5 June 2023 Current Affairs in Hindi | 05 जून 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "05 June 2023 Current affairs in Hindi | 05 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

05 June 2023 Current affairs in Hindi

5 June 2023 Current affairs,05 June 2023 Current affairs in Hindi,05 June 2023 Current affairs mcq,05 जून 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
a) सोमा मंडल
b) अमरेंदु प्रकाश
c) पी. के. सिंह
d) सरस्वती प्रसाद
Ans :- अमरेंदु प्रकाश

  • अमरेंदु प्रकाश ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है। यह इस्पात मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की स्थापना :- 1954
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का मुख्यालय :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा गोबरधन के लिए एक एकीकृत पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया गया हैं?
a) अमित शाह
b) पियूष गोयल
c) नितिन गडकरी
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
Ans :- गजेंद्र सिंह शेखावत

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा गोबरधन के लिए एक एकीकृत पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया गया। 
  • यह पोर्टल पैन इंडिया स्तर पर बायोगैस / CBG क्षेत्र में निवेश और भागीदारी का आकलन करने के लिए वन स्टॉप रिपॉजिटरी के रूप में कार्य करेगा।
  • यदि कोई भी सरकारी, सहकारी या निजी संस्था भारत में बायोगैस/ CBG/बायो CNG संयंत्र स्थापित करने का इरादा रखती है, इस एकीकृत पंजीकरण पोर्टा में नामांकन करके एक पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकती है।


Q. हाल ही में यूजीसी (मानित विश्वविद्यालय संस्थान) विनियम, 2023 किसके द्वारा जारी किया हैं?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) नरेन्द्र मोदी
c) द्रौपदी मुर्मू
d) राजनाथ सिंह
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यूजीसी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) विनियम, 2023 जारी किया।
  • यूजीसी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज) विनियम, 2023, एक उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कई और गुणवत्ता-केंद्रित डीम्ड विश्वविद्यालयों के निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा।


Q. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जनार्दन प्रसाद
b) विजय प्रकाश
c) डॉ. एस राजू 
d) डॉ. एस के शंकर
Ans :- जनार्दन प्रसाद

  • जनार्दन प्रसाद को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  • जनार्दन प्रसाद ने अप्रैल 2022 से पद संभाल रहे डॉ. एस राजू का स्थान लिया हैं।
  • जनार्दन प्रसाद ने पटना विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में एमएससी किया और 1988 में जीएसआई, गांधीनगर में भूविज्ञानी के रूप में शामिल हुए।
  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की स्थापना :- 1851
  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) का मुख्यालय :- कोलकाता

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) कैलाश चौधरी
c) ओम बिड़ला
d) डॉ. मनसुख मंडाविया
Ans :- डॉ. मनसुख मंडाविया

  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा किया गया।
  • एफएसएस अधिनियम 2006 और खाद्य सुरक्षा और मानक नियम, 2011 द्वारा अनिवार्य किया गया है, एफएसएसएआई खाद्य व्यवसाय संचालकों, कर्मचारियों, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और नामित अधिकारियों सहित खाद्य व्यवसायों में शामिल व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है।


Q. हाल ही में भारत के एसो एल्बेन ने फिनाले बहनेन-टूर्नी 2023 साइकिलिंग में कीरिन में कौनसा पदक जीता हैं?
a) स्वर्ण
b) रजत
c) कांस्य
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कांस्य

  • भारतीय साइकिलिस्ट एसो एल्बेन ने जर्मनी के डुडेनहोफेन में यूसीआई क्लास 1 इवेंट-फिनाले बहनेन-टूर्ने 2023 साइकिलिंग प्रतियोगिता में एलीट मेन्स कीरिन इवेंट में कांस्य पदक जीता।
  • वह विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता जर्मनी के मार्क जुर्स्की और फ्रांस के सेबास्टियन विगियर से पीछे रहे।
  • वर्ष 2022 में एसो एल्बेन यूसीआई चैंपियंस लीग में भाग लेने वाले भारत के पहले साइकिल चालक थे।


Q. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) सेलेस्टे साउलो
b) प्रो गेरहार्ड एड्रियन
c) एडगर रिंकेविक्स
d) डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस
Ans :- डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस

  • संयुक्त अरब अमीरात के मौसम विज्ञानी डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस को विश्व मौसम विज्ञान संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस को चार साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है। जो कि जर्मन मौसम विज्ञान सेवा के प्रोफेसर गेरहार्ड एड्रियन का स्थान लेंगे।
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की स्थापना :- 1950 
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय :- जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Q. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) स्वाति रंगास्वामी
b) सेलेस्ते साउलो 
c) सौम्या स्वामीनाथन
d) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
Ans :- सेलेस्ते साउलो 

  • संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने अर्जेंटीना की मौसम विज्ञानी सेलेस्ते साउलो को अपना महासचिव नियुक्त किया है और वह इस पद पर नियुक्त होने वालीं पहली महिला हैं।
  • साउलो 2014 से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा की निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।


Q. हाल ही में PM SVANidhi मोबाइल एप किसके द्वारा लांच किया गया?
a) अर्जुन मुंडा
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) निर्मला सीतारमण
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans :- हरदीप सिंह पुरी

  • 1 जून 2023 को, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत अपनी ऋण आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप "PMSVANidhi" लॉन्च किया।
  • ऐप को योजना के 3 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसे 1 जून 2020 को लॉन्च किया गया था।
  • यह क्षेत्र एजेंटों के माध्यम से लाभार्थियों के ऋण आवेदनों को संसाधित करने के लिए ऋण देने वाले संस्थानों बैंकों / गैर-बैंक वित्तीय कंपनी/माइक्रोफाइनेंस संस्थानों की सुविधा के लिए एक एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करेगा।

Q. प्रति वर्ष विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 2 जून
b) 3 जून
c) 4 जून
d) 5 जून
Ans :- 3 जून

  • प्रति वर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व साइकिल दिवस कि शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2018 में की गई।
  • विश्व साइकिल दिवस का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताना है।
  • विश्व साइकिल दिवस 2023 की थीम :- "सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी"।

FAQs
Q. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) क्या हैं?
Ans :- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो वायुमंडलीय विज्ञान, जलवायु विज्ञान, जल विज्ञान और भूभौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करता है।


आप डेली करंट अफेयर्स 05 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 June  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....