18 July 2023 Current Affairs in Hindi | 18 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "18 July 2023 Current affairs in Hindi | 18 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

18 July 2023 Current affairs in Hindi

18 July 2023 Current affairs,18 July 2023 Current affairs in Hindi,18 July 2023 Current affairs mcq,18 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,18 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे और चौथे रनवे का उद्घाटन किया है?
a) अमित शाह
b) अनुराग ठाकुर
c) धर्मेन्द्र प्रधान
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ और चौथे रनवे का उद्घाटन किया।
  • इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जो कि हर दिन 1,500 से अधिक विमानों की आवाजाही को संभालता है।
  • ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ 2.1 किलोमीटर लंबी है और यह यात्रियों द्वारा लैंडिंग के बाद और उड़ानों के टेक-ऑफ से पहले टरमैक पर बिताए जाने वाले समय को कम कर देने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं।
  • इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होगा जहां एक ऊंचा टैक्सीवे होगा और उसके नीचे से सड़कें गुजरेंगी।

Q. हाल ही में किस देश ने इतिहास में पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में पहली महिला बैंक गवर्नर को नियुक्त किया है?
a) कनाडा
b) न्यूजीलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास में पहली बार मिशेल बुलॉक को रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में पहली महिला बैंक गवर्नर  अगले सात वर्षों के लिए नियुक्त किया है।
  • मिशेल बुलॉक, फिलिप लोव का स्थान लेंगी।
  • रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया का केंद्रीय बैंक और बैंकनोट जारी करने वाला प्राधिकरण है। इसकी स्थापना 14 जनवरी 1960 को की गई थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री :- एंथनी अल्बानीज
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी :- कैनबरा


Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्रों में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) फ़्रांस
b) कतर
c) सऊदी अरब
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

  • भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्रों में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • बैंकिंग क्षेत्र में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई के गवर्नर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यह सीमा पार लेनदेन तथा स्थानीय मुद्राओं के उपयोग के लिए है और सभी चालू खाता लेनदेन एवम अनुमत पूंजी खाता लेनदेन को कवर करेगा।

Q. हाल ही में किस देश ने खाद्य पदार्थों की कमी और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आपातकाल की घोषणा की है?
a) केन्या
b) जिम्बावे
c) तंजानिया
d) नाइजीरिया
Ans :- नाइजीरिया

  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने खाद्य पदार्थों की कमी और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की।
  • संयुक्त राष्‍ट्र की जनवरी में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि नाइजीरिया में ढाई करोड लोगों पर इस वर्ष खाद्य असुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है। 
  • नाइजीरिया की एक वेबसाइट के अनुसार देश में जून 2022 तक एक वर्ष में 350 से अधिक किसानों का अपहरण या उनकी हत्‍या कर दी गयी थी।

Q. हाल ही में विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का मेंस टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?
a) रोजर फेडरर
b) नोवाक जोकोविच
c) डेनियल मेदवेदेव
d) कार्लोस अल्काराज़ 
Ans :- कार्लोस अल्काराज़ 

  • स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने इतिहास रचते हुए अपना पहला विंबलडन टाइटल जीत लिया।
  • विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल फाइनल में अल्काराज़ ने दिग्गज नोवाक जोकोविच को कड़े मुकाबले में हरा दिया। 
  • यह कार्लोस अल्काराज़ का दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है तथा साथ ही विंबलडन मेंस का टाइटल जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। अल्काराज़ ने साल 2022 में US ओपन का खिताब जीता था।


Q. हाल ही में किस बैंक ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में IFSC Banking Unit का उद्घाटन किया है?
a) ICICI बैंक
b) HDFC बैंक
c) बैंक ऑफ इंडिया
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans :- बैंक ऑफ इंडिया

  • बैंक ऑफ इंडिया ने गांधीनगर में गिफ्ट सेज क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में अपनी आईएफएससी बैंकिंग इकाई का उद्घाटन किया हैं।
  • बैंक ऑफ इंडिया को गुजरात के गिफ्ट सिटी में इस आईएफएससी बैंकिंग यूनिट से 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार करने की उम्मीद है।

Q. हाल ही में किसने विदेशी धरती पर डेब्यू में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया हैं?
a) श्रीकर भरत
b) पृथ्वी शॉ
c) ईशान किशन
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- यशस्वी जयसवाल

  • यशस्वी जयसवाल ने विदेशी धरती पर डेब्यू में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया हैं।
  • यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 17वें भारतीय और तीसरे नामित सलामी बल्लेबाज बने हैं।
  • यशस्वी जयसवाल 21 साल और 196 दिन की उम्र में पृथ्वी शॉ, अब्बास अली बेग और गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए।

Q. हाल ही में आईआईटी दिल्ली ने किस शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने की घोषणा की है?
a) मस्कट
b) दुबई
c) शारजहाँ
d) अबू धाबी
Ans :- अबू धाबी

  • आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने की घोषणा की है।
  • शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह आईआईटी संस्थान का दूसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर होगा। इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने ज़ांज़ीबार में एक परिसर स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • आईआईटी दिल्ली परिसर अबू धाबी में ऊर्जा और स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने कोर्सेस शुरू करेगा।


Q. हाल ही में भारत ने ब्राजील में आयोजित विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में कुल कितने पदक जीते हैं?
a) 5
b) 7
c) 9
d) 12
Ans :- 9

  • भारत ने ब्राजील के पारा डी मिनस में आयोजित विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुल नौ पदक जीते हैं। इन पदकों में चार रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।
  • भारत ने ये पदक विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में जीते, जो 10 से 12 जुलाई तक ब्राज़ील के शहर पारा डी मिनस में आयोजित किया गया था।
  • विश्व बधिर बैडमिंटन चैंपियनशिप बधिरों के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल समिति द्वारा आयोजित की जाती है। यह हर चार साल में एक बार आयोजित की जाती हैं।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 15 जुलाई
b) 16 जुलाई
c) 17 जुलाई
d) 18 जुलाई
Ans :- 18 जुलाई

  • प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस 18 जुलाई को मनाया जाता हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2009 में दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी कार्यकर्ता नेल्सन मंडेला को सम्मानित करने के लिए 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
  • नेल्सन मंडेला राज्य के पहले अश्वेत प्रमुख थे और दक्षिण अफ्रीका में पूरी तरह से लोकतांत्रिक चुनाव में पहले निर्वाचित राष्ट्रपति थे। 
  • यह दिन दक्षिण अफ्रीका में बहुजातीय लोकतंत्र को हराने के लिए उनके संक्रमणकालीन कदमों को भी उजागर करेगा।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....