इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
19 January 2023 Current affairs in Hindi
- राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) ने जनवरी 2023 में भारत के पहले राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक, PARAKH को अधिसूचित किया है।
- PARAKH देश में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्डों के लिए छात्र मूल्यांकन हेतु मानदंड, मानक और दिशानिर्देश निर्धारित करने पर काम करेगा।
- PARAKH का पूर्ण रूप परफॉरमेंस अप्रैज़ल, रिव्यु एंड एनालिसिस ऑफ़ नॉलेज फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट है।
- PARAKH को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) – 2020 के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक मानक-सेटिंग निकाय की परिकल्पना की गई है।
- निकाय नए मूल्यांकन पैटर्न और नवीनतम शोध के बारे में स्कूल बोर्डों को सलाह देगा और उनके बीच सहयोग को बढ़ावा देगा।
- हाल ही में पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है।
- वह राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 31 दिसंबर, 2022 को बीएसएफ के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए।
- उन्हें दो साल की अवधि के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में डिप्टी एनएसए के रूप में नियुक्त किया गया है।
- वह बीएसएफ के अलावा सीआरपीएफ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम की सीमाओं के माध्यम से मवेशियों की तस्करी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- बिहार के नालंदा जिले में 'नालंदा महाविहार' के परिसर के भीतर भूनिर्माण गतिविधियों के दौरान, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दो 1200 साल पुराने लघु स्तूपों की खोज की।
- स्तूप एक गोलार्द्ध की संरचना है जो बुद्ध के समाधि स्थल का प्रतीक है। पत्थरों को तराश कर बनाए गए स्तूपों में बुद्ध की आकृतियाँ हैं।
- इस तरह के स्तूप भारत में 7वीं शताब्दी की शुरुआत में मन्नत के प्रसाद के रूप में लोकप्रिय थे।
- पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
- यह फैसला चीन द्वारा मक्की को आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर से रोक हटाने के बाद आया है। पिछले साल चीन ने मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को रोक दिया था।
- जून 2022 में, भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा था।
- भारत और दक्षिण कोरिया के बीच पांचवीं विदेश नीति और सुरक्षा वार्ता 17 जनवरी 2023 को संपन्न हुई।
- यह वार्ता सियोल में आयोजित की गई। दो दिवसीय वार्ता के दौरान दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए।
- इन क्षेत्रों में व्यापार और निवेश, सुरक्षा और रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों से लोगों का आदान-प्रदान शामिल है।
- वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स (टीवी और डिजिटल) हासिल कर लिए है जिसकी प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये है.
- इन मीडिया राइट्स के ऑक्शन ग्लोबल राइट्स के लिए तीन कैटेगरी लीनियर (TV), डिजिटल और संयुक्त (TV और डिजिटल) में आयोजित किये गए थे.
- वीमेंस आईपीएल (WIPL) में अगले पांच वर्षो में पांच टीमों के मिलाकर कुल 134 मैच कराये जायेंगे. इसके तहत पहले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष 22 मैच कराये जायेंगे.
- भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण' के 21वें संस्करण की शुरुआत हो गयी है.
- इसका आयोजन 16 से 20 जनवरी तक किया जायेगा. भारत और फ्रांस के बीच इस नेवल एक्सरसाइज की शुरुआत वर्ष 1993 में की गयी थी.
- वर्ष 2001 में इस नौसेना अभ्यास को 'वरुण' नाम दिया गया था जो भारत-फ्रांस रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की पहचान बन गया है.
- एक्सरसाइज 'गरुड़' (एयर फ़ोर्स), एक्सरसाइज 'शक्ति' (आर्मी) और एक्सरसाइज डेजर्ट नाईट (एयर फ़ोर्स) भारत और फ्रांस के मध्य अन्य डिफेन्स एक्सरसाइज है.
- पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया।
- खेल महाकुंभ के तहत कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे इनडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाता है।
- इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली बनाने की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
- जनवरी 2023 में गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) द्वारा जारी इंडिया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट 2022 के अनुसार, उत्तर प्रदेश मोबाइल गेमर्स के लिए शीर्ष स्थान के रूप में उभरा है, इसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल का स्थान है।
- 2021 की तुलना में 2022 में ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में मोबाइल गेमिंग में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई।
- देश के जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए भारत में प्रतिवर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है।
- यह दिन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाले स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक द्वारा चिह्नित किया गया है।
- भारत में स्टार्टअप समुदाय की सफलताओं का जश्न मनाने के तरीके के रूप में 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की स्थापना की गई थी। पहला राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2022 में मनाया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....