इस पोस्ट में "10 August 2023 Current affairs in Hindi | 10 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
10 August 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किसने पुणे में सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय (CRCS) का डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) पीयूष गोयल
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुणे, महाराष्ट्र में केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) कार्यालय का डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया।
- डिजिटल पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पूरी तरह से कागज रहित अनुप्रयोगों को लागू करना, सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम और नियमों का स्वचालित अनुपालन सुनिश्चित करना और डिजिटल संचार सुनिश्चित करना है।
- यह भारत में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देगा और 'सहकार से समृद्धि' के विज़न का समर्थन भी करेगा।
- केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार सहकारी क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर-आधारित संचालन शुरू करेगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 19 नए जिलों और तीन नए संभागों के गठन को मंजूरी दी?
a) उत्तरप्रदेश
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) छतीसगढ़
Ans :- राजस्थान
- राजस्थान मंत्रिमंडल ने राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
- मार्च 2022 में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।
- राजस्थान में अब जिलों की कुल संख्या 33 से बढ़कर 50 हो जायेगी। तथा राज्य में अब कुल संभागों की संख्या भी 10 होगी।
- नए जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने 7 अगस्त को इन नए जिलों का औपचारिक शुभारंभ किया।
- इन नए जिलों के निर्माण से प्रशासन में सुधार होगा और उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें विभिन्न कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।
Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश को डिजिटल पहचान परियोजना के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की?
a) नेपाल
b) म्यांमार
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans :- श्रीलंका
- भारत सरकार ने श्रीलंका की विशिष्ट डिजिटल पहचान परियोजना का समर्थन करने के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
- भारत सरकार का यह कदम श्रीलंका के डिजिटलीकरण कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- विशिष्ट डिजिटल पहचान परियोजना का मुख्य उद्देश्य चेहरे, आईरिस और फिंगरप्रिंट डेटा सहित जीवनी संबंधी और बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र करना है।
- यह परियोजना श्रीलंका के नागरिकों को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल सेवा वितरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
- विशिष्ट डिजिटल पहचान परियोजना मार्च 2022 में श्रीलंका और भारत के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ शुरू की गई थी।
Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित "पुस्तकालय महोत्सव 2023" का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) धर्मेन्द्र प्रधान
d) ओम बिड़ला
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 5 अगस्त को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में "पुस्तकालय महोत्सव 2023" का उद्घाटन किया।
- यह आयोजन पुस्तकालयों के विकास और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और देश में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
- इस पुस्तकालय महोत्सव के दौरान तीन प्रमुख पुस्तकालयों पटना में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, रामपुर में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी और टोंक में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद अरबी-फ़ारसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
Q. हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी को टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) अंकित सिन्हा
b) हरिहर शर्मा
c) वैभव तनेजा
d) कुलदीप ग्रेवाल
Ans :- वैभव तनेजा
- भारतवंशी वैभव तनेजा को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
- वैभव तनेजा, टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे।
- वैभव तनेजा भारत में प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक है।
- इससे पहले वैभव तनेजा सोलरसिटी कॉरपोरेशन और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) में जुड़े हुए थे।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है?
a) 1.02 लाख करोड़
b) 1.39 लाख करोड़
c) 2.20 लाख करोड़
d) 2.50 लाख करोड़
Ans :- 1.39 लाख करोड़
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 6.4 लाख गांवों के लिए लास्ट-मील ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी योजना के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये है।
- वर्तमान में भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1.94 लाख गांवों को जोड़ा गया है।
- यह कनेक्टिविटी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) द्वारा प्रदान की जा रही है जो BSNL की एक शाखा है।
Q. हाल ही में T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाडी कौन बने है?
a) तिलक वर्मा
b) शुभमन गिल
c) ईशान किशन
d) यशस्वी जायसवाल
Ans :- तिलक वर्मा
- भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाडी बन गए है।
- तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में यह उपलब्धि हासिल की। तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली।
- टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है।
- रोहित शर्मा ने 20 वर्ष और 143 दिन की उम्र में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया था।
Q. निम्नलिखित में से 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत देश भर में कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा?
a) 350
b) 400
c) 508
d) 540
Ans :- 508
- रेल मंत्रालय ने 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की है। इसके तहत पूरे भारत देश में 508 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित किया जायेगा।
- पीएम मोदी ने हाल ही में इस योजना की शुरुआत की. इस योजना की कुल लागत 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
- इनमें राजस्थान और यूपी के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, एमपी के 34, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात व तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20 और हरियाणा के 15 स्टेशन शामिल हैं।
Q. हाल ही में किसने बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित महिला टेनिस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में युगल खिताब जीता है?
a) कार्ल किउर सार
b) प्रार्थना थोम्बरे
c) डेनियल ग्लिंका
d) तालिया गिब्सन
Ans :- प्रार्थना थोम्बरे
- प्रार्थना थोम्बरे ने बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित महिला टेनिस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में युगल खिताब जीता है
- भारत की प्रार्थना थोम्बरे और रूसी अनास्तासिया तिखोनोवा ने फाइनल में फ्रांस की एस्टेले कैसिनो और लातविया की डायना मार्सिंकेविका को मामूली अंतर से हराया।
- प्रार्थना का यह साल का दूसरा खिताब है। यह प्रार्थना का कुल 26वां खिताब है।
Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 6 अगस्त
b) 7 अगस्त
c) 8 अगस्त
d) 9 अगस्त
Ans :- 7 अगस्त
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता हैं।
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस देश में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने और भारत के हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देना है।
- पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 07 अगस्त 2015 को चेन्नई में मनाया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 10 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 August 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....