इस पोस्ट में "04 August 2023 Current affairs in Hindi | 04 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
04 August 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित अगली जनरेशन मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI) किसके द्वारा लॉन्च की गई हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) डॉ. जितेंद्र सिंह
d) डॉ. मनसुख मांडविया
Ans :- डॉ. जितेंद्र सिंह
- भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित एमआरआई स्कैनर नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लॉन्च की गई हैं।
- इसे राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के अंतर्गत वोक्सेलग्रिड्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है।
- इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार से एमआरआई स्कैनर खरीदने में होने वाला पूंजी निवेश भी काफी हद तक कम हो जाएगा, जिससे काफी विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।
Q. हाल ही में ओडिशा में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारिस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 'डिवाइन लाइट हाउस' की आधारशिला किसने रखी हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) धर्मेन्द्र प्रधान
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की राजधानी के पास दसाबतिया, तमांडो में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारिस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 'डिवाइन लाइट हाउस' की आधारशिला रखी।
- डिवाइन लाइट हाउस परियोजना और सकारात्मक परिवर्तन पर ध्यान समाज के भीतर समग्र विकास और कल्याण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय न केवल एक संगठन के रूप में बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में एक शक्तिशाली सामाजिक और आध्यात्मिक आंदोलन के रूप में भी खड़ा है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने यूएनएफपीए के सहयोग से 'जस्ट आस्क' नामक एआई-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया हैं?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के सहयोग से 'जस्ट आस्क' नामक एआई-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है।
- इसका प्राथमिक लक्ष्य किशोरों और युवा वयस्कों को लक्षित करते हुए सामाजिक मुद्दों, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और उसके अधिकारों से संबंधित सटीक और आसानी से सुलभ जानकारी प्रदान करना है।
- मध्य प्रदेश के राज्यपाल :- मंगुभाई पटेल
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री :- शिवराज सिंह चौहान
- मध्य प्रदेश की राजधानी :- भोपाल
Q. हाल ही में सैन्य नर्स सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) मेजर जनरल अंजलि शर्मा
b) मेजर जनरल सुनीता कपूर
c) मेजर जनरल अमिता रानी
d) मेजर जनरल सुशीला शाही
Ans :- मेजर जनरल अमिता रानी
- मेजर जनरल अमिता रानी को सैन्य नर्स सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक (DG) के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- मेजर जनरल अमिता रानी, अधिकारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं। यह जिम्मेदारी संभालने से पहले वह ब्रिगेडियर (MNS) के पद पर थीं।
- एक सक्षम प्रशासक के रूप में, मेजर जनरल अमिता रानी ने डीपीएम सीएच (ईसी) कोलकाता, 154 जीएच में प्रिंसिपल मैट्रॉन, एमएच जालंधर, एमएच इलाहाबाद और कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स, बैंगलोर जैसी प्रमुख नियुक्तियों पर काम किया है।
Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ड्रोन ट्रेनिंग के लिए कितने रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन को मंजूरी दी है?
a) 55
b) 63
c) 70
d) 75
Ans :- 63
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ड्रोन ट्रेनिंग और स्किलिंग के लिए 63 रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन को मंजूरी दी है।
- इन ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन ने अब तक पांच हजार 500 से अधिक रिमोट पायलट प्रमाणपत्र प्रमाणित किये हैं।
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भारत में नागरिक उड्डयन को विनियमित करने के लिए भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है।
Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत 25 से 28 सितंबर तक पांचवें विश्व कॉफी सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
a) चेन्नई
b) बेंगलुरु
c) पुणे
d) मुंबई
Ans :- बेंगलुरु
- भारत 25 से 28 सितंबर तक बेंगलुरु में पांचवें विश्व कॉफी सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
- टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को विश्व कॉफी सम्मेलन 2023 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
- विश्व कॉफी सम्मेलन 2023 का मुख्य विषय "चक्रीय अर्थव्यवस्था और पुनर्योजी कृषि के माध्यम से स्थिरता" है।
- विश्व कॉफी सम्मेलन 2023 कार्यक्रम कॉफी बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और आईसीओ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
- विश्व कॉफी सम्मेलन 2023 में 80 से अधिक देशों के निर्माता, निर्यातक, नीति निर्माता और शोधकर्ता भाग लेंगे।
- अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी संगठन की स्थापना :- 1963
- अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी संगठन का मुख्यालय :- लंदन, यूके
Q. हाल ही में लॉन्च "हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) नीरजा चौधरी
b) पंकज चौधरी
c) शैलजा व्यास
d) अनुराग मित्तल
Ans :- नीरजा चौधरी
- अनुभवी पत्रकार नीरजा चौधरी ने "हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड" नामक पुस्तक लॉन्च की हैं।
- "हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड" पुस्तक भारत के प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली पर प्रकाश डालती है और छह ऐतिहासिक निर्णयों की जांच करती है।
Q. हाल ही में किसने 'अमृत बृक्ष आंदोलन' ऐप लॉन्च किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) ओम बिड़ला
c) गुलाब चंद कटारिया
d) हिमंत बिस्वा सरमा
Ans :- हिमंत बिस्वा सरमा
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘अमृत बृक्ष आंदोलन’ ऐप लॉन्च किया हैं।
- असम सरकार ने वनों को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए ‘अमृत बृक्ष्य आंदोलन’ के नाम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
- प्राकृतिक रूप से हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार आसानी से पौधे प्रदान करने के लिए वितरण केंद्र स्थापित करेगी।
- इसके अलावा, व्यक्तियों को ‘अमृत बृक्ष्य आंदोलन’ ऐप या पोर्टल में रजिस्टर करने और अपने आपको पौधे लगाने की भू-टैग्ड तस्वीरें अपलोड करने पर, उनके बैंक खाते में 100 रुपये का इनाम प्रदान किया जाएगा।
- असम की राजधानी - दिसपुर
- असम के मुख्यमंत्री - हिमंत बिस्वा सरमा
- असम के राज्यपाल - गुलाब चंद कटारिया
Q. हाल ही में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) वाइस एडमिरल सतीश अय्यर
b) वाइस एडमिरल विजय शर्मा
c) वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर
d) वाइस एडमिरल एस. श्रीवास्तव
Ans :- वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर
- वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर को पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर जनवरी, 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे।
- वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर के पास रक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर डिग्री है। पनडुब्बी रोधी युद्ध विशेषज्ञ, वाइस एडमिरल ने अपने 36 वर्षों से अधिक के प्रतिष्ठित करियर के दौरान विभिन्न ऑपरेशनल, स्टाफ और कमांड नियुक्तियों पर काम किया है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता हैं?
a) 1 से 7 जुलाई
b) 1 से 7 अगस्त
c) 5 से 12 अगस्त
d) 10 से 17 अगस्त
Ans :- 1 अगस्त से 7 अगस्त
- विश्व स्तनपान सप्ताह प्रतिवर्ष बच्चों के लिए नियमित स्तनपान कराने को बढ़ावा देने के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता हैं।
- माँ का दूध ही नवजात शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार होता है। इसमें एंटीबॉडीज़ होते हैं जो कई प्रसिद्ध पेडियेट्रिक रोगों को रोकने में मदद करते हैं।
- विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 की थीम “Let’s make breastfeeding and work, work.” है।
आप डेली करंट अफेयर्स 04 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 August 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....