21 January 2023 Current Affairs in Hindi | 21 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "21 January 2023 Current affairs in Hindi | 21 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

21 January 2023 Current affairs in Hindi

21 January 2023 Current affair,21 January 2023 Current affairs in Hindi,21 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान के पराली बोडल गाँव में 'पेंटेड बैट' के रूप में जाना जाने वाला एक 'दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़' देखा गया है?
a) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
b) रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान
c) जिम कोर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 
d) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान 
Ans :- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान

Explanation:-
  • छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के पराली बोडल गांव में ‘पेंटेड बैट‘ के नाम से जाना जाने वाला एक 'दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़' देखा गया है।
  • इस रंगे हुए चमगादड़ का वैज्ञानिक नाम 'केरिवौला पिक्टा' है।
  • इस प्रजाति को विश्व स्तर पर लुप्तप्राय की श्रेणी में रखा गया है।
  • यह प्रजाति आमतौर पर बांग्लादेश, ब्रुनेई, बर्मा, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड और वियतनाम में पाई जाती है।
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अपनी चूना पत्थर की गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है। वे चमगादड़ों के लिए उपयुक्त आवास भी प्रदान करते हैं।
  • देश में चमगादड़ों की करीब 131 प्रजातियां हैं, जिनमें से 31 मध्य भारत में पाई जाती हैं।

Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) डॉ इंदु भूषण
b) डॉ. आरएस शर्मा
c) मुकेश कुमार खेतान
d) प्रवीण शर्मा
Ans :- प्रवीण शर्मा

Explanation:-
  • प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • प्रवीण 2005 बैच के भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स के अधिकारी हैं। उन्हें पांच साल की अवधि के लिए सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन वर्ष 2018 में किया गया था।


Q. हाल ही में मानवता की सेवा के लिए शीर्ष बहरीन नागरिक पुरस्कार 'आईएसए पुरस्कार' किसे दिया गया है?
a) डॉ सुनील मिश्रा 
b) डॉ महाबीर पुन
c) डॉ सन्दुक रूइत
d) डॉ अनुराधा कोइराला 
Ans :- डॉ सन्दुक रूइत

Explanation:-
  • हिमालयन कैटरैक्ट प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक डॉ सन्दुक रुइत ने मानवता की सेवा के लिए आईएसए अवार्ड दिया गया है, जो बहरीन का शीर्ष नागरिक पुरस्कार है।
  • डॉ सन्दुक रुइत आधुनिक नेत्र चिकित्सा को एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के लिए सस्ती और सुलभ बनाया।
  • डॉ सन्दुक रुइत को "दृष्टि के देवता" के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने 1,20,000 लोगों की दृष्टि बचाई है जो इलाज न मिलने पर अंधे हो जाते।
  • डॉ सन्दुक रुइत को भारत सरकार से पद्म श्री पुरस्कार, भूटान के नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट के साथ-साथ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है।


Q. हाल ही में किस ब्रिटिश-भारतीय को 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
a) गोपाल वर्मा 
b) गोपी हिंदुजा
c) मनीष तिवारी 
d) लक्ष्मी निवास मित्तल 
Ans :- मनीष तिवारी

Explanation:-
  • ब्रिटिश-भारतीय उद्यमी मनीष तिवारी को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • वह जातीय अल्पसंख्यक केंद्रित मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक भी है। यह अवार्ड भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी मिल चुका है। 
  • इस अवार्ड के प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी शामिल है। 
  • मनीष तिवारी 'हियर एंड नाउ 365' नामक एजेंसी के भी संस्थापक है। 

Q. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान पर केंद्रित चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए अपना केंद्र स्थापित करने के लिए किस शहर को चुना है?
a) हैदराबाद
b) पुणे
c) जयपुर
d) शिमला
Ans :- हैदराबाद

Explanation:-
  • विश्व आर्थिक मंच ने जनवरी 2023 में हैदराबाद को स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान पर केंद्रित चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए केंद्र स्थापित करने के लिए चुना है ।
  • चौथा औद्योगिक क्रांति केंद्र एक स्वायत्त संगठन होगा जो स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान पर केंद्रित होगा।
  • C4IR तेलंगाना फोरम के चौथे औद्योगिक क्रांति नेटवर्क में शामिल होने वाला 18 वां केंद्र है।
  • इस सहयोग समझौते पर फोरम के प्रबंध निदेशक जेरेमी जर्गेस और सरकार के तेलंगाना लाइफ साइंसेज फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शक्ति नागप्पन ने हस्ताक्षर किए।
  • C4IR तेलंगाना, भारत में एकमात्र ऐसा केंद्र है जो स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान पर विषयगत केंद्रित है।


Q. हाल ही में इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अमेठी में कोरवा ऑर्डनेंस फैक्ट्री में किसके निर्माण प्रक्रिया की शुरूआत की है?
a) एके-100 असाल्ट राइफल
b) एके-200 असाल्ट राइफल
c) एके-203 असॉल्ट राइफल 
d) एके-405 असाल्ट राइफल
Ans :- एके-203 असॉल्ट राइफल

Explanation:-
  • इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अमेठी के कोरवा आयुध निर्माणी में एके-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • भारत को रूस के बाहर AK-200 श्रृंखला की असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू करने वाला पहला देश बना दिया।
  • इसका उपयोग भारतीय सेना द्वारा किया जाएगा और बाद में इसे भारत के अर्धसैनिक बलों को भी दिया जा सकता है।
  • इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड रूस और भारत का संयुक्त उद्यम है। रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की रोसोबोरोनेक्सपोर्ट और कलाश्निकोव कंसर्न सहायक कंपनियां इस उद्यम का हिस्सा हैं।

Q. हाल ही में किस कंपनी ने भारत में गर्ल्स4टेक, एसटीईएम पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है?
a) मास्टरकार्ड 
b) पेटीएम 
c) रिलायंस इंडस्ट्री
d) टाटा मोटर्स    
Ans :- मास्टरकार्ड 

Explanation:-
  • मास्टरकार्ड ने भारत में चलायी जा रही गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) एजुकेशन पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है। 
  • यह प्रोग्राम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और मास्टरकार्ड इंपैक्ट फंड की साझेदारी की एक पहल है। 
  • गर्ल्स4टेक कार्यक्रम भारत के छह राज्यों में विस्तारित है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी।

Q. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश को दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था घोषित किया है?
a) पाकिस्तान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans :- पाकिस्तान

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने पाकिस्तान को दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था घोषित किया है।
  • विश्व बैंक की ग्लोबल इकॉनमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर केवल 1.7% रहेगी। 
  • रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था है। देश को गरीबी से बाहर निकालने के लिए भी पाकिस्तान को परेशानियों का सामना करना होगा।


Q. हाल ही में अरुणा मिलर संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य की  लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ लेने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ बन गई हैं?
a) अलास्का
b) मैरीलैंड 
c) बोस्टन
d) कैलीफोर्निया 
Ans :- मैरीलैंड 

Explanation:-
  • अरुणा मिलर 19 जनवरी 2023 को मैरीलैंड, यूएसए राज्य में लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ लेने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ बन गई हैं।
  • वह मैरीलैंड हाउस की पूर्व प्रतिनिधि हैं और मैरीलैंड राज्य की 10 वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 21 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....