इस पोस्ट में "19 July 2023 Current affairs in Hindi | 19 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
19 July 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पोर्टब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया गया।
- वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अंडमान-निकोबार क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 40 हजार 8 सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है। यहां से हर साल लगभग 50 हजार यात्री यात्रा कर सकेंगे।
- एयरपोर्ट टर्मिनल का वास्तु डिजायन शंख के आकार का है जो समुद्र और स्थल दोनों को दर्शाता है। नये भवन में प्राकृतिक प्रकाश की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
Q. हाल ही में किसने जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के दौरान “भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता” शुरू करने की घोषणा की हैं?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) अनुराग ठाकुर
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- निर्मला सीतारमण
- केन्द्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधीनगर में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के दौरान “भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता” शुरू करने की घोषणा की।
- इस भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।
- यह भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता साझा हितों पर चर्चा करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मामलों की खोज के लिए दोनों देशों के एक मंच के रूप में काम करेगा।
Q. हाल ही में किस आयोग / मंत्रालय द्वारा ‘नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स’ जारी किया गया है?
a) वित्त मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- नीति आयोग
- नीति आयोग ने नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है।
- इसके रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 और 2019-21 के बीच देश में मल्टीडायमेंशनल पावर्टी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 24.85 प्रतिशत से गिरकर 14.96 प्रतिशत हो गई है।
- इसके अनुसार उत्तर प्रदेश में 3.43 करोड़ लोगों के साथ गरीबों की संख्या में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, इसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश का स्थान है।
ये भी पढ़ें :- Latest Govt Jobs देखने के लिए यहाँ Click करें
Q. हाल ही में 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' किसने लॉन्च किया हैं?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- अमित शाह
- सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया हैं।
- मार्च 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने "सहारा-सेबी रिफंड खाते" से 5000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।
- यह 5000 करोड़ रुपये की राशि सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के बकाया के भुगतान के लिए सीआरसीएस को हस्तांतरित की जानी हैं।
Q. हाल ही में 'ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की हैं?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) नरेन्द्र मोदी
d) नितिन गडकरी
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 'ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की हैं।
- इस क्षेत्रीय सम्मेलन में अमित शाह की मौजूदगी में सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के समन्वय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा भारत के अनेक हिस्सों में 2,378 करोड़ रुपये मूल्य के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ भी नष्ट किए गए।
- केद्र सरकार का लक्ष्य देश की आजादी की शताब्दी वर्ष तक भारत के युवाओं को नशे से मुक्त बनाना है।
Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी न करने का फैसला किया है?
a) पर्थ
b) सिडनी
c) विक्टोरिया
d) मेलबर्न
Ans :- विक्टोरिया
- ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी न करने का फैसला किया है।
- विक्टोरिया के प्रीमियर डैन ऐंड्र्यूज़ ने कहा कि उनका राज्य इसके आयोजन में खर्च होने वाले करीब 7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के लिए तैयार नहीं है।
- 12 दिवसीय कॉमनवेल्थ गेम्स (2026) का आयोजन विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना प्रस्तावित था।
Q. हाल ही में किस देश द्वारा दुनिया का पहला मीथेन-संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) अमेरिका
Ans :- चीन
- चीन की एक निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस द्वारा दुनिया का पहला मीथेन-संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है।
- इस मीथेन से चलने वाले रॉकेट को मेथालॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। यह रॉकेट ईंधन के रूप में मीथेन और ऑक्सीडाइज़र के रूप में तरल ऑक्सीजन का उपयोग करता है।
- यह रॉकेट पारंपरिक लॉन्च वाहनों के समान सिद्धांतों पर काम करता है।
- इसके साथ ही चीन ने नेक्स्ट जेनरेशन के लॉन्च व्हीकल्स को अंतरिक्ष में भेजने में अमेरिकी प्रतिद्वंदी स्पेसएक्स को पछाड़ दिया है।
Q. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपना कौनसा स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस मनाया हैं?
a) 90वां
b) 94वां
c) 95वां
d) 97वां
Ans :- 95वां
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई दिल्ली में अपना 95वां स्थापना दिवस मनाया।
- इस स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं ICAR सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर थे।
- केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे। तोमर ने पिछले 94 वर्षों की आईसीएआर की ऐतिहासिक यात्रा और इसकी समग्र उपलब्धियों की सराहना की।
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा AI for India 2.0 कार्यक्रम लॉन्च किया गया हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Ans :- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा AI for India 2.0 नामक एक अभिनव AI प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
- इस निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में आवश्यक कौशल से लैस करना है।
- इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) पर युवाओं को सशक्त बनाने और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- AI for India 2.0 कार्यक्रम स्किल इंडिया और IIT मद्रास और IIM अहमदाबाद की इनक्यूबेटेड कंपनी GUVI के बीच एक संयुक्त पहल है।
- यह सहयोग AI में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौशल विकास और प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता को एक साथ लाता है।
Q. हाल ही में पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
a) अजीत सिंह
b) दिनेश प्रियंता हेराथ
c) सुंदर सिंह गुज्जर
d) चुनलियांग गुओ
Ans :- अजीत सिंह
- भारत के अजीत सिंह ने पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं।
- अजीत सिंह ने फाइनल में 65.41 मीटर तक भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया। एक अन्य भारतीय रिंकू ने 65 दशमलव तीन-आठ के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता।
- भारत के रिंकू ने 65.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 19 July 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 July 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....