS Kamorta
Q. Recently who was elected as the new President of International Hockey Federation?
Ans :- Mohammad Tayyab Ikram
Q. The first runway landing experiment (RLV-LEX) of the Reusable Launch Vehicle-Technology Demonstrator (RLV-TD) will be done by ISRO. Who is the present Chairman of ISRO?
Ans :- S. Somnath
Q. In which country is the 15th Asian Airgun Championship 2022 being organized?
Ans :- South Korea
Q. What is the theme of Pravasi Bharatiya Divas 2023?
Ans :- Diaspora - Reliable Partners of India's Progress in Amrit Kaal Hai.
आप डेली करंट अफेयर्स 11 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।