इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
03 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
- केंद्र सरकार ने अश्वनी कुमार को यूको बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। अश्वनी कुमार, सोमा शंकर प्रसाद का स्थान लेंगे।
- अश्वनी कुमार वर्तमान में इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं और इससे पहले, उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया।
- अश्वनी पंजाब नैशनल बैंक के चीफ जनरल मैनेजर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
- यूको बैंक की स्थापना :- 1943
- यूको बैंक के संस्थापक :- जीडी बिड़ला
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के एक क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना को मंजूरी दी।
- यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की मंजूरी भारत को विकासशील देशों और त्रिकोणीय सहयोग को बढावा देने के लिए डाक क्षेत्र के विभिन्न संगठनों में सक्रिय निभाने में सक्षम बनाएगी।
- यह पहल भारत के राजनयिक पदचिह्न का विस्तार करने और अन्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी। यह वैश्विक डाक मंचों पर भारत की उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा।
- तीसरी भारत-वियतनाम समुद्री सुरक्षा वार्ता 31 मई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित की गई।
- वार्ता के दौरान, भारत और वियतनाम ने समावेशी विकास के अनुकूल सुरक्षित समुद्री वातावरण को बनाए रखने के तरीकों के बारे में चर्चा की। समुद्री सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय तंत्र को मजबूत करने के तरीकों की भी समीक्षा की।
- दूसरी भारत-वियतनाम समुद्री सुरक्षा वार्ता का आयोजन :- अप्रैल 2021 (वर्चुअल माध्यम)
- पहली भारत-वियतनाम समुद्री सुरक्षा वार्ता का आयोजन :- मार्च 2019 (हनोई)
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के लिए अत्याधुनिक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर ई-लर्निंग ऐप- खाद्य सुरक्षा और प्रमाणन (FoSTaC) का भी शुभारंभ किया गया।
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है।
- आईआईटी अक्टूबर 2023 में तंजानिया में 50 स्नातक छात्रों और 20 मास्टर छात्रों के बैच के साथ अपना पहला विदेशी परिसर खोलने की घोषणा की हैं।
- आईआईटी मद्रास के तहत जंजीबार में नया आईआईटी परिसर स्थापित किया जाएगा।
- जंजीबार आईआईटी के तीन परिसरों में से एक होगा जो भारत के बाहर स्थित होगा। अन्य परिसर अबू धाबी और कुआलालंपुर में स्थापित किए जाएंगे।
- पहले साल में संस्थान डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स ऑफर करेगा।
- आईआईटी अपने रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं। तंजानिया में आईआईटी परिसर अफ्रीकी महाद्वीप में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा।
- भारतीय रेलवे के 'उत्तर रेलवे' जोन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने डीज़ल इंजनों के नाम शहीदों के नाम पर रखे है। रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के माध्यम से वीडियो व तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
- उनमे से एक इंजन पर 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का नाम लिखा गया है।
- भारत की एथलीट ज्योति याराजी ने नीदरलैंड के टिलबर्ग में टी-मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- कैटेगरी E विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फाइनल में 13.20 सेकेंड के साथ जीत हासिल की।
- ज्योति ने 13.08 सेकेंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। इसी के साथ ज्योति ने दो दिन के अंतराल में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
- भारत-यूरोपीय संघ संपर्क सम्मेलन का आयोजन 1 और 2 जून को विदेश मंत्रालय, भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल और एशियाई संगम द्वारा किया गया।
- दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल, भूटान तथा बंगलादेश जैसे पडोसी देशों में संपर्क के विस्तार के लिए निवेश को बढ़ावा देना है।
- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप का ख़िताब जीता है।
- भारत की ओर से अंगद बीर सिंह और अरिजीत हुंदल सिंह ने एक-एक गोल किया जबकि पाकिस्तान की ओर से बशारत अली ने एक गोल किया।
- भारत ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था। पाकिस्तान तीन खिताब के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है।
- फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 'रियल मैड्रिड' लगातार दूसरी बार विश्व का सबसे मूल्यवान फुटबॉल क्लब बना हैं।
- रियल मैड्रिड, 6.07 बिलियन अमरीकी डालर के मूल्य के साथ लगातार दूसरे वर्ष सूची में सबसे ऊपर है।
- सूची में दूसरे स्थान पर 6 बिलियन अमरीकी डालर के मूल्य के साथ इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....