3 August 2023 Current affairs in Hindi | 03 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "03 August 2023 Current affairs in Hindi | 03 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

03 August 2023 Current affairs in Hindi

3 August 2023 Current affairs,3 August 2023 Current affairs in Hindi,3 August 2023 Current affairs mcq,3 अगस्त2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,3 August 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. निम्नलिखित में से किस देश में दक्षिण एशिया में पहला सेंटर फॉर स्पीशीज़ सर्वाइवल स्थापित किया जाएगा?
a) भारत
b) मलेशिया
c) श्रीलंका
d) इंडोनेशिया
Ans :- भारत

  • दक्षिण एशिया में पहला “सेंटर फॉर स्पीशीज़ सर्वाइवल” भारत में स्थापित किया जाएगा।
  • इसे आईयूसीएन प्रजाति अस्तित्व आयोग, भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट (WTI) के सहयोग से दक्षिण एशिया में पहला “सेंटर फॉर स्पीशीज़ सर्वाइवल” स्थापित करेगा।
  • यह दुनिया में “सेंटर फॉर स्पीशीज़ सर्वाइवल” का 10वां और दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा।
  • इस सहयोगात्मक प्रयास का मुख्य उद्देश्य वन्यजीव विशेषज्ञों और विशेषज्ञ समूहों द्वारा संरक्षण प्रयासों को बढ़ाना और भारत की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करना है।

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के मोबाइल ऐप को लांच किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) धर्मेन्द्र प्रधान
d) राजनाथ सिंह
Ans :- धर्मेन्द्र प्रधान

  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के लोगो, स्लोगन और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया।
  • उल्लास (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल बुनियादी साक्षरता को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर या आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति 2023 को मंजूरी दी हैं?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) उत्तर प्रदेश
d) बिहार
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश जल पर्यटन एवं साहसिक खेल नीति 2023 को मंजूरी दे दी है।
  • यह नीति 10 वर्षों के लिए वैध होगी और सभी अंतर्देशीय भूमि आधारित, वायु आधारित और जल मार्ग वाले बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों और विभिन्न उत्तर प्रदेश में राज्य के अधिकार क्षेत्र के भीतर विभिन्न जल निकायों और भूमि पार्सल पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियाँ इसमें लागू होगी।
  • इस नीति के तहत कार्रवाई के लिए नोडल एजेंसी संभागीय स्तर पर साहसिक खेल इकाइयां बनाएगी।

Q. हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजय सिन्हा
b) रामगोपाल वर्मा
c) गणेशन कन्नाबिरन
d) संजय सिंघानिया
Ans :- गणेशन कन्नाबिरन

  • प्रोफेसर गणेशन कन्नाबिरन को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • गणेशन कन्नाबिरन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली में सूचना प्रणाली के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं।
  • गणेशन कन्नाबिरन ने रिसर्च  एंड कंसल्टेंसी के डीन और एनआईटी त्रिची और एनआईटी पुडुचेरी के प्रभारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया हैं।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से संबंधित उद्योग की स्थापना को मंजूरी दी हैं?
a)  झारखंड
b) मध्यप्रदेश
c) बिहार
d) ओडिशा
Ans :-  झारखंड

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से संबंधित उद्योग की स्थापना को मंजूरी दी हैं।
  • इस प्रस्तावित इकाई में 4,000 से अधिक हाइड्रोजन आईसी इंजन/ईंधन अज्ञेयवादी इंजन और 10,000 से अधिक बैटरी सिस्टम की क्षमता होगी।
  • इस प्रस्तावित इकाई की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 310 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
  • झारखंड की राजधानी :- रांची
  • झारखंड के मुख्यमंत्री :- हेमंत सोरेन
  • झारखंड के राज्यपाल :- सी. पी. राधाकृष्ण


Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री कमांड सेंटर' और 'सीएम डैशबोर्ड' का उद्घाटन किया है?
a) उत्तराखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 30 जुलाई 2023 'मुख्यमंत्री कमांड सेंटर' का उद्घाटन किया गया। तथा साथ ही 'सीएम डैशबोर्ड' का भी उद्घाटन किया है।
  • इस कमांड सेंटर और डैशबोर्ड से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन मासिक रैंकिंग और ग्रेड के माध्यम से किया जाएगा।
  • इस कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का उपयोग मासिक रैंकिंग और ग्रेड के माध्यम से पुलिस सेवा, नगर निगम और विकास प्राधिकरणों में कार्यरत अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए भी किया जाएगा।

Q. हाल ही में किस राज्य की जदेरी 'नामकट्टी,' कन्याकुमारी मैटी केला, और चेदिबुट्टा साड़ी को चेन्नई में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ हैं?
a) आंध्रप्रदेश
b) केरल
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
Ans :- तमिलनाडु

  • तमिलनाडु की जदेरी 'नामकट्टी,' कन्याकुमारी मैटी केला, और चेदिबुट्टा साड़ी को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ।
  • तमिलनाडु 58 उत्पादों के साथ जीआई चार्ट में पहले स्थान पर है, जबकि उसके बाद 50 से अधिक उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर और 48 उत्पादों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

Q. हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किसे हराकर 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 का ख़िताब जीता है?
a) स्पेन
b) इंग्लैंड
c) जर्मनी
d) बेल्जियम
Ans :- स्पेन

  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराकर 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 का ख़िताब जीता है।
  • यह टूर्नामेंट स्पेनिश हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।
  • इस मैच के 22वें मिनट में वंदना कटारिया, 48वें मिनट में मोनिका और 58वें मिनट में उदिता ने गोल कर टीम को टूर्नामेंट में अजेय बना दिया।


Q. हाल ही में किस फ़ॉर्मूला वन खिलाड़ी ने बेल्जियम ग्रां प्री का टाइटल ख़िताब लगातार 8वीं बार जीता हैं?
a) सर्जियो पेरेज़
b) चार्ल्स लेक्लेर
c) लुईस हेमिल्टन
d) मैक्स वेरस्टैपेन
Ans :- मैक्स वेरस्टैपेन

  • फ़ॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन ने बेल्जियम ग्रां प्री में लगातार आठवीं जीत दर्ज की है। 
  • यह इस सीजन की उनकी कुल 10वीं जीत भी है. वह अपने साथी सर्जियो पेरेज़ से 22.3 सेकंड आगे रहे।
  • इस रेस में फेरारी ड्राइवर चार्ल्स लेक्लेर तीसरे स्थान पर रहे।

Q. प्रतिवर्ष वर्ल्ड वाइड वेब डे कब मनाया जाता हैं?
a) 1 अगस्त
b) 2 अगस्त
c) 3 अगस्त
d) 4 अगस्त
Ans :- 1 अगस्त

  • वर्ल्ड वाइड वेब डे प्रतिवर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है। 
  • यह दिन वर्ल्ड वाइड वेब (www) और दुनिया पर इसके प्रभाव को मनाने के लिए मनाया जाता है।
  • वर्ल्ड वाइड वेब को सर टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में बनाया था।
  • इसी दिन 1 अगस्त 1991 को टिम बर्नर्स-ली ने alt.hypertext न्यूजग्रुप पर वर्ल्ड वाइड वेब के लिए एक प्रस्ताव पोस्ट किया था।

आप डेली करंट अफेयर्स 03 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 August  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....