इस पोस्ट में "17 August 2023 Current affairs in Hindi | 17 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
17 August 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने वीरता पुरस्कारों को स्वीकृति दी है?
a) 70
b) 76
c) 80
d) 95
Ans :- 76
- राष्ट्रपति ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और सीएपीएफ कर्मियों के लिए नौ मरणोपरांत सहित 76 वीरता पुरस्कारों को स्वीकृति दी है।
- इन वीरता पुरस्कारों में चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), पांच मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, दो बार टू सेना मेडल (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं।
Q. हाल ही में 'ग्राफीन-ऑरोरा प्रोग्राम किस मंत्रालय के सहयोग से लांच किया गया है?
a) गृह मंत्रालय
b) कृषि मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
Ans :- इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने केरल के कोच्चि स्थित माकेर विलेज में आयोजित एक समारोह के दौरान 'ग्राफीन- ऑरोरा कार्यक्रम' का शुभारंभ किया।
- यह प्रोग्राम डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल, इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय और केरल सरकार के सहयोग से लांच किया गया है।
- इस प्रोग्राम के तहत 94.85 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसकी मदद से उभरते ग्राफीन प्रौद्योगिकी और नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा।
Q. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस से पहले कितने पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है?
a) 195
b) 229
c) 289
d) 330
Ans :- 229
- स्वतंत्रता दिवस से पहले 229 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सीआरपीएफ कर्मियों के एक सदस्य को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया।
- इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 82 को और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) 642 अधिकारियों को प्रदान किया गया है।
- सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए दिया जाता है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के लिए एक मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप हेल्पलाइन लॉन्च किया गया हैं?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) कर्नाटक
Ans :- महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के लिए एक मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप हेल्पलाइन लॉन्च की गई है।
- इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।
- इस दौरान चिकित्सा सहायता नियमावली के 5वें संस्करण और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर आधारित पुस्तक 'रोखथोक' का विमोचन किया गया।
Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस ड्रोन को अपने बेड़े में शामिल किया है?
a) ईगल
b) रॉक
c) स्पाईडर
d) हेरॉन मार्क
Ans :- हेरॉन मार्क
- भारतीय वायुसेना द्वारा चार हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को अपने बेड़े में शामिल किया गया हैं।
- इस ड्रोन में मारक क्षमता है और यह एक ही उड़ान में चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर निगरानी कर सकता है।
- हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को उत्तरी सेक्टर में फॉरवर्ड एयर बेस पर तैनात किया गया है। इन ड्रोन के जरिए एक ही जगह से पूरे देश पर नजर रखी जा सकेगी।
- यह हेरॉन मार्क 2, हेरॉन मार्क-1 ड्रोन का उन्नत संस्करण है। यह एक मध्यम ऊंचाई वाला दीर्घकालिक ड्रोन है जिसकी अधिकतम सीमा 3000 किलोमीटर है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना की शुरूआत की गई हैं?
a) हरियाणा
b) उत्तरप्रदेश
c) राजस्थान
d) तमिलनाडु
Ans :- राजस्थान
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना की शुरुआत की।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त में भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।
- 'गैर-एनएफएसए' परिवार जिन्हें महामारी के दौरान वित्तीय सहायता दी गई थी, उन्हें अन्नपूर्णा राशन किट योजना के तहत मुफ्त राशन किट मिलेंगे।
Q. हाल ही में सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली की स्क्रीनिंग के साथ जी20 फिल्म महोत्सव किस स्थान पर शुरू हुआ है?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) जयपुर
d) कोलकाता
Ans :- नई दिल्ली
- सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली की स्क्रीनिंग के साथ जी20 फिल्म महोत्सव 16 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में शुरू हुआ है।
- इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सिनेमा के क्षेत्र में जी20 और आमंत्रित देशों के बीच मौजूद जीवंत साझेदारी को दर्शाना है।
- इस महोत्सव का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और विदेश मंत्रालय का जी20 सचिवालय कर रहे हैं।
- इसका उद्घाटन दिग्गज अभिनेता विक्टर बनर्जी और भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया। यह 2 सितंबर तक जारी रहेगा।
Q. हाल ही में किस खिलाड़ी ने T20I में 20 या उससे कम उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
a) दीपक हुड्डा
b) तिलक वर्मा
c) शुभमन गिल
d) यशस्वी जायसवाल
Ans :- तिलक वर्मा
- भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा T20I में 20 या उससे कम उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
- तिलक वर्मा ने T20I में अब तक 7 छक्के लगाये है।
- इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने भारत के लिए 20 या उससे कम उम्र में 4 छक्के लगाये थे।
Q. प्रतिवर्ष विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 13 अगस्त
b) 14 अगस्त
c) 15 अगस्त
d) 16 अगस्त
Ans :- 13 अगस्त
- अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा अंगदान से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने के लिए प्रतिवर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है।
- विश्व में पहला अंग प्रत्यारोपण वर्ष 1954 में संयुक्त राज्य अमेरिका में डॉक्टर जोसेफ मरे द्वारा सफलतापूर्वक किया गया था।
- विश्व के पहले अंग दाता रोनाल्ड ली हेरिक थे, जिन्होंने अपने भाई को अपनी किडनी दान की थी।
- लिवर, किडनी, अग्न्याशय, फेफड़े, हृदय, आंत, कॉर्निया, हड्डी, ऊतक कुछ ऐसे अंग हैं जिन्हें दान किया जा सकता है।
- विश्व अंग दान दिवस 2023 की थीम :- "स्वयंसेवक बनने की ओर कदम बढ़ाएँ ; कमी को पूरा करने के लिए अधिक अंग दाताओं की आवश्यकता"
आप डेली करंट अफेयर्स 17 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 August 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....